परिचय
नमस्कार दोस्तों ! आज हम फिर से आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी योजना जो आपको आर्थिक सहायता के साथ साथ आपके काम को भी बढ़ावा देगी। हाँ! आपने सही सुना! दरसअल भारत सरकार ने पारंपारिक कारागिर यानी कि जो सदियों से अपने पीढी दर पीढ़ी चल रहे काम को कर रहे है और भारत के शिल्पकारों को और उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज़ को महत्व देते हुए उनको एक होलिस्टिक सपोर्ट देने के लिए एक योजना निकाली हैं। इस योजना का नाम ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ हैं, जो आर्ट एण्ड क्राफ्ट से जुड़े लोगों को 15000 रुपयों के साथ स्किल ट्रैनिंग के दौरान दिन के 500 रुपये का लाभ देगी। यह योजना एक खास दिन यानी कि विश्वकर्मा पूजा दिवस और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके जन्मदिवस 17 सितंबर 2023 के उपवज में बनाया गया है। यही कारण है कि इस योजना को पीएम विश्वकर्मा योजना (pm vishwakarma yojana 2023) ऐसे नाम दिया गया हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? | PM Vishwakarma Yojana kya hai?
दोस्तों भारत अपने कल्चर और आर्ट्स के लिए पूरे दुनियाभर में पॉपुलर हैं। भारत के लाखों करोड़ों विश्वकर्मा समुदाय के लोग जो मेहनत करके अपने हाँतो से और पारंपारिक अवजारो से क्रिएटिव चीजें बनाते हैं, लेकिन उनको सराहना नहीं मिलती। उनके विकास या तरक्की के लिए फ्यूचर स्कोप भी कम हैं। विश्वकर्मा समुदाय के हार्ड वर्क को क्रेडिट, टेक्नॉलजी और मार्केट सपोर्ट देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना' भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम हैं। यह स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एण्ड मीडीअम एंटेरप्रायसेस यानी कि MSME डिपार्ट्मन्ट ने लौंच की हैं। इस योजना को ‘विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' भी कहा जाता हैं। इस योजना का बजेट 13,000 करोड़ के आसपास हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना (Pm vishwakarma yojana) में कारागीरों और शिल्पकारों को उनके बिज़नेस को बढ़ाने और डेवलपमेंट के लिए 3 लाख तक का लोन भी दिया जाएगा। कारागीरों को कोऑपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनैन्स बैंक, रीजेनल रुरल बैंक के साथ साथ कमर्शियल बैंक जैसे बैंक इस स्कीम के अन्डर क्रेडिट दे सकते हैं। इस योजना में कारागीरों और शिल्पकारों को क्वालिटी सर्टिफीकैशन, ब्रांडिंग और ऐड्वर्टाइज़िंग जैसे मार्केट सपोर्ट भी दिया जाएगा। इससे वे मार्केट मे लिंक बढ़ा सकते हैं और अपनी कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का सबसे जरूरी रोल यह होगा की इससे कारागीरों को उनकी पहचान 'विश्वकर्माज़' के रूप मे दी जाएगी। इस योजना को कारागिर योजना या शिल्पकार योजना भी कह सकते हैं।
इसके अलावा 'विश्वकर्मास' की कैपबिलटी को बढ़ाने ने लिए उनके स्किल वेरीफिकेशन, बेसिक स्किलिंग और अड्वान्स स्किलिंग पे काम किया जाएगा। इस योजना के तहत कारागीरों को 15000 रुपये की टूल किट इन्सेनटिव दिया जाएगा। यह बेनीफिट ट्रैनिंग के बाद ही मिलेगा। आपको इस योजना से जुड़े कोई भी डाउट्स क्लीअर करने हैं, तो आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या MSME-DFO या DIC में जाके क्लीयर कर सकते हैं। या फिर डायरेक्ट हेल्पलाइन नंबर पे कान्टैक्ट कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर आपको pm vishwakarma yojana के ऑफिसियल वेबसाईट पे मिल जाएंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का मुख्य उद्देश्य
पीएम विश्वकर्मा योजना को चलाने का मुख्य उद्देश पारंपारिक कारागीरों और शिल्पकारों को 'विश्वकर्माज' के रूप में पहचान देके उनके प्रोडक्टस और सर्विसेस को होलिस्टिक सपोर्ट देना हैं। कारागीरों को पहचान देके इस योजना के जरिए फायदे देना, उनके स्किल्स को बढ़ाने के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइड करना भी इस योजना के उद्देश मै से एक हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना (Pm vishwakarma yojana) के अन्य उद्देश -
- योजना के अंतर्गत कारागीरों को अच्छे और मॉडर्न टूल प्रोवाइड करना।
- प्रोडक्ट की कैपेबिलिटी, प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी को बढ़ाने में मदत करना।
- डिजिटल पेमेंट्स को प्रोत्साहन देना।
- कारागीरों के डिजिटल एम्पावरमेंट को बढ़ावा देना।
- कारागीरों और शिल्पकारों के प्रोडक्टस को और उनके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करना इस योजना का उद्देश हैं।
- इस योजना का लाभ लेने वाले कारागीरों मे से किसी को कोलैटरल फ्री क्रेडिट चाहिएं हो तो उन्हे वो देना।
- कारागीरों को इंटरेस्ट मे छूट देके क्रेडिट की कॉस्ट को कम करना।
- इसके साथ ही मार्केट लिंगकेज प्रोवाइड करना ताकि कारागीरों को उनके ग्रोथ के लिए नए अवसर मिले सके।
- पीएम विश्वकर्मा योजना का सबसे बढ़ा उद्देश रोजगार सृजन यानि इम्प्लॉइमेन्ट जनरेशन हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना (Pm vishwakarma yojana) का गोल हैं, पूरे देश के कारागीरों को इस योजना का बेनीफिट मिले ताकि वो डेवलपमेंट और ग्रोथ कर सके। इस योजना के सक्सेस की बात की जाएं तो इस योजना के अंतर्गत अभी तक 2 करोड़ से भी ज्यादा कारागीरों और शिल्पकारों ने अपना ऐप्लकैशन सबमिट कीया हैं। इस योजना का वेरीफिकेशन प्रोसेस 3 स्टेज मे होता हैं। अभी तक 9 लाख से ज्यादा आवेदकों ने सफलतापूर्वक रजिस्टर किया हैं। और बाकी स्टेज 1, स्टेज 2 और स्टेज 3 में वेरीफाय हो रहे हैं। स्टेज 1 में ग्रामपंचायत से या ULB / zone लेवल से एप्लिकन्ट का वेरीफिकेशन होगा। स्टेज 2 में डिस्ट्रिक्ट इम्प्लिमेन्टेशन कमेटी से और स्टेज 3 में स्क्रीनिंग कमेटी से आवेदक का वेरीफिकेशन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता | Eligibility पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा
विश्वकर्मा योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है? यह सवाल जब हमारे मन मे आता है तो इसका सरल जवाब है यह फॉर्म वह सब लोग भर सकते है जो नीचे दिए हुए क्राइटेरिया में आते है जैसे कि -
ऐसे पारंपरिक कारागिर और शिल्पकार जो हाँतो और टूल से काम करते हैं। स्कीम मे बताये गए 18 से ज्यादा ट्रेडिशनल सेल्फ इम्प्लॉइमेन्ट बैसिस काम करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र हैं।
- पीएम विश्वकर्मा योजना का रेजिस्ट्रैशन करते टाइम एप्लिकन्ट की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एप्लिकन्ट ने 5 साल पहले सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट की किसी भी सेल्फ इम्प्लॉयमेन्ट या बिज़नेस डेवलोपेमेंट स्कीम से लोन ना लिया हो।
- इस स्कीम का लाभ फॅमिली का सिर्फ एक व्यक्ति ले सकता हैं। (फॅमिली - पती, पत्नी और अविवाहित बच्चे)
- परिवार मे से यदि कोई भी मेम्बर गवर्नमेंट कर्मचारी हैं या एप्लिकन्ट खुद गवर्नमेंट इम्प्लॉइ हैं, तो वो इस योजना के लिए वह पात्र नहीं रहेगा।
- ऊपर दिए क्राइटेरिया मे यदि आप फिट बैठते हैं, तो ही आप विश्वकर्मा मोदी योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आपको गवर्नमेंट के इस स्कीम के लिए कौन से ट्रेड एलिजीबल है यह भी जानना जरूरी हैं। एलिजीबल ट्रेड जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एलीजीबल ट्रैड -
- लकड़ी पे आधारित काम (वुड बेस्ड) - कार्पन्टर (सुतार) (बोट बनाने वाले वाले)।
- सोना/चांदी पे आधारित काम - सोनार
- कन्स्ट्रक्शन का काम - मिस्त्री
- लोहा/मेटल बेस्ड/स्टोन पर आधारित काम- लोहार (लॉक, हतोड़ी और टूल बनाने वाले) और मूर्तिकार
- मिट्टी पे आधारित काम - कुम्हार
- लेदर पे आधारित काम - चर्मकार ( जूते बनाने वाले, फूटवेयर बनाने वाले कारागिर )
- इसके अलावा बास्केट, ट्रेडिशनल खिलौने बनाने वाले कारागिर, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और
- बर्तन, तांबा, पीतल और कास्य बनाने वाले कारागिर भी pm vishwakarma yojana का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का लाभ | PM Vishwakarma Yojana Benefits
गरीब कल्याण, विकास और लघु उद्योग के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और वो सभी योजनाएं अभी भी शुरू हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनका उद्देश भी छोटे बिज़नेस और सेल्फ इम्प्लॉइमेन्ट को बढ़ाना हैं। pm vishwakarma यह पीएम योजना भी पारंपारिक कारागीरों को कई बेनीफिट्स देने के उद्देश्यों के साथ 2023 मे बनाई गई थी। पीएम विश्वकर्मा योजना के क्या- क्या लाभ आपको मिलने वाले हैं, इसकी सूची आगे दी गई हैं।
➡️ कारागिरों को सर्टिफिकेट और आइडी कार्ड्स दिए जाएंगे । उनको विश्वकर्माज के रूप मे रेकॉगनेशन मिलेगा। इससे उन्हें एक पहचान मिलेगी।
➡️ इस योजना के तहत 40 घंटे यानि 5 से 7 दिन की एक बेसिक ट्रैनिंग दी जाएगी। यह ट्रैनिंग स्किल वेरीफिकेशन और अपग्रेडेशन के लिए रहेगी।
➡️ अगर आपको अड्वान्स ट्रैनिंग करना हैं, तो आप 15 दिन (120 घंटे) की ट्रैनिंग के लिए भी अप्लाइ कर सकते है।
➡️ आपको ट्रैनिंग के टाइम पे हर दिन 500 रुपये का स्टाइपेन्ड मिलेगा। अगर आप 7 दिन की ट्रैनिंग करते हैं, तो आपको 3500 रुपये और 15 दिन के ट्रेनिंग में 7500 रुपये के आसपास का स्टाइपेन्ड मिलेगा।
➡️ इसके अलावा 15000 रुपये का टूल किट इन्सेनटिव भी दिया जाएगा जो आपके वर्क को और बेहतर बनाने के लिए काम आएगा।
➡️ इस पीएम योजना मे कारागिरों को क्रेडिट सपोर्ट के तौर पे पहिला 18 महीने के रिपेमेंट के साथ 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। और दूसरी बार मे 30 महीने के रिपेमेंट पे 2 लाख का लोन दिया जाएगा।
➡️ आपको 8% तक का ब्याज छूट मिलेगी जो MoMSME के द्वारा भरी जाएगी और आपको 5% के ब्याज पे लोन दिया जाएगा।
➡️ इसके साथ ही क्रेडिट गारंटी फी भी भारत सरकार की और से दी जाएगी।
➡️ इस पीएम योजना के नैशनल कमिटी ऑफ मार्केटिंग (NCM) से आपको अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग, प्रमोशन और मार्केटिंग की सुविधा मिलेगी।
➡️ ई- कॉमर्स लिंगकेज के साथ पब्लिसिटी और मार्केटिंग ऐक्टिविटी सर्विसेज़ भी pm vishwakarma yojana के अंतर्गत दिए जाएंगे।
➡️ आपको डिजिटल ट्रैन्सैक्शन के लिए भी इन्सेनटिव दिया जाएगा जो कि 1 रुपये/ट्रैन्सैक्शन होगा। आप महीने मे ज्यादा से ज्यादा 100 ट्रैन्सैक्शन कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले बेसिक स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको पोर्टल पे जाके registration करना पड़ेगा। उसके लिए आपको मोबाईल और आधार कार्ड को वेरीफाई करें और साथ ही आधार e- KYC भी कर ले। फिर आर्टिज़न रेजिस्ट्रैशन फॉर्म के लिए अप्लाइ करके पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आइडी और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले। उसके बाद आपको स्कीम कम्पोनन्ट के लिए अप्लाइ करना हैं। तो आइए स्टेप वाइज़ देखते पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
Pm vishwakarma yojana registration स्टेप्स
➡️ विश्वकर्मा योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाके होम पेज के मेनू बार पे आपको क्लिक करना हैं।
➡️ उस मेनू बार मे Login ऑप्शन में आपको CSC Login दिखेगा उसमे CSC-View E- Shram data को सिलेक्ट करें।
➡️ Sign in का बॉक्स आएगा उसमे csc user का name और पासवर्ड आपको डालना हैं।
➡️ Sign in करते ही आपको E- Shram में रजीस्टर्ड लोगों के डिटेल्स आपको दिखेंगे।
➡️ आपको अगर artisans registration करना हैं, तो CSC मे दिए दूसरे ऑप्शन यानि csc-register artisans पे क्लिक करें।
➡️ क्लिक होने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालके sign in करना हैं।
➡️ लॉगिन के बाद आपको पूछा जाएगा की आपके परिवार मे कोई गवर्नमेंट एम्प्लोयी हैं क्या? आपने इससे पहले कोई लोन लिया हैं? अगर ऐसा नहीं हैं, तो No ऑप्शन को सिलेक्ट करें। और कन्टिन्यू पे क्लिक करके नेक्स्ट पेज पे जाए।
➡️ इसके बाद आपको आधार नंबर और मोबाईल नंबर डालके ओटीपी वेरीफिकेशन कर के biometrics से आधार authentication कर ले।
➡️ अब आपको रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ढूंढना हैं। आपको फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, कान्टैक्ट डिटेल्स, फॅमिली डिटेल्स, आधार अड्रेस ,ट्रैड डिटेल्स, सैविंग बैंक डिटेल्स डालनी हैं। आपको क्रेडिट सपोर्ट चाहिए होगा तो yes पे क्लिक करें।
➡️ उसके बाद आपको कितना क्रेडिट (ज्यादा से ज्यादा 1 लाख) चाहिए उतना आपको डालना हैं और लॉन के लिए बैंक का सिलेक्शन करें।
➡️ आप डिजिटली ऐक्टिव होंगे तो yes ऑप्शन सिलेक्ट करके UPI ID और उससे लिंक मोबाईल नंबर डालें।
➡️ अपने सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको फॉर्म में दी हुई सभी सुविधाएं सिलेक्ट करनी हैं जैसे स्किल ट्रैनिंग, टूल किट और मार्केटिंग सपोर्ट।
➡️ अभी आपको वहाँ दी हुई टर्म एण्ड कन्डिशन और डेक्लरैशन को एक्सेप्ट करना हैं और फॉर्म को सबमिट कर देना हैं। आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको यूनीक रेजिस्ट्रैशन नंबर मिलेगा।
➡️ रेजिस्ट्रैशन नंबर और पासवर्ड मिलने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना हैं। फॉर्म मे जानकारी भरके डॉक्युमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दे।
इस तरह से आप पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) को लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जब आप आवेदन करने जाएंगे तब आपको नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स अपने साथ रखना बेहद जरूरी हैं। इन डॉक्युमेंट्स के बिना आप इस योजना का फॉर्म नहीं भर पाएंगे और पात्र होने के बाद भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
Pm vishwakarma yojana के लिए लगने वाले जरूरी documents -
- आधार कार्ड (अपडेटेड)
- मोबाईल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
- बँक डिटेल्स, बैंक पासबुक
- रैशन कार्ड (पूरे परिवार के विवरण के साथ)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (कलर)
- कास्ट सर्टिफिकेट
- इंकम सर्टिफिकेट
- ट्रैड सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड (जरूरी नहीं हैं)
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?
➡️ पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के बाद अगर आपको आपके आवेदन की स्थिति चेक करनी हैं तो आपको ऑफिसियल पोर्टल पे जाके वहाँ दिए गए login ऑप्शन पे क्लिक करना हैं और applicant / beneficiary login पे जाना हैं।
➡️ आपको मोबाईल नंबर और captcha code डालके login करना हैं। लॉगिन होते ही आपको status check by registration number का ऑप्शन आएगा। उसपे जाना हैं।
➡️ नए पेज पे आपको रेजिस्ट्रैशन नंबर डालके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करना हैं। इसके बाद आपको योजना के आवेदन की स्थिति पता चलेगी।
➡️ आप आधार कार्ड से भी आवेदन स्थिती को चेक कर सकते हैं। आपको बस लॉगिन कर बाद status check by registration number की जगह status check by Aadhaar card number पे क्लिक करना हैं।
➡️ नेक्स्ट पेज पे अपना आधार कार्ड नंबर पुछा जाएगा। आपको वह नंबर डालके सबमिट कर देना हैं।
इस प्रकार आप रेजिस्ट्रैशन नंबर और आधार कार्ड नंबर से अपने pm vishwakarma yojana के आवेदन स्थिति को चेक कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण
कई बार ऐसे होता हैं की किसी योजना के लिए भरे फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं या फिर एक्सेप्ट नहीं होते। वैसे ही पीएम विश्वकर्मा योजना के फॉर्म रिजेक्ट होने के आगे दिए कारण वजह बन सकते हैं।
- योजना का रेजिस्ट्रैशन करते टाइम आपकी आयु 18 साल से कम होगी या फिर 50 साल से ज्यादा है तो यह पात्रता से बाहर हैं।
- परिवार मे एक से ज्यादा लोगों ने पीएम योजना के लिए अप्लाई किया हैं।
- बीते समय में सरकार के किसी दूसरे स्कीम से यदि लोन लिया हैं, और अभी तक पूरा नही हुआ हैं।
- आप पारंपरिक कारागिर या शिल्पकार नहीं हैं।
- आप या आपके फॅमिली मेम्बर्स में से कोई गवर्नमेंट इम्प्लॉइ हैं।
- आपने डॉक्युमेंट्स सही से अपलोड नहीं किए।
- फॉर्म में भरी जानकारी यदि गलत भरी हैं।
- यदि आपका कोई भी लघु उद्योग नहीं हैं।
- आप सरकार ने दिए 18 विश्वकर्मा कैटेगीरी में नहीं आते हैं।
- आप सरकार के एलिजीबिलिटी क्राइटेरिया में नहीं बैठते।
पीएम विश्वकर्मा योजना 18 कैटेगरी लिस्ट
pm vishwakarma yojana के अंतर्गत सरकार ने 18 केटेगरी के कारगीरों और शिल्पकारों को लाभ दिया जा रहा हैं । जैसे
- लोहार (लोहे से चीजें बनाने वाले लोग)
- सुनार (सोना और सोने से चीजें बनाने वाले )
- मोची (जूते फूटवेयर बनाने वाले कारागिर)
- कुम्हार (मट्टी से चीजें बनाने वाले कारागिर)
- हतोड़ा और टूल किट बनाने वाले।
- मूर्तिकार (पत्थर तोड़के मूर्ति बनाने वाले)
- झाड़ू और खिलौने बनाने वाले।
- चटाई, टोकरी, ताला, नाव निर्माता
- नाई, धोबी,दर्जी,मछली पकड़ने वाले,जाल और माला निर्माता।
- मिस्त्री, कवच निर्माता और कॉयर बुनकर।
निष्कर्ष
विश्वकर्मा योजना के कारण कई ऐसे छोटे बिज़नेस का फायदा हुआ है जो कला से जुड़े काम करते है। पारंपरिक कला को आगे बढ़ाने वाले कलाकार को एक एडवांस स्किल्स मिले और कुछ आर्थिक सहायता मिले ताकि वह अपने उस कला को ऊंचे स्तर पर ले जा सके। इस योजना के तहत ऐसे सभी आर्टिस्ट्स को पहले तो 7 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें रोज के 500₹ स्टाइपेंड दिया जाएगा, और जब यह ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो किट के लिए 15000₹ की राशि दी जाएगी। और अगर किसी भी आर्टिस्ट को लोन लेना है तो 1 लाख का लोन उन्हें पहले वर्ष में मिल सकता है और यह वापस करने पर 2 लाख का लोन मिल सकता है।
यह योजना का फायदा उन सब लोगो को उठाना चाहिए जो ऊपर बताये हुए आर्टिस्ट कैटेगिरी में आते है। तो बिना समय गवाए आज ही अपना विश्वकर्मा योजना फॉर्म भर ले और फायदा उठाए।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल
1) पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले?
विश्वकर्मा योजना पारंपारिक और हातों से काम करने वाले कारगीरों और टूल से काम करने वाले शिल्पकारों के लिए बनाई गई हैं। 18 केटेगरी के काम इस योजना में इन्क्लूड किए गए हैं। अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना के एलिजीबिलिटी क्राइटेरिया में आते हैं, और आपको इस योजना के तहत अपने व्यवसाय के लिए लॉन लेना हैं , तो आपको सबसे पहले योजना के पोर्टल मे जाके रेजिस्ट्रैशन करना हैं। उसके बाद पीएम योजना के लिए आवेदन करना हैं। रेजिस्ट्रैशन और आवेदन कैसे करना हैं इसकी जानकारी आपको हमारे पोस्ट से मिल जाएगी
2) विश्वकर्मा योजना महाराष्ट्र क्या है?
Pm vishwakarma yojana लघु उद्योग और अलग अलग काम करके अपना घर चलाने वाले लोगों के विकास और स्वरोजगार को बढ़वा देने के लिए पूरे भारत में लागू की गई थी। महाराष्ट्र एक बढ़ा स्टेट होने के साथ ही कई क्रिएटिव चीजों के लिए भी जाना जाता हैं। महाराष्ट्र में ऐसे कई पारंपरिक काम करने वाले लोग हैं , जो डिफ्रन्ट डिफ्रन्ट जॉनर में काम करके आपना उदरनिर्वाह करते हैं। जैसे शिल्पकला , हात काम, घरेलू लघु उद्योग etc। महाराष्ट्र के साथ 17 सितंबर 2023 को पूरे देश पे पीएम योजना को लागू कीया गया था।
3) विश्वकर्मा योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?
विश्वकर्मा योजना के लिए जब आप आवेदन फॉर्म की प्रोसेस करोगे तब आपको कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जैसे - आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक, कलर फोटोग्राफ, कास्ट और निवास प्रमाणपत्र, इंकम सर्टिफिकेट। इसके अलावा ट्रैड सर्टिफिकेट जैसा सब से इम्पॉर्टन्ट डॉक्युमेंट्स आपको लग सकता हैं, जब आप इस योजना के तहत लॉन के लिए अप्लाइ करेंगे।
4) पीएम विश्वकर्मा लोन की राशि कितनी है?
पीएम विश्वकर्मा हर एलिजीबल कारागीरों को उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने और नई कंपनी शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही हैं। यह आर्थिक मदत कम इन्टरेस्ट के साथ लॉन के माध्यम से दी जाएगी। आपको पहले ट्रैन्च मे पीएम विश्वकर्मा लॉन राशि 1 लाख रुपये (18 महीने रिपेमेंट) तक मिलेगी और दूसरा ट्रैन्च 2 लाख (30 महीने रिपेमेंट) तक आप लॉन उठा सकते हैं।
5) विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट कब हैं?
आपको बात दे की pm vishwakarma yojana के आवेदन फॉर्म 17 सितंबर 2023 से भरना शुरू हो गए थे । 2024 में इस विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट 15 मार्च 2024 थी जो इक्स्टेन्ड करके 15 april कर दी गई थी। यह योजना 2027- 2028 तक लागू रह सकती हैं। अगर आपने फॉर्म नहीं भरा हैं ,तो विश्वकर्मा योजना से जुड़े नए अपडेट के पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
6) विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है?
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 यह भारत सरकार की और से चलाई जाने वाली एक स्कीम हैं, जिसके अंतर्गत देश के सभी विश्वकर्मास को उनके स्किल को और काम के विकास के लिए स्किल उपग्रैडैशन, मार्केट सपोर्ट , क्रेडिट सपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी । स्किल स्ट्राइनिंग के दौरान 500 रुपये हर दिन और टूल किट के लिए 15000 रुपये दिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।