Indira gandhi Free smartphone yojana | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

परिचय

आए दिन सरकार कोई ना कोई योजना लॉन्च करती रहती है, पिछली बार हमने ऐसे ही कुछ खास योजनाओं के बारेमे जाना था, अभी हम एक नई योजना पर नजर डालने वाले है, जिसका नाम है, Indira Gandhi Smartphone Yojana (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना)। यह योजना किसलिए है यह तो आपको इसके नाम से ही समझ आ गया होगा। दरसअल राजस्थान सरकार igsy yojana के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन देनेवाली है। यह योजना मुख्य रूप से राजस्थान की महिलाओं के लिए ही है, जिसमें महिलाओ को स्मार्टफोन के लिए DBT द्वारा e-wallet app में 6800₹ देगी। 


Indira gandhi smartphone yojana
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

भारत की पहली महिला पंतप्रधान, दी आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के नाम पर इस योजना की शुरुवात 10 अगस्त 2023 को की गई थी। अभी लगभग इस फ्री मोबाइल योजना को 8 महीने से ऊपर हो चुके है। 


तो चलिए विस्तार से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Smartphone Yojana) के बारेमे जानते है, और इसके लाभ, इसके चरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा मे समझते है। तो बने रहिए पोस्ट के अंत तक।


Indira Gandhi Smartphone Yojana क्या है?


Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana (राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) ऐसी योजना है जो महिलाओं को नए टेक्नोलॉजी से जोड़ती है। इस फ्री स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य यह था कि राज्य के महिलाओं में लगभग 1 करोड़ 35 लाख स्मार्टफोन का वितरण किया जाए, ताकि हर एक महिला के पास अपना खुदका एक स्मार्टफोन हो। और यह योजना लगभग इसी उद्देश्य से आगे बढ़ रही है। एकबार में इतने सारे स्मार्टफोन देना संभव ना होने के कारण, इस योजना में चरण के हिसाब से मोबाइल का वितरण किया जाएगा। 


योजना की शुरूवात तो राजस्थान में हो चुकी है। चरण के हिसाब से इसे शुरू किया गया है, ताकि 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं तक इसका लाभ पहुच सके। पहले चरण में 40 लाख का टारगेट रखा था और दूसरे चरण में 95 लाख का। तो इस योजना के लिए आखिर क्या क्या दस्तावेज लगते है, कौन इस फॉर्म को भर सकता है और इसके लाभ पर आगे नजर डालते है। 


Indira Gandhi Smartphone Yojana 2024 के लाभ 


स्मार्टफोन मिलना ही सबसे बड़ा लाभ इस योजना का है पर इसके साथ कुछ और लाभ में जुड़ते है। जैसे कि -


  • मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत यह योजना चलाई जा रही है, तो इसमें केवल महिलाओ को प्राधान्य दिया गया है।
  • 9 वी कक्षा की लड़की से लेकर घरकी मुख्य महिला तक को मुफ्त में स्मार्टफोन दिया जाएगा। 
  • मोबाइल के साथ साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा, जो कि 5G की सुपरस्पीड से चलेगा।
  • स्मार्टफोन में पहले से ही सभी सरकारी ऍप्स दी हुई होगी ताकि आपको सरकार के योजनाओं का तुरंत लाभ मिल सके।
  • यह योजना के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही होगी, सभी महिलाओं का नाम अपने आप Rajasthan Free Mobile Yojana List में जोड़ा जाएगा। (जो दस्तावेज सरकार इस योजना के लिए मांग रही है, वह दस्तावेज से ही सरकार उन महिलाओं को चुन लेगी जो इस योजना के पात्र होंगे।)

Indira Gandhi Smartphone Yojana का उद्देश्य


महिलाओं को स्मार्टफोन देने से वह सरकार से जुड़ी रह सकती है, और सरकार द्वारा मिलने वाले सारी सुविधाओ का लाभ ले सकती है। Indira gandhi smartphone yojana rajasthan (इंदिरा गांधी योजना राजस्थान) का उद्देश्य महिलाओं को स्मार्टफोन देकर अपग्रेड करना चाहती है, ताकि पुराने समय की तरह महिलाएं किसी भी लाभ से वंचित ना रहे। यदि महिलाओ के पास स्मार्टफोन आता है तो वह अपने स्किल्स को भी डेवेलोप कर सकती है, अपने बच्चों के पढ़ाई में सहायता कर सकती है और देश विदेश की जानकारी ले सकती है। 


स्मार्टफोन एक हैंडी डिवाइस होने के वजह से महिलाएं अपने घरेलू कामों के दरमियान भी इससे कुछ न कुछ सिख सकती है। सरकार के उद्देश्य की ओर अगर नजर घुमाते है तो 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं तक यह स्मार्टफोन योजना पहुचाई जाएगी, यानी कि लगभग राजस्थान की सभी महिलाओं के पास स्मार्टफोन होगा। 


9 वी, 10 वी, 12 वी कक्षा की लड़कियों के पास स्मार्टफोन रहने से उन्हें उनकी पढ़ाई में भी सहायता होगी। और इससे लड़कियों की शिक्षा में भी बदलाव आएगा, इसी उद्देश्य से इस योजना पर काम शुरू है। और जल्द ही इसके दूसरे चरण की भी शुरुवात हो सकती है।


Indira Gandhi Smartphone Yojana के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता होना जरूरी है, ताकि सही लोगो तक योजना का लाभ पहुच सके। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता कुछ इसप्रकार है -


  • महिलाएं राजस्थान की निवासी नागरिक होनी चाहिए।
  • 9 वी कक्षा की लड़कियों से लेकर सभी महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती है।
  • घर की मुख्य महिला जिसके पास जनाधार कार्ड है वह इस स्मार्टफोन योजना के लिए पात्र है।
  • विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी पात्र है।
  • नरेगा में 100 दिन का काम कर चुकी महिलाएं, या फिर जिनके पास NAREGA (नरेगा) का कार्ड होगा, वह  महिलाएं भी पात्र मानी जाएगी
  • इंदिरा गांधी अर्बन एंप्लायीमेंट का हिस्सा रह चुकी महिलाएं, और जो 50 दिन तक का काम कर चुकी है।
  • कॉलेज में पढ़ाई करने वाली लडकिया, फिर चाहे वह आर्ट, कॉमर्स, साइंस, पॉलीटेक्निक या फिर ITI क्षेत्र से क्यों न हो।
  • सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9 वी से 12 वी कक्षा की लड़कियां


यदि इसमें दी हुई पात्रता में आप आते है तो आपका Indira gandhi smartphone yojana list में नाम जरूर आएगा। 


Indira Gandhi Smartphone Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज


योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज देना जरूरी है, जिसमें केवल ऐसे ही दस्तावेज मांगे गए है जो हर महिला के पास होते ही है, वो कौनसे है, आइए जानते है - 


  • Indira gandhi smartphone yojana में आवेदन करने के लिए जनाधार कार्ड होना चाहिए। (जनाधार कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र है, जैसे आधार कार्ड होता है। यह कार्ड केवल राजस्थान निवासी लोगो के लिए ही बनाया गया है, इसके जरिए राजस्थान के नागरिक सरकार की खाद्य, सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ, वित्त योजनाओं का लाभ उठा सकती है। इसे यहासे janaadhaar.rajasthan.gov.in बनाया जाता है।)
  • आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए।
  • स्कूल स्टूडेंट्स के लिए स्कूल या कॉलेज का आयडी कार्ड, या फिर बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
  • पैन कार्ड (यदि आपके पास है तो ठीक है, पर यदि नही है तो इसे भी आप ई मित्र केंद्र पर जाकर बनवा सकते है, पर इसे बनकर आने में 1 महीने तक का समय लगता है।)
  • कम से कम 2 कलर फ़ोटो
  • यदि विधवा महिला है तो PPO (पीपीओ नंबर उनके पास होता है, जीनको पेंशन मिलती है, यदि विधवा महिला को किसी प्रकार की पेंशन मिलती है तो उनके पास 15 आंकड़ों का एक नंबर होगा, वह देना जरूरी है।) 
  • यदि 18 साल से कम उम्र की लड़की है तो उसे घरके किसी बड़े बुजुर्ग के जनाधार कार्ड की कॉपी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana  2024 आवेदन कैसे करें?


आवेदन करने से पहले यह जान ले कि आवेदन एक तो ऑनलाइन होता है यानी कि कंप्यूटर के माध्यम से फॉर्म भरा जाता है, या फिर ग्रामपंचायत या तहसील से पेपर फॉर्म लेकर उसे पेन से भरके उसके साथ दस्तावेज जोड़कर देना होता है। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana का आवेदन करने के लिए आपको भी फॉर्म भरकर ही देना होगा।


यह फॉर्म आपको कैसे भरना है, तो सबसे पहले आपको अपने करीबी महँगाई राहत कैम्प या फिर इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैम्प में जाना होगा, यह कैम्प कहाँ है यह जानने के लिए आपको Indira gandhi smartphone yojana official website https://igsy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा, वहाँपर आपको 'आवेदन' वाले टैब पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमें आपको जिला, कैम्प, दिनांक (से), दिनांक (तक) यह सब चुनना है और ठीक नीचे 'ढूंढे' वाले हरे टैब पर क्लिक करना है।


यह पूरी प्रक्रिया करने पर आपको आपके करीबी Indira Gandhi Smartphone Yojana के लिए कैंप लोकेशन के बारेमे बता दिया जाएगा। 


इस कैम्प पर जाने के बाद आपको यहॉपर 'राजीव गांधी युवा मित्र' मिलेंगे, उनसे जाकर आपको indira gandhi smartphone yojana registration के बारेमे पूछना है, वह आपकी आवेदन करने में पूरी सहायता करेंगे।


और याद रहे आवेदन के लिए जाते वक्त सभी दस्तावेज याद से ले जाए और हर एक कि झेरोक्स कॉपी भी साथमे ले जाए, क्योंकि कैम्प में भीड़ हो सकती है, तो इसके कारण यदि कोई दस्तावेज आपके पास समय पर नही होगा तो आपको वापस से सारी प्रक्रिया करनी पड़ सकती है।


Indira Gandhi Smartphone Yojana List में अपना नाम कैसे देखें?


आवेदन का तरीका तो आप जान चुके है, अब बारी आती है, Indira Gandhi Smartphone Yojana List में अपना नाम कैसे देखें, तो बता दे, आवेदन के कुछ दिनों बाद या फिर महीने बाद सरकार एक लिस्ट जारी करेगी, जिसमें उन महिलाओं के नाम होंगे जो इस योजना के लिए चुने गए है, और उन्हें फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा। 


इसके लिए आपको जनसूचना पोर्टल के official साइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। इसमें आपको ऊपर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस टैब पर जाना है। नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको अपना जन आधार नंबर डालना है और दूसरे बॉक्स में अपनी केटेगरी यानी कि आप विधवा, नरेगा कार्ड धारक, या स्टूडेंट हो यह चुन लीजिए और  submit बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े। 


इसके बाद आपको सीधा पता चल जाएगा कि Indira gandhi smartphone yojana rajasthan के लिए आप सिलेक्ट हुए है या नही। 


अभी तक Indira gandhi smartphone yojana का एक चरण हो चुका है, जिसमें 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जानेवाला है, और उसके बाद दूसरे चरण में कुछ 95 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन मिलने वाला था, पर अभी तक केवल 24 लाख के करीब स्मार्टफोन दिए जा चुके है। आनेवाले कुछ समय बाद यह योजना के आवेदन वापस से शुरू हो सकते है। 


निष्कर्ष 

Indira gandhi smartphone yojana (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) के जरिए राजस्थान सरकार महिलाओं को स्मार्टफोन दे रही है। यह स्मार्टफोन 5G इंटरनेट के साथ आएगा और इसमें 2 सिम कार्ड्स का सपोर्ट मिलेगा। फ्री स्मार्टफोन देने का उद्देश्य यह है कि महिलाएं सरकार के साथ जुड़ सके और उन्हें समय समय पर सरकार की योजनाओं के बारेमें पता चल सके। इस फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक का इंटरनेट कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा। अच्छे फीचर्स के साथ यह मोबाइल करीब 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को देने का लक्ष्य सरकार का है।


यदि आप भी राजस्थान से है और इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो चुनाव के बाद इसके नए आवेदन शुरू हो सकते है, तो तब तक इसके अपडेट्स लेते रहे, और आवेदन शुरू होनेपर हमने जैसे आपको सारी प्रक्रिया ऊपर बताई है उसे फॉलो करके इस Indira gandhi smartphone yojana (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) का लाभ उठाए।


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1) Last Date to Apply for the Indira Gandhi Smartphone Yojana

Indira gandhi smartphone yojana के लिए एभी तक नया आवेदन शुरू नही हुआ है, इसलिए अभी तक इसकी कोई लास्ट डेट डिक्लेअर नही हुई है।

2) Indira Gandhi Smartphone Yojana के लिए क्या पुरुष भी आवेदन कर सकते है।

यह योजना खासतौर पर केवल महिलाओ के लिए बनाई गई है, इसलिए इसमें पुरुष आवेदन नही कर सकते है।

3) Indira Gandhi Smartphone Yojana का लाभ किस राज्य के लोगो को मिलेगा?

इस Indira Gandhi Yojana का लाभ केवल राजस्थान की महिलाओं को ही मिलेगा, क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजना है।

4) Indira Gandhi Smartphone Yojana में कौनसा फ़ोन मिलेगा?

Indira Gandhi Smartphone Yojana में 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन मिलेगा, जिसमें 3 साल का इंटरनेट फ्री होगा और 9 महीने तक का रिचार्ज यानी कि कॉलिंग फ्री होगा। यह पूरी तरह से स्क्रीनटच फ़ोन होगा और इसमें सरकार के सभी ऍप्स पहले से ही होंगे, जिसका आप उपयोग कर सकते है।

5) Indira Gandhi smartphone yojana में नाम कब आएगा?

Free Mobile Yojana list में आपका नाम तब आएगा यदि अपने आवेदन भरा होगा। और यदि आपने आवेदन भरा है तो इस योजना के दो चरण होने वाले है, पहले चरण में यदि नाम नही आया होगा तो अगले चरण में आ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ