परिचय
जननी सुरक्षा योजना: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को प्रसूति के दौरान असुविधा ना हो और कोई भी जीवित हानि ना हो इसलिए महिलाओं को स्वास्थ संस्थानों में प्रसूति के लिए प्रोत्साहन देने हेतु से भारत सरकार ने साल 2005 से जननी सुरक्षा योजना शुरू की हैं। घर में प्रसूति के दौरान हुई असुविधा के कारण कई माताएं या नवजात शिशु अपनी जान गवा देते हैं। माता और शिशु मृत्यु दर को कम करना यह भी जननी सुरक्षा योजना का एक उद्देश्य रखा गया हैं। इस योजना के तहत सिर्फ प्रसूता महिलाओं को ही नहीं बल्कि उनकी मदत करने वाली आशा वर्कर्स को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों विभागों की गरीब महिलाओं के लिए लागू हैं।
जननी सुरक्षा योजना (JSY) |
जननी सुरक्षा योजना की मुख्य शुरुआत 12 अप्रैल साल 2005 से हुई थी। स्वास्थ संस्थानों में प्रसूति करने पर इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बीपीएल कार्ड धारक गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की महिलाओं को 1400 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दि जाएगी। साल 2017 से DBT के तहत यह राशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। इस योजना के तहत हर साल की तरह ही आवेदन स्वीकार करना शुरू हैं। जननी सुरक्षा योजना 2024 के लिए कोई भी गर्भवती महिला आवेदन कर सकती हैं। याद रहे सिर्फ 2 बच्चों तक ही इस योजना का लाभ मिल सकता हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले लाभ और जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।
Janani Suraksha Yojana Overview
जननी सुरक्षा योजना क्या है?
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन (NHM) के तहत स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय से शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना एक मातृत्व सुरक्षा योजना हैं जिसके तहत माता और शिशुओं के मृत्यु दर को कम किया जा रहा हैं। जननी सुरक्षा योजना (JSY) केंद्र सरकार की योजना हैं जिसके तहत गरीब महिलाओं को स्वास्थ संस्थानों में प्रसूति करने के लिए जागरूक करते हुए प्रसूति के पहले और प्रसूति के बाद की माता और बच्चे की देखभाल के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। राजकीय स्वास्थ संस्थानों में प्रसूति दर को बढ़ावा देना भी इस योजना का उद्देश्य हैं।
जननी सुरक्षा योजना सभी राज्यों में लागू हैं। इस योजना का लाभ हर राज्य के सरकारी अस्पताल या राज्य सरकार द्वारा मान्य जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत अप्रूव किए गए निजी अस्पतालों में दिए जाएंगे। अन्य प्राइवेट अस्पतालों में प्रसूति होने पर इस योजना के तहत कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगा। जिन राज्यों के ग्रामीण या शहरी विभागों में संस्थागत प्रसूति दर कम हैं उन राज्यों को कम प्रदर्शन करने वाले राज्य और जिन राज्यों में स्वास्थ संस्थानों प्रसूति दर ज्यादा हैं उन्हें ज्यादा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में डिवाइड किया गया हैं। भारत सरकार ने कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों को जननी सुरक्षा योजना के तहत ज्यादा छूट दी हैं। कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों में उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर,राजस्थान,छत्तीसगढ़,उत्तरांचल,आसाम,बिहार,
झारखंड, मध्यप्रदेश और ओरिसा इन राज्यों का समावेश हैं।
महिलाओं के लिए लाभ -
जननी सुरक्षा योजना 2024 के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में प्रसूति करने पर कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में 1400 रूपये और शहरी विभागों में 1000 रूपये दिए जाएंगे और ज्यादा प्रदर्शन करने वाले राज्यों के ग्रामीण विभाग में महिलाओं को 700 रूपये और शहरी विभागों में 600 रूपये दिए जाएंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू कि गई इस योजना का उद्देश्य सिर्फ प्रोत्साहन के लिए नकद राशि देना नहीं हैं बल्कि माता और शिशू मृत्यु दर को कम करके संस्थागत प्रसूति दर बढ़ाना हैं।
आशा वर्कर्स के लिए विशेष लाभ -
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सिर्फ माता और बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि आशा वर्कर्स के लिए भी लाभ दिए गए हैं। आशा वर्कर्स को गरीब गर्भवती महिला की प्रसूति के दौरान मदत करने के लिए नगद सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। स्वास्थ संस्थानों में प्रसूति दर में कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब गर्भवती महिला की सहायता करने के लिए हर प्रसूति पर आशा वर्कर्स को 300 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 200 रूपये मानधन दिया जाएगा। इसके साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में ग्रामीण और शहरी विभागों में आशा वर्कर्स को हर प्रसूति पर 200 रूपये दिए जाएंगे। आपको बता दे की आशा वर्कर्स को सिर्फ सरकारी स्वास्थ संस्थानों में गर्भवती की प्रसूति होने पर ही सहायता राशि दी जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना पोर्टल क्या है?
जननी सुरक्षा योजना के लिए भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल उपलब्ध हैं। इस जननी सुरक्षा योजना पोर्टल पर योजना की जानकारी, पात्रता और योजना के तहत कितनी नकद राशि मिलेगी इसकी जानकारी दी गई हैं। इसके अलावा सभी राज्य की राज्य सरकारों ने जननी सुरक्षा योजना पोर्टल जारी किया हैं। इस योजना पोर्टल की मदत से JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और JSY ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती हैं। यानी गर्भवती महिलाएं या आशा वर्कर्स जननी सुरक्षा योजना 2024 के लिए अपने अपने राज्यों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले लाभ क्या हैं
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना की महिलाओं की प्रसूति के दौरान सुरक्षा करना और माता शिशु मृत दर को कम करने की मोहिम कई सालों से शुरू हैं। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए महिलाओं को सरकारी अस्पतालों या सरकारी अस्पतालों या उपकेंद्रों में डिलीवरी यानी प्रसूति करने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी हैं। इस मोहिम का मुख्य दुआ आशा वर्कर्स हैं जो महिलाओं में संस्थागत प्रसूति के लिए जागरूक कर रही हैं। महिलाओं को प्रोत्साहन मिले ऐसे क्या-क्या लाभ जननी सुरक्षा योजना 2024 के तहत मिलने वाले हैं यह जान लेते हैं।
1) JSY के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए लाभ
- जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के पहले और प्रसूति के बाद की देखभाल के लिए आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
- संस्थागत प्रसूति में कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों और ज्यादा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में रहने वाली बीपीएल कार्ड धारक और SC/ ST वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इतना ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों के अलावा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में प्रसूति करने पर भी BPL/SC/ST गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा।
- उत्तरप्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी गई हैं जिसमे मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी होने पर जननी सुरक्षा योजना के तहत 8,000 रूपये से 10,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- प्रसूति के पहले मां और बच्चे के सभी चेक अप और आवश्यक टीकाकरण की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेंगे। घर पर इमरजेंसी डिलीवरी होने पर BPL महिला को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
2) जननी सुरक्षा योजना के तहत शिशु के लिए लाभ
- जननी सुरक्षा योजना के तहत मां के साथ बच्चे को भी लाभ मिलेंगे। प्रसूति से पहले बच्चे को लगने वाले आवश्यक दवाइयां और रूटीन चेकअप की सुविधा संस्थागत अस्पतालों में दी जाएगी।
- प्रसूति के लिए लगने वाला खर्च कम होगा। प्रसूति के बाद शिशु को किसी भी प्रकार की आपदा आती हैं जैसे किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, कुपोषित हैं या फिर अंडर ऑब्जर्वेशन रखने की जरूरत हैं तो उसका इलाज भी फ्री या कम से कम खर्च में किया जाएगा।
- बच्चे के जन्म के बाद भी आशा वर्कर्स के द्वारा बच्चे की जांच होती रहेगी। जन्म के बाद 5 साल तक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत फ्री में टीकाकरण दिया जाएगा।
3) JSY के तहत मिलने वाली राशि
- JSY के तहत मिलने वाली राशि में गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के पहले और बाद की देखभाल करने के लिए कम प्रर्दशन करने वाले राज्यों (LPS) के ग्रामीण क्षेत्रों में 1400 रूपये का पैकेज दिया जाएगा और शहरी क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को 1000 रूपये का पैकेज दिया जाएगा।
- ज्यादा प्रदर्शन करने वाले राज्यों (HPS) के ग्रामीण इलाकों में प्रसूता महिलाओं को 700 रूपये और शहरी इलाकों में 600 रूपये का पैकेज दिया जाएगा।
- LPS और HPS के ग्रामीण विभागों या शहरी विभागों में BPL कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को घर में प्रसूति होने पर 500 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
- LPS और HPS के ग्रामीण विभागों में आशा वर्कर्स को 600 रूपये दिए जाएंगे जिसमे 300 रूपये ANC कंपोनेंट के लिए और 300 रूपये सरकारी अस्पतालों में प्रसूति की सुविधा देने के लिए मिलेंगे।
- वैसे ही LPS और HPS के शहरी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसूति करने के लिए सरकारी अस्पतालों में सुविधा देने के लिए 200 रूपये और 200 रूपये ANC कंपोनेंट के लिए ऐसा 400 रूपये का पैकेज आशा वर्कर्स को दिया जाएगा।
इस तरह से JSY के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए लाभ दिए गए हैं। लाभ में मिलने वाली राशि नए नियमों के साथ लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में सीधा जमा कर दी जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए पात्रता क्या हैं?
जननी सुरक्षा योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी राज्य की गरीब गर्भवती महिलाएं पात्र मानी जाएंगी जिनकी प्रसूति सरकारी अस्पतालों में हुई हैं।
इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए किन शर्तों को लगाया गया हैं इसकी जानकारी आगे दी गई हैं -
- LPS राज्यों की गर्भवती महिला की प्रसूति सरकारी स्वास्थ संस्थानों में हुई हो जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रथम रेफरल इकाई, जिले के या राज्य के सरकारी अस्पतालों के नॉर्मल वार्ड में या फिर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र या उपकेंद्र।
- ज्यादा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में JSY इस योजना के लिए गर्भवती महिला की आयु 19 साल से उपर होनी चाहिए।
- HPS राज्यों की सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाएं जिनकी डिलीवरी ऊपर दिए गए सरकारी स्वास्थ संस्थानों में हुई हो।
- LPS और HPS में बीपीएल और एससी/ एसटी वर्ग की महिलाएं जिनकी प्रसूति मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में हुई हैं वे गर्भवती महिलाएं भी जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्र मानी जायेंगी।
- मेडिकल कॉलेज वाले सरकारी अस्पतालों में प्रसूति के बाद 24 घंटे और अन्य सरकारी अस्पतालों में 48 घंटे भर्ती रहने पर ही महिला को JSY के लिए पात्र माना जाएगा।
- घर पर या एंबुलेंस में ही महिला की प्रसूति हो जाती हैं ऐसे स्थिति में प्रसूति के बाद सरकारी स्वास्थ संस्थानों में 48 घंटे तक भर्ती रहती हैं तो वे योजना के लिए पात्र हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं के पास माता और शिशू स्वास्थ कार्ड रहना बहुत ही आवश्यक हैं।
- जननी सुरक्षा योजना के तहत पात्र महिलाओं को पहले बच्चे और दूसरे बच्चे के लिए ही लाभ दिए जायेंगे। दूसरे बच्चे के बाद कुटुंब नियोजन का ऑपरेशन जरूर करवाएं।
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने राज्य की अधिकारी वेबसाइट या फिर आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या अन्य कर्मचारियों की मदत से किया जा सकता हैं। तो आइए जानते हैं कैसे अलग अलग राज्यों में जननी सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (राज्यवार)
1) जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र राज्य में जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आगे दी गई महाराष्ट्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वेबसाइट लिंक - https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/Login/Certificate_Documents?ServiceId=4029
- इस वेबसाइट पर जाते ही आपको जननी सुरक्षा योजना का बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अप्लाई का बटन दिखाई देगा।
- अप्लाई बटन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें का टेक्स्ट बॉक्स आएगा उस पर दिए OK बटन पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दो ऑप्शन हैं,पहला अपना मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी वेरिफाई करें और यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए।
- दूसरा ऑप्शन हैं, आवेदक की पूरी जानकारी जैसे नाम पता, मोबाइल नंबर आदि। अपना फोटो, पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ यह दस्तावेज अपलोड करके रजिस्ट्रेशन करना।
- दोनो प्रक्रिया में से एक चुन के रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल पर लॉगिन करें। उसके बाद जननी सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म भर के सबमिट करें।
फॉर्म अप्रूव होते ही लाभार्थी महिला के बैंक खाते में JSY के तहत मिलने वाली राशि जमा कर दी जाएगी।
2) जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में गर्भवती महिला को जननी सुरक्षा योजना 2024 का लाभ लेना हैं तो उन्हे लोक सेवा केंद्र जाके जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आपको लोक सेवा केन्द्र जाके वहां के ऑपरेटर के द्वारा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देना जरूरी हैं।
- आवश्यक दस्तावेजों जोड़ के जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करके फॉर्म सबमिट करने के बाद ई - डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित अधिकारियों के द्वारा फॉर्म में भरी जानकारी की जांच की जाएगी।
- अधिकारी आपकी पात्रता की और दस्तावेजों की जांच करेंगे। पात्र लाभार्थी का आवेदन स्वीकार करके MP E-DISTRICT पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा।
- लाभार्थी महिला का आवेदन स्वीकार होने के बाद 10 दिन के अंदर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
- अगर आवेदक अपात्र हैं तो इसका कारण भी डेजिग्नेट अधिकारी देंगे। जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश के लिए लोक सेवा केंद्र में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- इस ऑफिशियल वेबसाइट - https://mpedistrict.gov.in/MPL/DisplayServiceForm.aspx?ParamDownloadForm=OsfYLjjp1eA= पर जाके भी जननी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म भरा जा सकता हैं।
इस वेबसाइट पर जाके आवेदक महिला अपनी सारी जानकारी भरके आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकती हैं। फॉर्म की प्रिंट निकाल के जननी सुरक्षा योजना से संबंधित कार्यालय में सबमिट करें।
3) जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीब गर्भवती महिला (APL/BPL/SC/ST) की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में की जाने पर आशा वर्कर्स के द्वारा या अस्पताल के कार्यकर्ताओं के तहत MCTS पोर्टल पर जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी।
JSY के तहत मिलने वाली राशि PFMS पोर्टल से महिला के बैंक खाते में जमा करने बाद इसकी जानकारी के लिए अस्पताल से महिला की छुट्टी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना लाभार्थी भूगतान प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस प्रमाण पत्र की एक कॉपी अस्पतालों में भी रखी जायेगी।
4) JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान
JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट जाके कर सकते हैं।
https://sso.rajasthan.gov.in/register
वेबसाइट पर जन आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म भर के योजना का लाभ ले।
5) JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
नोट - जननी सुरक्षा योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेविका, आशा वर्कर्स या हेल्थ केयर फैसिलिटीज से संपर्क करें।
JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जननी सुरक्षा योजना के लिए राज्यों के अनुसार दस्तावेज मांगे जा सकते हैं। लेकिन JSY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या सामान्य और आवश्यक दस्तावेज लग सकते हैं इसकी जानकारी हमने आगे दी हैं। JSY के लिए आवश्यक दस्तावेजो कि सूची कुछ इसप्रकार है -
- माता और शिशू का स्वास्थ कार्ड
- बीपीएल कार्ड (घर पर प्रसूति होने पर)
- महिला का आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक नंबर/ पासबुक
- सरकारी अस्पताल में प्रसूति होने पर अस्पताल का डिस्चार्ज कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी/ पैन कार्ड (उपलब्ध रहने पर)
निष्कर्ष
जननी सुरक्षा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक मातृत्व संरक्षण योजना हैं जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत हर राज्य के ग्रामीण और शहरी विभागों में चलाई जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गरीब गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसूति यानी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसूति करने के लिए प्रोत्साहित करना और माता और शिशू मृत्यु दर को कम करना हैं। JSY इस योजना के तहत प्रसूति के पहले और प्रसूति के बाद की देखभाल के लिए महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। आशा वर्कर्स के सहायता से मुफ्त में जच्चे बच्चे का इलाज हो सकेगा। जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या नजदीकी आंगनवाड़ी सेविका का आशा वर्कर्स से संपर्क करके सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसूति करें। जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और JSY ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी जानने के लिए हमारी पूरी पोस्ट जरूर पढ़े।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।