मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना - नई स्किल सीखकर पैसे कमाने का जरिया | seekho kamao yojana

परिचय

रोजगार! आज युवाओं के सामने सबसे बढ़ा सवाल हैं। कई बच्चे ऐसे परिवार से आते हैं, जो अपनी फाइनैन्शल कन्डिशन के चलते आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसे में उनको रोजगार मिलना मुश्किल हो जाता हैं। इसी समस्या का समाधान मध्यप्रदेश की स्टेट गवर्नमेंट ने निकाला हैं। जिन युवाओं ने फॉर्मल एजुकेशन यानी कि 10 वी कक्षा तक पूरी की हैं, उनको रजिस्टर इन्डस्ट्रीअल और कमर्शियल प्रतिष्ठानों (Establishments) में on the job training (OJT) की सुविधा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ‘सीखो कमाओ योजना’ निकाली हैं। स्टूडेंट्स को उनकी शैक्षणिक पात्रता (education qualification) के अनुसार अलग अलग सेक्टर के कोर्सस का प्रशिक्षण इस योजना के माध्यम से दिया जाएगा। 


Mukyamantri sikho kamao yojana
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

Seekho kamao yojana के तहत युवाओं को नोकरी के लिए और इकोनॉमिकली स्ट्रांग बनाने के लिए एलीजिबल बनाने के लिए और उनका कौशल्य बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस योजना से युवाओं को अड्वान्स ट्रैनिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और स्वयं - रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

तो आइए जानते हैं, सीखो कमाओ योजना क्या हैं? इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा? योजना के लिए कौन - कौन से फॉर्म भर सकता हैं? सीखो कमाओ योजना में कितने कोर्स हैं? सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करना है? ऐसी योजना से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से जानेंगें, तो बने रहिए पोस्ट के अंत तक। 


सीखो कमाओ योजना क्या है? | (Seekho Kamao Yojana Kya Hai?)

Mmsky क्या है? सबसे पहले ये जान लेते हैं। आज के बढ़ते टेक्नोलॉजी के जमाने मे स्किल्स को बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्स दिया जा रहा हैं। हर दिन एक नया काम्पिटिशन का सामना युवाओं को करना पड़ता हैं। औपचारिक शिक्षा के बाद यानि 10 वी - 12 वी या पदवी तक पढ़ने ने के बाद भी स्किल्स के अभाव से, कुशलता की कमी की वजह से आज के युवाओं को अच्छी कंपनी मे रोजगार नहीं मिलता है। ऐसे में सीखो कमाओ योजना ऐसे ही युवाओं को इन्डस्ट्रीअल और कमर्शियल कम्पनीज में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य के साथ बनाई गई है। यह स्टेट गवर्नमेंट की इंडस्ट्री ऑरिएन्टेड ट्रैनिंग स्कीम हैं। 

सीखो कमाओ इस योजना के तहत चुने गए औपचारिक पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को स्टेट काउन्सील फॉर टेक्निकल एजुकेशन एण्ड वोकैशन ट्रैनिंग (SCVT) ने प्रीस्क्राइब किए कोर्स के तहत मध्यप्रदेश राज्य कौशल्य विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड रेजिस्टर करेगा। और इस योजना में रजिस्टर फाउंडेशन में On - the - job training ( OJT) देगा। युवाओं को ट्रैनिंग के साथ 1 लाख तक का स्टाइपेंड मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। यह ट्रैनिंग 1 साल तक चल सकती हैं। इस योजना के तहत सिलेक्शन प्रोसेस में हर साल 1 लाख युवाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। 

इस योजना में हर कोर्स और कोर्स का टाइम युवाओं के एजुकेशन के हिसाब से डिसाइड रहेगा। उनको मिलने वाला स्टाइपेन्ड भी उनके एजुकेशन क्वालीफीकैशन के अकॉर्डिंग ही डिसाइड किया जाएगा जैसे, जो युवा 12 वी पास हैं उनको 8000 रुपये, ITI पास युवाओं को 8500 रुपये, डिप्लोमा पास युवाओं को 9000 रुपये और पदवीधर छात्राओं को 10000 रुपये तक का स्टाइपेन्ड मिलेगा। इस योजना के तहत ट्रैनिंग देने वाली कम्पनीज का रेजिस्ट्रैशन 7 जून 2023 को शुरू किया गया था। युवाओं के लिए Seekho Kamao Yojana का आवेदन फॉर्म 22 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है।


सीखो कमाओ योजना का लाभ कैसे मिलेगा? | (Seekho Kamao Yojana Ka Labh Kaise Milega?) 


जिन युवाओं को सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाना हैं,  तो छात्राओं को इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा। सबसे पहले इस योजना के लिए पात्रता क्या हैं यह जानना होगा। अगर आप सरकार के Eligibility Criteria में आते हैं, तो योजना के आवेदन के लिए दिए गए सरकारी पोर्टल पे जाके रजिस्ट्रेशन करवा ले। रजिस्ट्रेशन के बाद योजना के आवेदन फॉर्म के लिए अप्लाइ कर इस योजना का लाभ उठाएं। 


सीखो कमाओ योजना के लाभ

  • छात्राओं को इंडस्ट्री ऑरिएन्टेड ट्रैनिंग दी जाएगी। 
  • यह ट्रैनिंग नई प्रोसेस और टेक्नॉलजी के जरिए होगी। 
  • छात्राओं को Madhya Pradesh State Skill Development and Employment Generation Board (MPSSDEGB) के द्वारा स्टेट काउन्सील फॉर वोकैशन ट्रैनिंग (SCVT) का ट्रैनिंग सर्टिफिकेट मिलेगा। 
  • Vocational Training के टाइम 8000 रुपये से 10,000 रुपये का स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। 
  • छात्राओं की रेगुलर Employment पाने की अवसर बढ़ाके देना यह सब लाभ सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मिलेंगे। 


सीखो कमाओ योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है?


सीखो कमाओ एक राज्य स्तरीय सरकारी योजना है जो मध्यप्रदेश ने शुरू की है। यह योजना यहाँके हर उस युवाओं के लिए हैं जो 10 वी / 12 वी / डिप्लोमा या उच्च शिक्षा यानी कि पदवी (graduation) तक की औपचारिक पढ़ाई करके हैं। वे सभी सीखो कमाओ योजना में फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स का आईटीआई (ITI)  होके हैं वे छात्र भी इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आगे दी गई पात्रताओं के अनुसार आप इस योजना के लिए सही माने जाएंगे। 


सीखो कमाओ योजना की कैंडिडेट की पात्रता - 

  • छात्र मध्यप्रदेश के मूल और स्थानिक निवासी होने चाहिएं। 
  • कैंडिडेट की उम्र 18 साल से 28 साल की होनी चाहिएं। 
  • स्टूडेंट्स का एजुकेशन 12वी / आईटीआई या फिर हाई एजुकेशन जैसे कि डिप्लोमा/डिग्री तक हो। 
  • कैंडिडेट का समग्र पोर्टल पे आधार e- KYC किया होना चाहिए। 

प्रतिष्ठान ( Establishment) पात्रता - 

  • इंडस्ट्रियल या कमर्शियल establishment मध्यप्रदेश का होना चाहिए।
  • प्रतिष्ठानों के पास PAN और GST रेजिस्ट्रैशन होना चाहिए। 
  • यह योजना proprietorship, कंपनी, ट्रस्ट, सोसाइटी, HUF और पार्ट्नर्शिप जैसे कटेगोरीस के प्राइवेट एस्टेब्लिश के लिए ऐप्लकबल हैं। 


सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन | (Seekho Kamao Yojana Registration)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन (Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana Panjiyan) करने के लिए आपको सबसे पहले गवर्नमेंट की दी हुई गाइडलाइन को फॉलो करना पड़ेगा। रजिस्ट्रैशन से पहले आपको समग्र आयडी बनानी पड़ेगी। इस प्रोसेस को आगे दि गई जानकारी के अकॉर्डिंग किया जा सकता हैं। 

  • कैंडिडेट (Candidate) रेजिस्ट्रैशन - Online Registration करने से पहले क्या क्या करना आवश्यक हैं और समग्र आइडी कैसे बनाएं?
  • समग्र आइडी में मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी डालना और समग्र पोर्टल पे आधार e- KYC करना जरूरी हैं।
  • समग्र आइडी बनाने के लिए और e- KYC करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाएं। 
  • 24 घंटे में आपका स्टैटस अपडेट होगा। 
  • अपने बैंक खाते को आधार लिंक और डीबीटी करवाएं। 

सीखो कमाओ योजना candidate रेजिस्ट्रैशन प्रोसेस - 


➡️ योजना की ऑफिसियल www.mmsky.gov.in पोर्टल ओपन करें।


➡️ पोर्टल पे दिए अभ्यर्थी आवेदन पे जाएं। वहाँ दिए गए निर्देश को पढ़के चेकबॉक्स पे क्लिक करते हुए ‘आगे बढ़े’ इस बटन पे क्लिक करें। 


➡️ नेक्स्ट पेज रेजिस्ट्रैशन फॉर्म आएगा उसमे अपना समग्र आइडी और captcha code डालके वेरीफाय करें। 


➡️उसके बाद ओटीपी के 2 ऑप्शन आएंगे 

1) SMS के माध्यम से 

2) whatsapp के माध्यम से इस मे से एक ऑप्शन चुनके ‘ OTP भेजे ‘ बटन पे क्लिक करते हुए आगे बढ़े। 


➡️ मोबाईल नंबर पे आया ओटीपी डालके verify and get details पे जाएं। 


➡️ आपको आपकी सारी डिटेल्स दिखगी और आप रेजिस्ट्रैशन के लिए एलिजिबल होंगे। 


➡️ फॉर्म में आपको 2 चेकबॉक्स दिखेंगे। आपने समग्र पोर्टल पे जो मोबाईल नंबर डाला हैं , वही आपका व्हाट्सप्प नंबर हैं तो ही चेकबॉक्स सिलेक्ट करें। 


➡️ ई- मेल आइडी डालके उसके बाद OTP भेजे ऑप्शन पे जाए और अपना ई मेल वेरफाइ कर ले। 


➡️ उसके बाद नीचे दिए घोषणाओं के चेक बॉक सिलेक्ट करके फॉर्म सबमिट कर दे। 


➡️ फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको आइडी पासवर्ड मिलेगा। उससे पोर्टल पे लॉगिन करें । 


➡️ लॉगिन करते ही अभ्यर्थी प्रोफाइल आएगी जिसमे आपको आपके एजुकेशन डिटेल्स डालनी हैं। उसके नीचे आपको जो कोर्स की ट्रैनिंग करनी हैं वो 30 कोर्स सिलेक्ट करने हैं। 


➡️ उसके बाद आपको इससे पहले का अनुभव या ट्रैनिंग सर्टिफिकेट हो तो डाले नहीं तो स्किप करें और बाकी की इनफार्मेशन सेव कर दे। 


➡️ यह सब करने के बाद आपको आपका प्रोफाइल व्यू दिखेगा वो भी सेव कर ले। 


➡️ राइट साइड रिज्यूमे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आप चाहे तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 


प्रतिष्ठान (establishment) रेजिस्ट्रैशन - 


एस्टेब्लिशमेंट के रेजिस्ट्रैशन के लिए लगने वाले इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स लिस्ट - 

  • कॉन्ट्रैक्टर का EPF नंबर 
  • ईस्टैब्लिश्मेन्ट का EPF नंबर (19 एम्प्लॉई होना जरूरी हैं।)
  • GST रेजिस्ट्रैशन नंबर 
  • ऑथराइज़्ड पर्सन का आधार नंबर 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस - 


➡️ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल पे जाएं। 

प्रतिष्ठान (establishment) पंजीयन (रेजिस्ट्रैशन) पे जाके क्लिक करें। 


➡️ Establishment registration का पेज ओपन होगा। उसमे ऑथराइज़्ड पर्सन का नाम और मोबाईल नंबर डालें और send OTP पे क्लिक करें। 


➡️ मोबाईल पे ओटीपी आएगा उसे OTP बॉक्स में डालके मोबाईल नंबर वेरफाइ कर लें। 


➡️ उसके बाद अपना व्हाट्सप्प नंबर और ईमेल आइडी डालके send OTP पे क्लिक करे और ओटीपी की की मदत से ईमेल वेरीफाय कर ले। 


➡️ ईमेल वेरफाइ होने के बाद ऑथर का डेज़िग्नैशन डालके चेकबॉक सिलेक्ट करें और GSTIN नंबर डालें। नीचे दिए captcha code को डालके get details पे जाएं।


➡️ गेट डिटेल्स से आपको आपकी सारी डिजिटल डिटेल्स देखेगी। उस डिटेल्स में आपको पोर्टल के लिए ईस्टैब्लिश्मेन्ट के नाम को सिलेक्ट करना पड़ेगा। जैसे - Legal name / trade name दोनों में से एक ऑप्शन चुनें। 


➡️ एस्टेब्लिश का नाम डाल कर घोषणाओं के चेकबॉक्स को सिलेक्ट करके submit बटन पे क्लिक करें। सबमिट पे क्लिक करते ही आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट का नोटिस आएगा उस पे ok करें। 


➡️ Login पेज ओपन होगा। उसमे रेजिस्ट्रैशन आइडी और पासवर्ड डालके लॉगिन करें। 


➡️ आपको एस्टेब्लिशमेन्ट का प्रोफाइल दिखेगा। अदर डिटेल्स के साथ उसमे आपको EPF नंबर हैं की नहीं यह पुछा जाएगा। अगर हैं , तो yes ऑप्शन को सिलेक्ट करें अदर्वाइज़ no को सिलेक्ट करें। 


➡️ एम्प्लोयी strengths और बाकी पूछी गई डिटेल्स डालके save and next पे क्लिक करें। 


➡️ इसके बाद आपको On job training location details देनी हैं और चेकबॉक्स पे क्लिक करके फॉर्म submit कर दे। 


➡️ इसके बाद वैकन्सी डिटेल्स जैसे सेक्टर , कोर्स, डुरैशन यह सब इनफार्मेशन भर दें। आप 3 वैकन्सी ऐड कर सकते हैं। सभी डिटेल्स भरने के बाद submit कर दें। 


➡️ सबमिट होने के बाद आपको e-sign करने को बोला जाएगा। आपको e-sign करना पड़ेगा। आप सीधा e - signing के पेज पे जाओगे। 


➡️ पहले चेकबॉक्स पे क्लिक करना हैं। 


➡️ CDAC e - sign service का बॉक्स दिखेगा उसमें आधार कार्ड नंबर डाल के आधार ओटीपी ले लेना हैं। इस तरह से आपका e-sign प्रोसेस हो जाएगा और इसके डॉक्युमेंट्स आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 



सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट | (Seekho Kamao Yojana Course List)

सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को 45 से ज्यादा सेक्टर अवैल कराए गए हैं। इन सेक्टर के अकॉर्डिंग छात्राओं को कोर्स सिलेक्शन की सुविधा हैं। आप योजना के पोर्टल पे कोर्स कैसे चेक कर सकते हैं वो हम आपको आगे बताने वाले हैं। 

स्टेप - 

➡️ सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिसियल पोर्टल पे जाएं। होम पेज पे आपको बार दिखेगा। उसपे क्लिक करें। 

➡️ बार पे क्लिक करने पे आपको ‘प्रशिक्षण कोर्सेस’ का ऑप्शन दिखेगा उसपे जाएं। 

➡️ आपको search courses का पेज दिखेगा। उसमे सबसे पहले आपको sector में आपको जिस सेक्टर के कोर्स चाहिए उस सेक्टर को सिलेक्ट करें। 

➡️ इसके बाद courses सिलेक्ट करें और search करें। 

यह सब सिलेक्ट करने के बाद निचे आपको कोर्स से रिलेटेड सभी जानकारी दी जाएगी। जैसे - कोर्स आइडी, कोर्स का नाम, सेक्टर, qualification और ट्रैनिंग डुरैशन। सीखो कमाओ योजना की course list योजना के आधिकारिक पोर्टल (ssdm.mp.gov.in) पे भी उपलब्ध रहेगी।


सीखो कमाओ योजना का फार्म कैसे भरें? | (Seekho Kamao Yojana Ka Form Kaise Bharein?)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana) के आवेदन फॉर्म को कैसे भरना हैं इसकी सारी स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई हैं।

Candidate Application Process -


➡️ सबसे पहले सीखो कमाओ योजना के पोर्टल पे जाके रेजिस्ट्रैशन के टाइम मिले आइडी पासवर्ड से सीखो कमाओ योजना login (seekho kamao Yojana Login) करना हैं। 


➡️ लॉगिन करते ही candidate की प्रोफाइल आएगी उसके राइट साइड पे आपको ‘search vacancies’ ऑप्शन रहेगा उसपे जाना हैं। 


➡️ candidate preferred vacancy search का पेज खुलेगा उस में अपने सिलेक्ट किए कोर्स के अकॉर्डिंग vacancy information आपको दिखेगी उसे व्यू करके पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। इसके साथ आपको उस vacancy के लिए अप्लाइ करना हैं , तो apply पे क्लिक कर सकते हैं।


➡️ अगर आपने रेजिस्ट्रैशन के टाइम कोर्स सिलेक्ट नहीं किए हैं तो आपको candidate preferred vacancy search में कोई डेटा नहीं दिखेगा। 


➡️ तब आपको अपने प्रोफाइल मे जाके कोर्स सिलेक्ट करने पड़ेंगे या फिर vacancy information में दिए गाइडलाइन के advance serch पे क्लिक करें। इससे आपको vacancy डिस्प्ले होगी। 


➡️ लेफ्ट साइड में आपको same vacancy भी सजेस्ट की जाएगी। 


➡️ Vacancy डिटेल्स मे दिए Apply बटन पे क्लिक करने पर आपका आवेदन सबमिट के लिए ok बटन आएगा उसपे क्लिक करते ही आपका आवेदन सक्सेसफुली सबमिट होगा।


अगर आपने चुनी vacancy के लिए आप एजुकेशन के अकॉर्डिंग पात्र नहीं होंगे तो आप अप्लाइ नहीं कर पाएंगे।  


सीखो कमाओ योजना ट्रेनिंग कब होगी? | (Seekho Kamao Yojana Training Kab Hogi?)


मध्यप्रदेश सरकार सीखो कमाओ योजना की अंतर्गत हर साल स्टूडेंट्स सिलेक्ट करके उन्होंने अप्लाइ किए कोर्सेस की ट्रैनिंग प्रोवाइड करती हैं। इस साल भी युवाओं को इस योजना के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस साल हो रहे इलेक्शन के कारण सभी राज्यों में इलेक्शन खत्म होने तक आचार साहिता लगाई गई हैं। इस दौरान कोई भी गवर्नमेंट के ऑफिसियल काम नहीं किए जाते। ऐसे में सीखो कमाओ योजना का रेजिस्ट्रैशन अभी फिलाल बंद किया गया हैं। जैसे ही आचार साहिता खत्म होने के बाद इस योजना से जुड़े नए अपडेटस आएंगे। सरकार के सर्कुलर में जो तारीख दी जाएगी उस तारीख से सभी छात्र इस योजना के लिए आवेदन करे पाएंगे और सीखो कमाओ योजना ट्रैनिंग शुरू हो जाएगी। 


इस साल की योजना के आवेदन करने की लास्ट तारीख 31 मार्च 2024 थी। पिछले साल सीखो कमाओ योजना ट्रेनिंग 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी। जिन छात्राओं के कोर्स का डुरैशन 12 महीने का हैं, उनकी अभी भी ट्रैनिंग शुरू होगी। अभी शुरू हुए इलेक्शन खत्म होने के बाद 2024 के ट्रैनिंग से जुड़े अपडेटस आएंगे। 


निष्कर्ष

सीखो कमाओ योजना एक ऐसी योजना हैं जिसमे युवाओं को Training Centers में उनके नीड़ और इन्टरेस्ट के हिसाब से अलग अलग कोर्सेस की ट्रैनिंग दी जाएगी। इस ट्रैनिंग में छात्राओं उनके एजुकेशन फील्ड के अकॉर्डिंग स्किल प्रोवाइड की जाती हैं। इस योजना के अंतर्गत औपचारीक एजुकेशन कम्प्लीट करणे वाले युवा कंप्युटर, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल , ऐग्रिकल्चर और हास्पिटैलिटी जैसे सेक्टर में ट्रैनिंग ले पाएंगे। यह योजना युवाओं को उनके skill development और Employment के लिए अच्छी अपॉरचुनीटी दे रही हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ युवाओं को ना होते हुए उनको ट्रैनिंग देने वाले establishment को भी होगा। अगर आप भी अपनी स्किल्स डिवेलप करके रोजगार पाना चाहते हैं , तो इस योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 


अक्सर पूछे जानेवाले सवाल (FAQ)

सीखो कमाओ योजना में स्टाइपेन्ड कैसे भूगतान किया जाएगा? | (Seekho Kamao Yojana Me Apna Naam Kaise Check Karein)

आप इस योजना के लिए सिलेक्ट किए जाते हैं , तो आपको आपके ट्रैनिंग डुरैशन तक स्टाइपेन्ड दिया जाएगा । आपके qualification को देखते हुए आपको जितना स्टाइपेन्ड मान्य किया जाएगा उसका 75% आपके बैंक में Direct Benefit Transfer (DBT) किया जाएगा। 

क्या Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana का आवेदन निशुल्क हैं ? 


अगर आप मध्यप्रदेश की सीखो कमाओ योजना के लिए रेजिस्ट्रैशन या आवेदन करना चाहते हैं तो पोर्टल पर registraion निशुल्क हैं। पर आप CSC या MP online से रेजिस्ट्रैशन करते हैं तो आपको मध्यप्रदेश सरकारने निर्धारित सर्विस कोस्ट देनी पड़ेगी। 

सीखो कमाओ योजना में कितने कोर्स है? | (Seekho Kamao Yojana Me Kitne Course Hai)


मध्यप्रदेश में शुरू की गई सीखो कमाओ योजना आज के युवाओं के लिए आगे बढ़ने का अवसर दे रही हैं। छात्राओं को जो कोर्स करना हैं उस कोर्स के लिए अप्लाइ करने के बाद उनका ट्रैनिंग के लिए सिलेक्शन हो जाता हैं , तो वे अपनी ट्रैनिंग पूरी होने तक स्टाइपेन्ड के जरिए कमा भी सकते हैं। आपको बता दे सीखो कमाओ योजना में टोटल 46 सेक्टर और उन सेक्टरस के अकॉर्डिंग टोटल 700-800 कौरसेस की ट्रैनिंग की सुविधा मध्यप्रदेश राज्य सरकार की और से दी जाएगी। इस योजना में कंप्युटर , टेक्निकल , नॉन टेक्निकल स्किल , हास्पिटैलिटी और ऐग्रिकल्चर जैसे कई कौरसेस शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की लिस्ट कैसे देखें? | (Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana Ki List Kaise Dekhen?)

सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सीखो कमाओ योजना Login करना होगा। यह लॉगिन उसी नंबर और पासवर्ड से होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट साइट पर अपलोड करने होंगे। और अपलोड के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और कुछ दिन बाद आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो जाएगा। जैसे ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट होता है ऑफिसियल पोर्टल पर लिस्ट अपलोड होगी जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ