परिचय
2015 के एक सर्वे अनुसार भारत की कुल आबादी में से केवल सिर्फ 11% लोगों को ही पेंशन सुविधा मिल रही हैं। इस आकड़े को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा नागरिकों के हित के लिए एक पेंशन योजना निकाली हैं जिसका नाम अटल पेंशन योजना रखा गया हैं। इस योजना के तहत अनऑर्गनाइज़्ड सेक्टर (unorganised sector) के लोग या श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद रेगुलर और सुरक्षित पेंशन दिया जाएगा। आम नागरिक उनके बुढ़ापे में 1000 रुपये से लेके 5000 रुपये तक का मासिक पेंशन पा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत देश के पीएम के द्वारा 9 मई 2015 को कोलकत्ता में हुई। यह भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट योजना हैं जिसका लाभ कोई भी भारतीय निवासी नागरिक उठा सकता हैं।
अटल पेंशन योजना |
सामाजिक सुरक्षा के हेतु से चलाई जाने वाली अटल पेंशन योजना एक तरह की बचतखाता योजना हैं। बढ़ती उम्र के साथ और रिटायर्ड होने के बाद हर किसी की काम करने की क्षमता कम हो जाती हैं। जिन परिवारों में कमाने वाला सक्षम एक ही व्यक्ति हो उनके लिए फ्यूचर में गुजारा करना या बचत करना कठिन हो जाता हैं। ऐसे स्थिति में मिलने वाला पेंशन राहत का काम करता हैं। जिन नागरिकों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की है वो इस अटल पेंशन योजना के जरिए अपनी ड्यूटी से रिटायर्ड होने के बाद खुदको आर्थिक मदत दे सकते हैं। तो अटल पेंशन योजना क्या हैं? इस योजना के क्या लाभ हैं? अटल पेंशन योजना (APY) के लिए पात्र कौन है? और अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? जैसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
पेंशन की आवश्यकता क्यों है?
पेंशन की आवश्यकता के कई कारण हो सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ काम मिलना कम हो जाता हैं। काम करने की पावर कम होती जाती हैं। एक टाइम ऐसा आता हैं की आपकी कमाई पूरी तरह से रुक जाती हैं। आगे दिए हुए कारण पेंशन की आवश्यकता को बढ़ाते हैं।
पेंशन की आवश्यकता के कुछ मुख्य कारण-
- रिटायर्डर्मेंट के बाद या 60 साल की उम्र मे इंकम आना बंद होना।
- वृद्धा अवस्था में घर में मुख्य कमाने वाले (लड़का, लड़की या अन्य) व्यक्ति का घर से दूर हो जाना।
- आपकी लिविंग कॉस्ट यानि रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए पैसों की जरूरत बढ़ना।
- इंडिपेंडेंट और रिस्पेक्ट्फूल लाइफ जीने के लिए पेंशन की आवश्यकता होती हैं। जिसके लिए अटल पेंशन योजना (APY) आपको मदत कर सकता है।
- बुढ़ापे में अपने जीवन साथी को खो देना और दूसरों पर डिपेंडेंट होना।
अटल पेंशन योजना क्या है | atal pension yojana kya hai
भारत में ज्यादा तर गरीब मजदूर लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, जैसे कि किसी प्राइवेट कॉन्ट्रेक्टर के नीचे काम करना। इस तरह के सेक्टर में रिटायर्डमेंट के बाद उनके वृद्धा अवस्था में पेंशन देने जैसी कोई सुविधा नहीं होती। वो किसी भी पेंशन सिस्टीम का हिस्सा नहीं होते। इन सेक्टर में काम करने वालों को आगे की लाइफ बिना इनकम के जीना एक आवाहन बन जाता हैं।
कामगारों को वृद्ध अवस्था में होने वाले इकोनॉमिकल प्रॉब्लेम्स को सॉल्व करने के लिए भारत सरकार ने एक पहल की हैं। इस पहल में सरकार कामगारों के लिए अटल पेंशन योजना चला रही हैं। यह योजना गरीब और शोषित लोगों के लिए बनाई गई हैं। नैशनल पेंशन सिस्टीम में कामगारों को शामिल करना (यानी सरकारी कर्मचारियों की तरह कामगारों को भी पेंशन के काबिल माना जायेगा), कामगारों को उनके रिटायर्डमेंट के बाद उनकी इच्छा से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना और 60 साल की उम्र से लेके देहांत तक उनको पेंशन सुविधा देना इस योजना का उदेश्य हैं।
अटल पेंशन योजना की घोषणा 2015-2016 के बजट में की गई थी। APY यानी atal pension yojana की शुरुआत 1 जून 2015 से देश भर में हुई। इस योजना में नागरिक जितना योगदान करेंगे और जितने ज्यादा टाइम के लिए करेंगे उसके हिसाब से उनको पेंशन दिया जाएगा। पेंशन की राशि 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये प्रति माह होगा। योजना के तहत आपको 60 साल की आयु के बाद महीने की जितनी राशि पेंशन के तौर पे चाहिए उस हिसाब से आपको हर महीने इन्वेस्ट करना पड़ेगा। इसके बारेमें हमने नीचे आपको एक चार्ट बनाकर दिया है, जिससे आपको अंदाजा लग जायेगा कि किस आयु में कितना पैसा हर महीने इन्वेस्ट करने पर आपको कितना पेंशन मिलेगा।
इस योजना में योगदान की उम्र कम से कम 18 साल तक है। आप 18-40 साल की उम्र से ही अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकते हैं। APY के तहत मिलने वाली पेंशन आपके उम्र के 60 साल पूरे होने के बाद ही आपको हर महीने मिलेगी। बढ़ती उम्र के साथ किसी कारण यदि आपकी मृत्यु हो जाती हैं तो आपके जीवनसाथी या नॉमिनी को आपका पेंशन दिया जाएगा।
अटल पेंशन के क्या लाभ है | atal pension yojana benefits
अटल पेंशन योजना (APY) से कामगारों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे इसकी सूची आगे दी गई हैं।
- APY के तहत सुरक्षित और 60 साल बाद ग्यारेंटिड पेंशन मिलेगा।
- हर महीने नियमित 1000-5000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी, पर यह आपके निवेश पर आधारित है। मान लीजिए यदि आपकी आयु अभी 18 साल है और आप 60 वर्ष के हो जाने तक इस योजना में निवेश करते है तो आपको हर महीने 42₹ भरने होंगे तब जाकर आपको 60 वर्ष के बाद 1000₹ महीने की पेंशन मिलेगी, ऐसे ही आयु के हिसाब से लाभ और निवेश बढ़ेगा।
- इस योजना के तहत दिए जाने वाले पेंशन पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- नौकरी करने वाले लोग, सामान्य नागरिक या फिर गरीब कामगार भी APY में आसानी से शामिल हो सकते हैं।
- आप अपने इच्छानुसार इस योजना में जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। महीने में एकबार, 3 महीने में एकबार या फिर 6 महीने में एकबार भी इसमें निवेश कर सकते है।
- APY मूल रूपसे असंगठित सेक्टर के कामगारों के लिए हैं लेकिन संगठित सेक्टर के कामगारों को भी इस योजना में शामिल होने की मान्यता मिलती है।
- अटल पेंशन योजना जिस सदस्य के नाम पर हैं उसके निधन के बाद उसका पेंशन उसके पती/पत्नी या जो भी नॉमिनी हैं उनको दी जाती है।
- आपके कॉन्ट्रिब्यूशन पीरियड के टाइम अगर आपके पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन पे वास्तविक रिटर्नस में कोई दिक्कत आती हैं तो सरकार आपको उसका फंड देगी। और यदि आपको ज्यादा रिटर्न्स मिलते हैं तो यह भी एक्स्ट्रा बेनीफिट्स नागरिकों को दिए जाएंगे।
- इस योजना में शामिल ग्राहक कान्ट्रब्यूशन और इनवेस्टमेंट रिटर्न्स पर टैक्स बेनीफिट्स के लिए पात्र रहेंगे।
- 2015-16 में शामिल हुए हर पात्र ग्राहकों को बैंक अकाउंट में टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन का 50% या फिर 1000 रुपये सालाना सरकार की और से को-कॉन्ट्रिब्यूशन (एक्स्ट्रा) दिया जाएगा।
अटल पेंशन योजना (APY) के पात्र कौन है?
APY यानि अटल पेंशन योजना के लिए हर नागरिक को शामिल होना और इस योजना का लाभ लेना बहुत ही आसान हैं लेकिन गवर्नमेंट ने इसके लिए कुच सीमाएं भी लगाई हैं। इस योजना का लाभ योग्य और जरूरतमंद लोगों को मिले इस लिए कुछ एलीगीबलिटी क्राइटेरिया गवर्नमेंट ने रखा हैं। अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट कर के अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आगे दि गई पात्रता लिस्ट में आप एलिजीबल हैं की नहीं जान ले।
- अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए ग्राहक भारतीय नागरिक होना जरूरी हैं। वे इस योजना के लिए पूरी तरह पात्र होंगे।
- ग्राहक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल हो।
- योजना में शामिल होने के लिए एक बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं। जिनके पास आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट हैं, वे APY के लिए पात्र हैं।
- ग्राहक के पास एक मोबाईल नंबर होना जरूरी हैं।
- जो लोग कम से कम 20 साल के लिए योजना में निवेश कर सकते हैं या करना चाहते हैं वे पात्र हैं।
सबसे जरूरी हैं की ग्राहक इनकम टैक्स दाता (टैक्सपेयर) ना हो। ऐसे सब कामगार इस योजना ले लिए पात्र माने जाएंगे।
अटल पेंशन योजना के अपात्र कौन है?
अटल पेंशन योजना से जुडने के लिए क्या पात्रता लगती हैं इसके बारें में तो हमने जान लिए अब देखते हैं की कौन से कामगार इस योजना से मिलने वाले सरकार के सह योगदान के लिए अपात्र माने जाएंगे।
अपात्रता - (सह योगदान-co contribution के लिए)
- जो कामगार किसी भी वैधानिक और सामाजिक सुरक्षा योजना मे शामिल हैं और योजना का लाभ उन्हे मिलने वाला हैं वे कामगार या नागरिक इस योजना से मिलने वाले अतिरिक्त लाभों के लिए अपात्र माने जाएंगे।
- जो कर्मचारी इनकम टैक्स (टैक्सपेयर्स) भरते हैं वे कर्मचारी APY में शामिल नहीं हो सकते।
- जो कामगार कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1948 के तहत सुरक्षा योजना के सदस्य हैं।
- इस के साथ ही जो नाविक भविष्य निधि अधिनियम 1966 योजना के सदस्य हैं।
- आप में से कोई कर्मचारी अगर भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952 के तहत किसी योजना में शामिल हैं तो आप अपात्र रहेंगे।
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1961 के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य सरकार से मिलने वाले सह योगदान के लिए पात्र नहीं होंगे।
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1955 के तहत वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए शामिल हुए कामगार अपात्र हैं।
अटल पेंशन योजना के नियम
दोस्तों अटल पेंशन योजना के कुछ नियम आपको जानने जरूरी हैं जिससे आप बिना किसी परेशानी के इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
- सबसे पहला नियम हैं, इस योजना में शामिल होते समय आपकी आयु के 18 साल पूरे हो चुके होने चाहिए।
- 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल (18-40) के बीच योजना में शामिल होके 20 साल के लिए कॉन्ट्रिब्यूशन करना पड़ेगा।
- कैनडिडेट की उम्र 60 साल होने के बाद ही 1000 रुपये/ 2000 रुपये/ 3000 रुपये/ 4000 रुपये/ 5000 रुपये में से कैनडिडेट ने चुना अमाउन्ट उसे हर महीने दिया जाएगा।
- ग्राहक का कॉन्ट्रिब्यूशन हर महीने उसके बैंक अकाउंट से काटा जाएगा।
- इस योजना में किए गए कॉन्ट्रिब्यूशन पूरी तरह से टैक्स फ्री रहेंगे।
अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे है?
भविष्य में अपने लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए अगर आप अटल पेंशन योजना में शामिल होना चाहते हैं और इस योजना में कॉन्ट्रिब्यूशन करना चाहते हैं, तो आपको आगे दिए गए कुछ डॉक्यूमेंट अपने पास रखने जरूरी हैं।
- अटल पेंशन योजना (APY) का कम्प्लीट रेजिस्ट्रैशन फॉर्म।
- आधार कार्ड या मोबाईल नंबर (आधार कार्ड से जुड़ा)।
- पर्सनल बैंक सेविंग अकाउंट और उसके डिटेल्स। बैंक पासबुक।
- ई-मेल आइडी (यदि होगी तो) और पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर वोटिंग कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस/ अड्रेस प्रूफ
नोट - अगर आपके पास किसी बैंक का सेविंग बैंक अकाउंट नहीं हैं ,तो सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट बना ले। आपके पास डाकघर (पोस्ट ऑफिस) का बैंक अकाउंट हैं तो आपको दूसरा अकाउंट निकालने की जरूरत नहीं हैं। अटल पेंशन योजना के लिए पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट भी मान्य कीया जाएगा।
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
APY एक गवर्नमेंट स्कीम होने के कारण किसी भी नैशनलाइज बैंक में या पोस्ट ऑफिस में इस योजना का लाभ कामगारों को दिया जा रहा हैं। आप किसी भी नैशनलाइज बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लेकिन अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? यह सवाल आपके मन में आया ही होगा। तो आइए देखते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
APY की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की जा सकती हैं।
ऑफलाइन प्रोसेस -
- अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से ऐप्लकैशन फॉर्म मिल जाएंगे। आपको यह फॉर्म लेके अपने बैंक में जाना हैं जहां आपका सैविंग बैंक अकाउंट हैं और वह बैंक इस योजना का लाभ दे रही हो।
- आपके बैंक में अटल पेंशन योजना में शामिल होने का पर्याय नहीं हैं, तो पोस्ट ऑफिस या अन्य APY शामिल बैंक में अपना सेविंग बैंक अकाउंट खोल ले।
- वहाँ जाके बैंक के कर्मचारियों को अपना बैंक अकाउंट नंबर देके APY रजिस्ट्रैशन फॉर्म भरें और अपना रजिस्ट्रैशन कर ले।
- इसके बाद आपके बैंक खाते से और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर बैंक कर्मचारी को दे।
- आप किस प्रकार (महीने में एकबार / 3 महीने में एकबार / 6 महीने में एकबार ) कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहे हैं उसके अनुसार आपके बैंक में पैसे जमा हैं की नहीं चेक कर ले।
- बैंक से ऐप्लकैशन फॉर्म भर ले और वहाँ मांगे गए जरूरी डॉक्युमेंट्स को जोड़के बैंक में जमा कर दे।
- फॉर्म जमा होते ही आपको एक स्लिप दी जाएगी। जो प्रमाण होगा कि आपने आवेदन सबमिट किया है।
ऑनलाइन प्रोसेस -
- अटल पेंशन योजना का लाभ देने वाले बैंक में आपका अकाउंट हैं तो सब से पहले उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर आपको जाना हैं।
- आप नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा रहे होंगे तो आपके पास नेट बैंकिंग के लॉगिन डिटेल्स होंगे जिससे आप बैंक की वेबसाईट पर लॉगिन कर सकेंगे।
- बैंक की वेबसाईट पे लॉगिन करने के बाद आपको अटल पेंशन योजना (APY) का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना हैं।
- इस फॉर्म में मांगी गई आपसे जुड़ी सारी जानकारी भरकर आप जिसको नॉमिनी बनाना चाहते ही उसके डिटेल्स भरें। आपको जितना पेंशन चाहिए उतना सिलेक्ट करें।
- बची हुई सारी फॉर्मैलीटीज़ पूरी कर ले और अंत में हस्ताक्षर (signature) करके फॉर्म को सबमिट कर ले। इस तरह आपका अटल पेंशन योजना का आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करें?
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर रहे हैं और आपने अभी तक कितना कॉन्ट्रिब्यूशन किया हैं, आपका बैलन्स कितना हैं, आपका APY का अभी का स्टैटस क्या हैं यह सब जानना हैं तो आगे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- आपको अटल पेंशन योजना का ऑनलाइन स्टेट्स चेक करना हैं तो APY की वेबसाईट पे जाएं।
- वेबसाईट पे जाने के बाद लॉगिन करें।
- आप अपने रिटायर्डमेंट नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगिन करने के बाद 'ट्रांजेक्शन डिटेल्स' ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
आपको PRAN का ऑप्शन दिखेगा अगर आप यह ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपको आपके PRAN डिटेल्स और बैंक अकाउंट डिटेल्स डालने पड़ेंगे अगर नहीं सिलेक्ट करते तो अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ के साथ बैंक अकाउंट नंबर डालना पड़ेगा।
इसके बाद आपको 'ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट' का ऑप्शन सिलेक्ट करना हैं। 'ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट' का ऑप्शन नहीं दिखे तो APY e-PRAN पे क्लिक करें और captcha code डालकर सबमिट करें। आपको आपका स्टैटस दिख जाएगा।
अपने बैंक में जाके जानकारी लेना पेंशन स्टैटस देखने का दुसरा एक तरीका हैं।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर
अटल पेंशन योजना में शामिल ग्राहकों को उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर कितना वास्तविक रिटर्न आएगा यह जानने के लिए एक अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर की सुविधा दी गई हैं। इस कैलकुलेटर से आपको तुरंत रिजल्ट मिलेगा। आपके कॉन्ट्रिब्यूशन का साल, इनवेस्टमेंट अमाउन्ट, पेंशन अमाउन्ट इस सब जानकारी के अकॉर्डिंग आपको कितना रिटर्न मिलेगा, कितना ब्याज मिलेगा यह सब कैलकुलेशन इस अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर से मिल जाएगा।
अटल पेंशन योजना के कैलकुलेटर एक फास्ट और सही जवाब देने वाला वेब डिवाइस हैं। इस कैलकुलेटर का उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता हैं। आपको इस में बस आप की उम्र क्या हैं और आपको महीने का कितना पेंशन चाहिए यह डालना हैं। इस के बाद APY कैलकुलेटर आपको महीने का कितना कॉन्ट्रिब्यूशन करना हैं, कितने साल के लिए करना हैं और आपका टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन कितना होगा यह सब कैलकुलेट करके आपको जानकारी दे देगा।
अटल पेंशन योजना chart | atal pension yojana chart
अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट -
निष्कर्ष
अटल पेंशन योजना वृद्ध लोगो के हित में बनाई गई एक सरकारी योजना है। जिसमें देशभर के सभी लोग निवेश कर सकते हैं। 18 साल के बच्चो से लेकर 40 साल नौजवानों तक APY में केवल 100₹ राशि से निवेश कर सकते है। योजना के फॉरमेट पर यदि नजर डाले तो यह बेहद आसान है, इसमें आपको उम्र के 60 वर्ष हो जाने तक निवेश करना होता है, जिसके बाद 60 वर्ष की आयु होने के बाद आपको इससे हर महीने पेंशन दी जाती है। इसमें 1000₹ से 5000₹ तक का हर माह पेंशन की सुविधा है पर ये आपके निवेश पर आधारित है, यदि आपको 1000₹ हर महीने का पेंशन चाहिए तो महीने का 50 से 100₹ तक निवेश करना होगा, इसके बारेमे हमने पोस्ट में पूरे विस्तार से बताया है।
यदि आप भी अपने बुढ़ापे को किसी के भी सहारे के बिना जीना चाहते है, तो आज ही अटल पेंशन योजना में निवेश करें और अपने भविष्य को चिंतामुक्त बनाए।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल और उनके जवाब
1) अटल पेंशन योजना में कितनी राशि दी जाती है?
अटल पेंशन योजना में 1000 रुपये से 5000 रुपये की राशि दी जाती हैं। APY एक तरह की बचत खाता योजना हैं। इस योजना में आप जितना कॉन्ट्रिब्यूशन करेंगे उतना आपको पेंशन के तौर पे दिया जाएगा। इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि आपके इस योजना के कॉन्ट्रिब्यूशन पर डिपेंड करती हैं। आपको फ्यूचर में यानि आपके 60 साल पूरे होने के बाद महीने का कितना पेंशन चाहिए उसके अकॉर्डिंग अमाउन्ट भरना पड़ेगा जिससे आप महीने के 1000 रुपये / 2000 रुपये / 3000 रुपये / 4000 रुपये / 5000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं। यह इनवेस्टमेंट आपको 20 साल के लिए करनी होगी।
2) अटल पेंशन योजना कौन से बैंक ऑफर करते हैं?
अटल पेंशन योजना सेंट्रल गवर्नमेंट स्कीम हैं, जिसका लाभ पूरे देश भर के कामगार उठा सकते हैं। इस योजना के लाभ आपको किसी भी नैशनलाईज बैंक से मिल सकते हैं, जैसे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि। इसके अलावा डाकघर (पोस्ट ऑफिस ) में भी APY में शामिल होने की सुविधा दी गई हैं। तो हम यह कह सकते हैं की अटल पेंशन योजना बचत बैंक और डाकघर बचत बैंक ऑफर करते हैं।
3) अटल पेंशन योजना के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
आपको बता दे की APY के लिए कुछ आयु सीमा लगाई गई हैं, ताकि इस योजना का लाभ आप बढ़ते उम्र के साथ उठा सके। अटल पेंशन योजना के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच की होनी चाहिए। इसका कारण यह हैं की, आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल कान्ट्रब्यूशन करना पड़ेगा। इस योजना के तहत आपको गारंटिड पेंशन सुविधा दी जाएगी।
4) अटल पेंशन का बैलेंस जानने के लिए क्या करना होगा?
आपको अपना अटल पेंशन योजना का बैलेंस जानना हैं तो आपको सबसे पहले NPS लाइट और APY मोबाईल एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। ऍप डाउनलोड होने के बाद उसमे लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए PRAN नंबर डाले। इसके बाद आपको आपके बैंक और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल पे ओटीपी आएगा। यह ओटीपी डालने होने के बाद तुरंत सबमिट करें। आपको होम पेज दिखे जिसमे ट्रैन्सैक्शन डिटेल्स में आपको आपका बैलन्स दिखेगा। आप अटल पेंशन योजना की ऑफिसियल साइट पर जाके भी यह प्रोसेस करके अपना बैलन्स जान सकते हैं।
5) क्या हम अटल पेंशन योजना ऑनलाइन खोल सकते हैं?
हाँ, आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन खोल सकते हैं। आपको बात दे की नेट बैंकिंग की मदत से या e-NPS वेबसाईट का इस्तमाल करके APY योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।
6) अटल पेंशन योजना का फॉर्म कैसे होता है?
अटल पेंशन योजना का फॉर्म आपको APY की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन या बैंक में ऑफलाइन तरीके से मिल जाएगा। आप ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उसकी प्रिन्ट भी निकाल सकते हैं और सारी डिटेल्स भर के बैंक में जमा करवा सकते हैं। या सीधा जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट हैं उस बैंक में जाके बैंक के कर्मचरियों के द्वारा APY का रेजिस्ट्रैशन कर ले। वही से फॉर्म लेके वहाँ मांगी गई डिटेल्स और डॉक्यूमेंट जोड़के बैंक में जमा कर दे।
7) अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता हैं?
अटल पेंशन योजना (APY) में शामिल होने वाले ग्राहकों को उनके अकॉर्डिंग निवेश करने की सुविधा हैं। आपको इस योजना के तहत भविष्य में जितना अमाउन्ट पेंशन की तौर पे चाहिए होगा उसके अकॉर्डिंग आपको निवेश करना पड़ेगा। आप 1000 रुपये से 5000 रुपये के अमाउन्ट मे से कोई भी एक अमाउन्ट चुन सकते हैं। आप जिस बैंक में इस योजना के लिए कान्ट्रब्यूशन कर रहे हैं या करना चाहते हैं उस बैंक में आपको चार्ट उपलब्ध रहेगा जिसकी मदत से आपको महीने का कितना निवेश करना हैं और आपके कितने पैसे महीने के कटेंगे यह आप जान सकते हैं। इसके अलावा आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल करके आपके कितने पैसे कटेंगे यह जान सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।