परिचय
Mahtari vandana yojana के नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि यह योजना महिलाओ के लिए हैं। इस योजना को शुरुवात छत्तीसगढ़ राज्य में कई गई। इसे शुरू करने का केवल मकसद था महिलाओ को आत्मसम्मान दिलाना। दरसअल महिलाओं के प्रति जो भेदभाव होता है और उनकी समाज मे जो भेदभाव है उसे दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना को लांच किया गया। इसमें महिलाओ के स्वास्थ, पोषण और सम्मान को ध्यान में रखते हुए, प्रति महीना 1000₹ देने का फैसला किया गया है। यह 1000₹ महिलाओं को साल के पूरे 12 महीने दिए जाएंगे, इसका मतलब 12000₹ हर महिला को मिलेंगे। तो क्या आप भी छत्तीसगढ़ से है, तो यह जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है, तो चलिए आजके इस पोस्ट में विस्तार से जानते है, mahtari vandana yojana (महतारी वंदन योजना) के बारेमें।
महतारी वंदन योजना |
mahtari vandana yojana क्या है?
महतारी वंदन योजना की रूपरेखा क्या है यह तो आपने जान लिया पर इसमें और भी कुछ ऐसे बाते है जो आपको पता होना जरूरी है, ताकि यदि आप इस योजना में आवेदन करते है तो आपका आवेदन सफल हो जाए।
दरसअल mahtari vandana yojana महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। क्योंकि महिलाओं को अपने घर और चूल्हे और परिवार से इतनी फुरसत नही मिल पाती है कि वह अपने आप पर ठीकसे ध्यान दे पाए। यह योजना 1000₹ की मदद से महिलाओं में एक स्वावलंबन की भावना जगाने चाहते है। इस योजना का लाभ हर एक विवाहित महिला ले सकती है, फिर चाहे वह विधवा हो या फिर तलाकशुदा, पर विवाहित होना जरूरी है।
महतारी वंदन योजना के लिए कौन पात्र है?
छत्तीसगढ़ की इस योजना जिसे mahtari vandana yojana नाम दिया गया है, इसका लाभ उठाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि सरकार ने सभी आयु की महिलाओं के लिए अलग अलग योजना बनाई है ऐसे में हर किसी से हर महिला आवेदन नही कर सकती, इसलिए हर एक योजना के अपने एक मापदंड होते है, जिसमें आनेवाले हर एक व्यक्ति उस योजना का लाभ उठा सकता हैं।
- महतारी वंदन योजना के लिए वह महिलाएं पात्र है, जो छत्तीसगढ़ की निवासी है।
- दूसरा जिनकी आयु 23 साल से लेकर 60 साल तक है और वह विवाहित, तलाकशुदा, या विधवा है।
- तीसरा परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
महतारी वंदन योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?
mahtari vandana yojana पुरूषों के लिए और अविवाहित महिलाओ या लड़कियों के लिए नही है।
छत्तीसगढ़ से बाहर की महिलाएं यानी कि अन्य राज्य की महिलाएं इस योजना को अप्लाई नही कर सकती।
महतारी वंदन योजना के लिए क्या दस्तावेज लगते है?
बिना किसी टेंशन के इस योजना का लाभ महिलाओं को मिले इसलिए इसमें कुछ जरूरी दस्तावेज ही मांगे गए है, ताकि किसी खास दस्तावेज के चलते कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहें।
mahtari vandana yojana के ऑफिसियल साइट के अनुसार इस योजना के लिए -
महिला का आधार कार्ड जरूरी है, पर वह पूरी तरह से अपडेट होना चाहिए, यानी कि आधार कार्ड पर महिला का पूरा नाम सही से लिखा हो, उसमें जन्मतिथि कुछ तारीख/माह/साल इसतरह से हो। और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक किया हो, ताकि उसपर आवेदन की प्रक्रिया के लिए ओटीपी जा सके।
इसके साथ साथ महिला के पास खुदका बैंक एकाउंट हो और उसमे आधार कार्ड पर दिया हुआ नंबर लिंक किया हो।
बस इतने दस्तावेज से महिलाएं mahtari vandana yojana को आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने से पहले क्या तैयारी करना जरूरी है
Mahtari vandana yojana को आवेदन करने से पहले कुछ तैयारी कर लेना जरूरी है, ताकि जब भी आप आवेदन करने CSC सेन्टर जाओ तो आपको कुछ भी तकलीफ ना हो। इसलिए नीचे कुछ बाते बताई है, उन्हें सबसे पहले तैयार कर लीजिए -
- यदि महिला का बैंक खाता नही है तो बना ले। वह पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अपना मुफ्त में बैंक खाता खुलवा सकती है।
- यदि आधार कार्ड अपडेट नही हुआ है, या फिर मोबाइल नंबर उसपर लिंक नही है तो कर ले।
- बैंक में भी आधार कार्ड की एक झेरोक्स कॉपी देकर उसे बैंक से लिंक कराना होता है ताकि सरकार द्वारा भेजे जानेवाली राशि सीधा आपके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा हो सके।
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
योजना को ऑनलाइन यानी कि कंप्यूटर पर आवेदन करना पड़ता है, इसका कोई भी फॉर्म आपको कही नही मिलेगा। जो कुछ है आपको ऑनलाइन ही करना है। ऐसे में यह सवाल निर्माण होता है कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो चिंता की कोई बात नही, आपको अपने एरिया के CSC सेन्टर यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर में जाना है, और वहाँपर जाकर केवल यह कहना है कि आपको 'महतारी वंदन योजना' को अप्लाई करना है। वह आपको करके देंगे। या फिर आप आंगनबाड़ी या ग्रामपंचायत में भी जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पर यदि यह फॉर्म आप खुदसे ऑनलाइन भरना चाहते हो तो इसके लिए नीछे दी हुई जानकारी को फॉलो करना है।
स्टेप 1 - महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल साइट पर जाए।
स्टेप 2 - पहले पेज पर आवेदन करने के लिए लिंक दी हुई है, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3 - नया पेज खुलेगा। इसमें जो जानकारी पूछी गई है उसे सही से भर दे।
स्टेप 4 - यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले।
स्टेप 5 - लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसमें नाम, पता सब सही से और आधार कार्ड पर दिए मुताबिक भर दे।
स्टेप 6 - इतना सब करके आगे बढ़ने पर यदि दस्तावेज को अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है तो पूछे गए दस्तावेज अच्छेसे स्कैन करके अपलोड कर दे।
स्टेप 7 - फॉर्म को अभी एकबार रिव्यु कर ले, यदि कुछ गलत हुआ है तो तुरंत उस सेक्शन या पेज पर जाकर उसे ठीक कर दे। और अंत मे रिव्यु करके सबमिट कर दे।
यह सब करने से आपका महतारी वंदन योजना फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
महतारी वंदन योजना कैसे चेक करें?
महतारी वंदन योजना को आवेदन करने के बाद एक लिस्ट सरकार के तरफ से लांच की जाती है। इस लिस्ट में यदि आपका नाम होगा तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो यह कैसे पता करे , जानते है कुछ आसान स्टेप्स से -
स्टेप 1 - सबसे पहले आवेदन की हुई वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2 - पहले ही पेज पर आपको महतारी वंदना योजना लिस्ट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3 - नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें आपकी जानकारी डाले, जैसे कि जिला, शहर, गांव, और पंचायत।
स्टेप 4 - इसके बाद आपको आपके जानकारी के अनुसार लिस्ट दी जाएगी, उसे डाउनलोड कर ले।
यह Mahtari Vandana Yojana list pdf में होगी, इसमें अपना नाम देखे, यदि नाम है तो आपके बैंक खाते में पैसे जमा हो जाएंगे।
निष्कर्ष
Mahtari Vandana Yojana की शुरुवात छत्तीसगढ़ के सरकार ने की थी। महीने का 1000₹ के हिसाब से साल में 12000₹ तक की आर्थिक मदद इसके द्वारा महिलाओं को की जा रही है। इसकी शुरुवात इसी वर्ष 10 जनवरी से हुई थी। इसलिए इसका पहला चरण पूरा हो चुका है, और लगभग मार्च महीने में इसकी पहली लिस्ट जारी की गई थी और अभी कुछ ही दिनों में Mahtari Vandana Yojana First Installment लिस्ट में आये हुए महिलाओ के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल
1) Mahtari Vandana Yojana kab se chalu hoga
यह योजना 10 जनवरी 2024 से ही शुरू हो चुकी है। और इसका पहला चरण भी हो चुका है। अभी जब तक पहले चरण के लाभार्थियों को पैसे ट्रांसफर नही होते तब तक दूसरा चरण शुरू नही होगा।
2) महतारी वंदन का पैसा कब डालेगा?
Mahtari Vandana Yojana के पहले चरण का पैसा इस महीने तक उन महिलाओं के बैंक खाते में जमा हो जाएगा जिनके नाम लिस्ट में आए है।
3) Mahtari vandana yojana online apply link क्या है?
Mahtari vandana yojana को अप्लाई करने के लिए इस लिंक mahtarivandan.cgstate.gov.in विजिट करे।
4) महतारी वंदन योजना नियम क्या है?
इस योजना के कुछ नियम नही है, पर बस यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आवेदन करते वक़्त सारी जानकारी सही से भरें और वही लोग आवेदन कर जो ऊपर बताई हुई पात्रता में आते हो।
0 टिप्पणियाँ
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।