परिचय

नमस्कार दोस्तों ! पिछली बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए लेके आए हैं बेहद फायदेमंद योजना जो आपकी बचत में वृद्धि करेगा। यह योजना महिलाओं और युवतियों के लिए हैं। भारत सरकार के यूनियन बजट के अनुसार यह योजना 2 साल के लिए चलाई जाएगी। 2023-24 का बजट जारी करते समय इस योजना की घोषणा की गई थी। आपको बता दे की इस योजना का नाम “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” हैं। यह Mahila Samman Savings Certificate scheme महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश से बनाई गई हैं। भारत की मूल निवासी महिलाएं यानि भारतीय नागरिकत्व होने वाली सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।


Mahila Samman Savings Certificate scheme
महिला सम्मान बचत पत्र योजना

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक छोटी बचत योजना हैं, जिसमे इन्वेस्ट करके माहिलाएं अच्छे ब्याज के साथ अच्छा फायदा कमा सकती हैं। 1000 रुपये से लेके 2 लाख तक का निवेश करके सालाना 7.5% ब्याज के साथ फिक्स रिटर्न पा सकते हैं। आप इसे फिक्स डिपाजिट की तरह भी कन्सिडर कर सकते हैं। जैसे फिक्स डिपाजिट मे हम अपने पैसे कुछ साल के लिए फिक्स कर के रखते हैं,यानी कि उस पैसे का इस्तेमाल हम तब तक नजी कर सकते जब तक कि वह फिक्स्ड डिपाजिट में है। ठीक वैसे ही 2 साल के लिए इस योजना मे निवेश करना हैं। जिसमे आपको फिक्स डिपाज़ट से ज्यादा का फायदा हो सकता हैं। जैसे 2 लाख इन्वेस्ट करने पर आपको 2 सालों मे 32000 रुपये के करीब ब्याज मिलेगा। आप अपने इन्वेस्ट किए पैसे एक साल बाद 40% तक निकाल भी सकते हैं। इसका मतलब अगर आपने 2 लाख रुपये 2 साल के लिए फिक्स्ड में डाले तो 1 साल बाद आप उसमे से जरूरत पड़ने पर 80 हजार रुपए (40%) निकाल सकते है। 

तो क्या आप जानने के लिए उत्सुक हैं, की महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate scheme) के लिए कैसे आवेदन करे? कहाँ खाता खोले? इस के लिए पात्रता क्या होगी? क्या क्या लाभ मिलेंगे? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा दिए जाएंगे। इस के लिए आगे पढ़ते रहिएं।

 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना लाभ क्या है | Mahila Samman Savings Certificate kya hai

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की और से सिर्फ महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना साल 2023 से साल 2025 तक चलाई जाने वाली हैं। इंडियन पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सुविधाओं में इस योजना का लाभ दिया गया हैं। सरकार के आदेशों के अनुसार बैंक की लिस्ट में जो भी बैंक सरकार की इस योजना से जुड़े हैं, उन सभी बैंक में इस स्कीम का लाभ महिलाओं को मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को इन में से किसी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में उसका पर्सनल (व्यक्तिगत) बैंक अकाउंट निकालना पड़ेगा। 

इन बैंक से आपको मिलने वाले लाभ -

1)  सबसे पहले आप कम से कम पैसे (1000 रुपये) इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना मे एक ही अकाउंट मे आपको 2 लाख तक इन्वेस्ट करने की बैंक लिमिट मिलेगी।

2) आपके इन्वेस्ट किए गए पैसे पे सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा।

3) तीन-तीन महीने में ब्याज जोड़के आपके अकाउंट में डाला जाएगा। और अकाउंट बंद करते टाइम आपको दिया जाएगा। 

4) आपको इस अकाउंट में से पैसे निकालने होंगे तो आप एक साल बाद पूरे इन्वेस्ट किए गए पैसों मे से 40% तक की राशि निकाल सकते हैं।

5) आप इस महिला सम्मान बचत पत्र योजना (   Mahila Samman Savings Certificate scheme) के तहत एक से ज्यादा अकाउंट बना सकते हैं, पर याद रहे हर अकाउंट खोलने मे 3 महीने का गैप रखे। हर अकाउंट में 2 लाख रुपये रखे जा सकते हैं।

6) यहाँ आपके पैसे को 100% सुरक्षा मिलेगी।

 

महिला सम्मान बचत पत्र के लिए कौन पात्र है | Mahila Samman Savings Certificate Scheme 2024 Eligibility

1) महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए किसी भी आयु की माहिलाएं और युवतिया पात्र रहेंगी। नाबालिक लड़ियों की और से उनके गार्डियन (माता) के द्वारा इस योजना के लिए अकाउंट खोला जा सकता हैं। वे भी इस योजना के लिए पात्र हैं।

2) महिला भारतीय नागरिक होनी चाहिएं। यह योजना पूरे भारत भर लागू हैं।

3) जिस महिला के परिवार से सभी लोगो की इनकम को मिलाकर सालभर का 7 लाख रुपए से कम की आय होती हैं, तो वो महिला या लड़की इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी।

4) इस स्कीम के लिए आयु, शैक्षणिक पात्रता या कास्ट का कोई बंधन नहीं हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना Mahila Samman Savings Certificate scheme के लिए आवेदन करता महिला के पास पूरे डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का उद्देश्य क्या है?

पुरुषों के मुकाबले माहिलाएं इन्वेस्टमेंट करने में पीछे रह गई हैं। इस के दो कारण हैं, पहिला उनको इनवेस्टमेंट की जानकारी या शिक्षा नहीं है। और दूसरा वे फ्रॉड से या लॉस से डरती हैं। ज्यादा तर माहिलाएं बैंक में भी पैसे जमा नहीं रखती। इस डर को दूर करके इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए निकाली। जो माहिलाएं पूरी सुरक्षा के साथ अपने पैसे कुछ टाइम के लिए फिक्स करके रखना चाहती हैं, वे इस योजना का लाभ उठा पाएँगी।

महिला सशक्तिकरण के उद्देश से बनाई गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate scheme) की वजह से अब ग्रामीण भागों में भी बैंक में निवेश करने के लिए माहिलाएं आगे बढ़ रही हैं। इनवेस्टमेंट करना सीखने के साथ-साथ उनकी बचत भी होगी। महिलाओं को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए यह पहल की गई हैं। आकर्षक ब्याज दर के साथ भारत सरकार महिलाओं को उन के निवेश किए गए पैसे का अच्छा फिक्स रिटर्न दे रही हैं।

 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Mahila Samman Bachat Certificate Yojana 2024)

अभी तक हमने महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate scheme) बारें में जाना की, कैसे यह योजना काम करती हैं, इसके लिए कोन पात्र हैं। अभी हमे इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना हैं, यह जानना हैं।

1) जैसे की हमने पहले बताया हैं, की इस योजना का लाभ आपको पोस्ट ऑफिस या गवर्नमेंट से जुड़ी बैंक से मिलेगा। तो आपको सबसे पहले आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक मे जाना हैं।

2) पोस्ट ऑफिस में जाके आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म मांगना हैं। यह फॉर्म आसानी से यहा उपलब्ध हो जाएगा। जिस महिला के नाम का आपको खाता खुलवाना हैं, उसके नाम से यह फॉर्म भरना हैं।

3) उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियाँ आपको सही से उसमे भरनी है और उसमे दिए गए आवश्यक डॉक्युमेंट्स उस फॉर्म को जोड़के वह फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस में देना हैं।

4) इसके बाद महिला का कुछ ही समय मे पोस्ट ऑफिस में खाता खुल जाएगा जिसमे वो जितना मर्जी पैसा जमा करवा सकती हैं। पर योजना के लिए केवल 1000 से 2 लाख के बीच का ही अमाउन्ट इस खाते मे जमा हो सकता हैं इससे ज्यादा अमाउन्ट रखना इस योजना के नियमों के खिलाफ हैं।

5) सबसे इम्पॉर्टन्ट बात यह हैं की, महिला सिर्फ अपने नाम का ही खाता इस योजना के तहत खोल सकती हैं। संयुक्त खाता यानी कि जॉइन्ट एकाउंट नहीं खोल सकते।

6) आप यह खाता टाइम से पहले खुदसे भी बंद कर सकते हैं। पर इसके लिए कुछ सरकारी नियमों का पालन करना पड़ता है, जैसे -

  • अगर खाता खोलने वाली महिला की मृत्यु होती तो यह खाता बंद हो जाएगा।
  • अगर महिला किसी गंभीर बीमारी से पीढ़ित हैं, और उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत हैं , ऐसे में वो महिला यह खाता बंद करके सहायता ले सकती हैं।
  • कम उम्र की लड़कियों के नाम पे उसके माता ने गार्डियन के तौर पर खोला हुआ खाता उसके मृत्यु के बाद बंद कीया जा सकता हैं।
  • इस खाते को इन कारणों से बंद करने के बाद सरकार जो ब्याज दे रही हैं वही ब्याज आपको मिलेगा। और अगर इसके अलावा आपको खाता बंद करना ही हैं, तो आप 6 महीने बाद कर सकते हैं, लेकिन आपके जमा रुपयों पे 2% ब्याज कम मिलेगा।

 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

भारत की जो भी महिलायें किसी भी कोने से यह योजना का लाभ लेना चाहती हैं, उन सभी को कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। इन डॉक्युमेंट्स (कागजाद) की सूची आगे दी गई हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए आवेदन करते व्यक्त लगने वाले जरूरी डॉक्युमेंट्स -

1) पासपोर्ट साइज़ फोटो कॉपी। (नई या थोड़े समय पहले खिची गई कलर फ़ोटो कॉपी)

2) महिला का पैन कार्ड और फोन नंबर।

3) आधार कार्ड जो अपडेट कीया होगा तो अप्लाइ करते टाइम कोई भी प्रॉब्लेम नहीं आएगी। अपडेट मानें आधार कार्ड पर पूरा नाम, पता और जन्मतिथि होनी चाहिए।

4) पासपोर्ट, ड्राविंग लाइसेंस या वोटिंग कार्ड लगेगा पर कम्पलसरी नहीं हैं। यदि आपके पास इनमें से कुछ नही भी है तो भी पैन कार्ड और आधार कार्ड पर आपका काम हो जाएगा।

5) राज्य सरकार प्रमाणित जॉब कार्ड या जनसंख्या रजिस्टर मे आपके नाम और पता का प्रमाण पत्र।  यदि आपके पास है तो अन्यथा इसकी आवश्यकता नहीं।

6) राशन कार्ड / जातप्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र। (यदि होगा तो, पर जरूरत नही है।)

 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने पर कितना पैसा मिलेगा?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में इन्वेस्ट करने पे महिलाओं को अच्छा रिटर्न मिलेगा। जैसे अगर कोई महिला 1000 रुपये का इनवेस्टमेंट करती हैं, तो उनको 7.5% ब्याज के हिसाब से दो साल का 160 रुपये ब्याज मिलाके 1,160 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वैसे ही आगे अन्य राशि के हिसाब से ब्याज मिलाके आपको पैसे रिटर्न मे मिलेंगे। जैसे - 

इन्वेस्ट किए पैसे

ब्याज

ब्याज (2 साल)

2,000 रुपये

320 रुपये

2,320 रुपये

3,000 रुपये

481 रुपये

3,481 रुपये

5,000 रुपये

801 रुपये

5,801 रुपये

10,000 रुपये

1,606 रुपये

11,606 रुपये

20,000 रुपये

3,204 रुपये

20,304 रुपये

50,000 रुपये

8,011 रुपये

58,011 रुपये

1 लाख रुपये

16,022 रुपये

1,16,022 रुपये

2 लाख रुपये

32,044 रुपये

2,32,044 रुपये

इस तरह जो भी महिला Mahila Samman Savings Certificate scheme के लिए आवेदन कर बैंक मे खाता खोलती हैं तो, दो साल के अंदर - अंदर इतना ब्याज मिलेगा। आप में से भी यदि कोई इस योजना फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो जल्दी भरे यह स्कीम सिर्फ 2025 तक ही सीमित हैं।


महिला सम्मान बचत पत्र Calculator क्या है और इससे हमे क्या फायदा हो सकता है?

वन टाइम डिपॉजीट स्कीम मानी जाने वाली महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम महिलाओं के इनवेस्टमेंट मे इंक्रीमेंट के लिए चलाई जा रही हैं। जो महिला या लड़कियां इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं, या करने वाली हैं उनको इस स्कीम के तिमाही मिलने वाले इन्टरेस्ट रेट और टोटल अमाउन्ट समझ नहीं आए तो उनके लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर (Mahila Samman Savings Certificate calculator) दिया गया हैं। जिसमे वे महिला जितने पैसे का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम मे कर रही हैं, उसका कितना रिटर्न मिलगा यह पूरे विस्तार से बता सकती हैं।

 

निष्कर्ष

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate scheme) एक अच्छी सेविंग स्कीम है जो कम रुपयों के निवेश पर अच्छा ब्याज देती है। वैसे भी यदि आप किसी भी बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करते है तो आपको उतना ज्यादा मुनाफा या ब्याज नही मिलता जितना ही इस योजना में मिलता है। बस इसमें ब्याज का पूरा फायदा तब भी मिल पायेगा जब आप 2 साल के लिए 2 लाख तक का अमाउंट इसमें फिक्स्ड करते हो। और 2025 तक यह योजना खत्म हो जाएगी यानी कि जिन लोगो ने इस योजना के शुरू होते ही इसमें निवेश किया था, उनको 2025 को 2 साल में मिलने वाला पूरा ब्याज मिलेगा, पर यदि अभी यानी कि 2024 में कोई व्यक्ति इस योजना में पैसे डालता है तो उसके पास केवल 1 साल का ही ब्याज आएगा, क्योंकि 2025 में यह योजना बंद हो जाएगी। 

पर निवेश के तौर पर एक अच्छा ब्याज पाने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक अच्छा विकल्प है, तो आज ही अपना पंजीकरण कराए और इसका फायदा उठाए।


अक्सर पूछे जानेवाले सवाल

1) क्या महिला सम्मान योजना अभी उपलब्ध है?

महिला सम्मान योजना की घोषणा 2023 के बजेट के टाइम की गई थी,जो 2023 से 2025 तक सीमित हैं। इन दो साल के लिए यह योजना चलाई जाने वाली हैं। तो 2024 और 2025 तक यह योजना उपलब्ध रहेगी।

2) महिला सम्मान बचत पत्र योजना की राशि कितने वर्षों में कर होती हैं?

यह दो सालों के लिए बनाई गई योजना ही जिसका उद्देश महिलाओं की इनवेस्टमेंट मे रुचि बढ़ाना हैं। इस योजना मे इन्वेस्ट किए गए पैसे 2 साल बाद निकाले जा सकेंगे। अगर आपको पैसे निकालने होंगे तो 1 साल बाद आपने इन्वेस्ट किए पैसे का 40% हिस्सा निकाल सकते हैं। कोई हेल्थ इशू या अन्य गंभीर समस्या के लिए आपके पैसे निकाले जा सकते हैं। आपको कम से कम 6 महीनों के लिए पैसे रखाना पड़ेगा। उससे पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते या खाता बंद नहीं कर सकते।

3) क्या मैं महिला सम्मान बचत खाता ऑनलाइन खोल सकती हूं?

नही! आपको महिला सम्मान योजना का खाता खोलना हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक मे जाके खोलना पड़ेगा। इस योजना का फॉर्म वही मिलेगा और आपको वह फॉर्म भरके उसी जगह देना होगा। यह फॉर्म देते ही पोस्ट ऑफिस या बैंक मे आपका खाता खोलने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इस तरह आपका महिला सम्मान बचत खाता निकलेगा।

4) महिला सम्मान बचत पत्र योजना पीडीएफ (Mahila samman savings certificate hindi pdf) क्या है?

महिला सम्मान योजना की सारी जानकारी पोस्ट ऑफिस के ऑफीशियल वेबसाईट पे हिन्दी, इंग्लिश भाषा मे मिल जाएगी। इसके अलावा जिस बैंक में यह योजना चलाई जा रही हैं उनके वेबसाईट पे भी आपको Mahila samman savings certificate hindi pdf मिल जाएगा।

5) महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर (Calculator) क्या है?

यह एक तरीका हैं,जिससे कोई भी महिला अपने महिला सम्मान बचत पत्र योजना में इन्वेस्ट किए गए पैसे पे मिलने वाला ब्याज और टोटल रिटर्न अमाउन्ट कॅलकुलेट कर सकती हैं। इससे उनको समझने में आसानी होगी की उनको इस योजना के द्वारा कितना मुनाफा हो रहा हैं। 

7) महिला सम्मान बचत योजना के तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम शेष राशि कितनी होनी चाहिए?

महिला सम्मान योजना में महिलायें कम से कम पैसे से इनवेस्टमेंट कर सकती हैं। इस योजना मे इन्वेस्ट करने की स्टार्टिंग प्राइस 1000 रुपये से शुरू होती हैं। इसमे आप 2 लाख रुपये तक का ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते हो। आपको इस योजना का लाभ लेके अच्छा रिटर्न पाना हैं, तो 2 लाख तक कि राशि को इन्वेस्ट करें। आपको हर साल आपके इन्वेस्ट किए गए पैसे पे 7.5% ब्याज मिलेगा।

8) पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र क्या है?

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना एक लघु बचत योजना हैं, जिसमे सिर्फ महिलायें और युवतिया इन्वेस्ट कर सकती हैं। इस योजना से उनको अच्छा रिटर्न मिलेगा। इसके लिए आपको पर्सनल बचत खाता खोलना पड़ेगा। यह योजना पोस्ट ऑफिस में लागू हैं, जहा कोई भी आसानी से जाके इस योजना के लिए खाता खोल सकता हैं और योजना का लाभ ले सकता हैं। याद रहे यह योजना सिर्फ सभी आयु की महिलाओं के लिए ही हैं।