परिचय
सुभद्रा योजना: ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई सुभद्रा योजना महिलाओं के हित में बनाई गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओडिसा के लगभग 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलनेवाला हैं। 2024 से 2029 तक हर साल 10 हजार रुपए के हिसाब लगभग 50 हजार रुपए महिलाओं को मिलनेवाले है। subhadra yojana हाल ही में 17 सप्टेंबर को शुरू की गई है। सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया के लिए Subhadra portal की भी शुरुआत की गई है।
सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024 |
सुभद्रा योजना क्या है?
सुभद्रा योजना, उड़ीसा सरकार की हाल में 17 सप्टेंबर को शुरू की हुई योजना है, जिसके तहत वहाँ की निवासी महिलाओं को हर साल 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनकी अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता हेतु इस योजना का निर्माण किया गया है। देशभर में सुभद्रा योजना की तरह कई महिला योजनाए शुरू की जा चुकी है और लाखों महिलाएं इनका लाभ उठा रही है। मध्यप्रदेश की “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” और महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री “लाडकी बहीण योजना” महिला योजनाओं का जीता जागता सफल उदाहरण है।
Subhadra Yojana का लाभ उठाने के लिए जल्द ही subhadra portal की शुरुआत की जाएगी, जिसके माध्यम से सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई करते ही महिलाओं को उनके आधार लिंक बैंक खाते में पैसे डाल दिये जायेंगे। यह 10 हजार रूपए महिला के खाते में 2 किश्तों में दी जाएगी, जिसमें से पहली किश्त 5000₹ अंतरराष्ट्रीय महिला दिन यानी कि 8 मार्च 2025 को मिलेगी और दूसरी किश्त 5000₹ राखी पूर्णिमा के दिन यानी 9 अगस्त 2025 को दी जाएगी। हर साल इसी दो अवसरों पर सुभद्रा योजना ओडिशा के पैसे दिए जाएंगे।
सुभद्रा योजना गाइडलाइन
सुभद्रा योजना का लाभ सीधा महिलाओं तक पहुच सके इसलिए ‘सुभद्रा योजना गाइडलाइन’ को तैयार किया गया है। गाइडलाइन कुछ इसप्रकार है -
केवल महिलाओं के लिए योजना है और इसमें ओडिसा की महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से होगा।
आयु सीमा के बाहर की कोई भी महिला इसके पात्र नही होगी।
पैसे सीधा महिला के बैंक में भेजे जाएंगे इसलिए आधार लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है।
हर साल सुभद्रा योजना फॉर्म फिल अप करना होगा और रिन्यू करना होगा।
अगले पांच सालों तक सुभद्रा योजना का लाभ करीब 1 करोड़ महिलाओं को मिलता रहेगा।
Subhadra portal क्या है?
सुभद्रा योजना से मिलने वाले लाभ महिलाओं को तभी मिलेंगे जब वह योजना में आवेदन करेंगे इसलिए ओडिसा सरकार ने Subhadra Yojana form भरने के लिए Subhadra portal (सुभद्रा पोर्टल) की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से सुभद्रा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
Subhadra portal एक मंच है जिसमें आपको सुभद्रा योजना से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगा। योजना से मिलने वाले लाभों से लेकर, अन्य जानकारी यहाँ आसानी से प्राप्त हो जाएगी। यदि आपको Subhadra Yojana form भरना है तो इसी Subhadra portal से हो जाएगा, यदि आपको अपने आवेदन की स्थिति को जांचना है तो वह भी यही पर हो जाएगा, यदि आपको आपके पैसे आए है या नही यह चेक करना है तो वह भी सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से हो जाएगा।
सुभद्रा पोर्टल को आप अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से डाऊनलोड करके घर बैठे बैठे ही अपना सुभद्रा योजना का फॉर्म भर सकते है। सुभद्रा पोर्टल को डाऊनलोड करने के लिए आपको केवल playstore पर “Subhadra Portal” ऐसे सर्च करने है, आपके सामने पीले रंग का एक ऍप दिखेगा, वही सुभद्रा पोर्टल है जिसपर आपको अपने आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना है जिसके बाद आप सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इसके अलावा सुभद्रा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in यह है, इसपर क्लिक करके आप सीधा सुभद्रा योजना की साइट पर पहुच जाएंगे, जिसपर आप फॉर्म भर सकते है।
सुभद्रा योजना से मिलने वाले लाभ
सुभद्रा योजना एक महिला हित मे बनाई गई योजना है, जो हाल ही शुरू हुई है। देश के पंतप्रधान द्वारा इस योजना की घोषणा की गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के खास उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुवात की गई है। अन्य राज्यों की तरह ओडिसा में भी खास महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का निर्माण किया गया है। इससे मिलने वाले लाभ कई सारे है हम मुख्य लाभों पर नजर डालते है -
सुभद्रा योजना से मिलने वाली 10 हजार रूपयों की राशि से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।
मिलने वाली राशि से महिलाएं खुदके लिए कोई भी छोटासा व्यवसाय शुरू कर सकती है, जिनसे उनके उदरनिर्वाह के लिए सहायता होगी।
महिलाओं में एक आत्मविश्वास बढ़ेगा की जो भी पैसे वह इस्तेमाल कर रही है वह उनके खुदके है, और इससे उन्हें किसी भी काम को करने का स्वतंत्र मिल पायेगा।
सुभद्रा योजना से मिली राशी से यदि कोई महिला अपना व्यवसाय शुरू करती है, तो इससे कई गृहिणीयो को रोजगार मिलेगा और उन्हें भी अपना व्यवसाय शुरू करने में रुचि आएगी। और ऐसे करते रहने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इस राशि के माध्यम से महिलाएं अपने बच्चो को उच्च स्तर की शिक्षा दे सकती है।
यह कुछ बेहद ही जरूरी लाभ है जो हर किसी ओड़िसी महिला को मिल सकता है यदि वह सुभद्रा योजना में आवेदन करती है।
सुभद्रा योजना की पात्रता
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी सुविधा उपलब्ध की गई है, पर आवेदन करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आप सुभद्रा योजना के पात्र है या नही। तो सुभद्रा योजना की पात्रता की सूची कुछ इसप्रकार है -
सुभद्रा योजना में केवल ओडिसा की मूल निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती है।
किसी भी महिला की उम्र 21 साल से कम और 60 साल से ज्यादा ना हो।
जो भी महिलाए सुभद्रा योजना में फॉर्म भरना चाहती है उनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख से ज्यादा ना हो।
विधवा, निराधार या तलाकशुदा महिलाएं भी सुभद्रा योजना के लिए पात्र है।
महिला का राशन कार्ड में नाम होना चाहिए।
महिला को यदि पहले से किसी प्रकार का सरकारी लाभ मिलता है तो ऐसी स्थिती में वह सुभद्रा योजना के लिए अपात्र मानी जायेगी।
महिला किसी भी सरकारी नौकरी पर नही होनी चाहिए, या फिर परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो।
सुभद्रा योजना की अपात्रता
सुभद्रा योजना की पात्रता तो आपने जान ली है, अब यह भी समझ लीजिए कि कौन इस योजना में आवेदन नही कर सकता है -
यदि महिला के परिवार की सालाना आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा है तो वह अपात्र है।
परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी राजनीतिक पद पर है या रहा है तो वह योजना के अपात्र है।
यदि महिला 21 से 25 साल की है और स्कॉलरशिप का लाभ ले रही है तो भी वह सुभद्रा योजना के लिए अपात्र मानी जायेगी।
ऐसी महिलाएं जो दूसरे राज्य से है और ओडिसा के व्यक्ति से शादी की है तो भी वह मूल निवासी होने तक योजना के लिए अपात्र मानी जायेगी।
यदि महिला निराधार है और सरकार की निराधार पेंशन का लाभ उठा रही है तो योजना के लिए अपात्र है।
सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया
Subhadra Yojana form भरने के लिए वैसे तो दो प्रक्रियाएं है, पहली ऑनलाइन प्रक्रिया जिसे subhadra Portal के माध्यम से करना पड़ता है और दूसरी ऑफलाइन प्रक्रिया जिसे सरकारी दफ्तर, आंगनबाड़ी या फिर ई-सेवा केंद्र के माध्यम से करना पड़ता है। सबसे पहले हम जानते है सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया।
सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
Subhadra Yojana Online Apply 2024 करने के लिए सबसे पहले सुभद्रा पोर्टल पर जाए। subhadra portal की अधिकारिक वेबसाइट ये है - https://subhadra.odisha.gov.in/
इसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक पीले रंग का subhadra portal खुल जायेगा। इसमें आपको ऊपर “अधिकारी लॉगिन” में जाना है।
इसमें आपको 3 विकल्प मिलेंगे, डिपार्टमेंट लॉगिन, CSC लॉगिन और MSK लॉगिन। इसमें से आपको “MSK लॉगिन” चुनना है।
MSK लॉगिन में क्लिक करते ही आपको इसमें “new application” ऐसा विकल्प देखने को मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर KYC कर लेना है, जिसके बाद एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इस फॉर्म में आधार कार्ड में उपलब्ध सभी जानकारी अपने आप आ जायेगी आपको केवल वो जानकारी भरनी है तो पहले से नही दी है।
जानकारी के सही से भरने के बाद आपको अंत में एक 2 पन्नो का आवेदन पत्र मिलेगा उसे डाऊनलोड करना है, और उसमे पूछी गयी जानकारी को भरकर उस फॉर्म को स्कैन करके यहाँ अपलोड करना है। यह आवेदन पत्र आपको अपने ग्रामपंचायत में भी मिल जाएगा।
इसके बाद नीचे कुछ 12 नियमों की एक लिस्ट दी हुई है, उन सभी को क्लिक करना है और अंत में अपने गाँव का नाम डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
सबमिट करते ही आपका भर हुआ फॉर्म एकबार आपको चेक करना है, यदि कोई गलती नजर आती है तो तुरंत सुधार ले, अन्यथा बाद में कोई भी बदलाव नही हो पाएंगे।
सब चेक करने में बाद फॉर्म को “Proceed” करे। बस कुछ ही सेकण्ड्स में आपका Subhadra Yojana form सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। और आपको एक Ack no. प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से भविष्य में आप अपने सुभद्रा योजना स्टेटस को चेक कर सकते है।
इसप्रकार बेहद आसानी से आप अपनी सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया पूरी कर सकते है। यदि आपको आवेदन के दौरान कोई भी समस्या आती है तो सुभद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर - 14678 पर सम्पर्क करे। और किसी भी अन्य जानकारी के लिए ओडिसा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट subhadra yojana odisha gov in पर विजिट करे।
सुभद्रा योजना फॉर्म भरने की ऑफलाइन प्रक्रिया
ऑफलाइन फॉर्म भरना यानी कि आपको अपने करीबी किसी भी सरकारी दफ्तरों में जाके फॉर्म भरना होगा, पर इसके पहले आपको अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, अजर बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है, यदि आपने ऐसा नही किया है, तो वह पहले कर ले। क्योंकि फॉर्म भरते समय बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से आपके फॉर्म की KYC की जाएगी।
यदि आपको KYC घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से करनी है तो प्ले स्टोर से SUBHADRA PORTAL को डाऊनलोड करें और अपने आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर, आपका फेस ऑथेंटिकेशन और OTP की मदद से KYC कर ले।
KYC हो जाने में पश्चात आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को पूरा करना है -
सबसे पहले आपको अपनी करीबी किसी भी आंगनबाड़ी/ ब्लॉक कार्यालय/ यूएलबी कार्यालय/ सेवा केंद्र में जाए और वहा जाकर सुभद्रा योजना फॉर्म (Subhadra Yojana Form) माँगे।
आपको 2 पन्नों का एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपने आधार कार्ड, पता, जन्म तिथि जैसी कुछ जानकारी भरनी होगी।
फॉर्म भरने के बाद इसके साथ आपको कुछ दस्तावेज जोड़ने होंगे, और उन्हें ऊपर बताये हुए किसी भी एक कार्यालय में जमा करना है।
जमा करने के बाद, आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच सरकार के मौजूद डेटाबेस में की जाएगी।
यदि आपका आवेदन इस प्रक्रिया में पास होता है तो आपको सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा। ऑफलाइन प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
सुभद्रा योजना में लगनेवाले दस्तावेजो कि सूची
सुभद्रा योजना में ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के लिए नीचे दिए हुए दस्तावेज आवश्यक है, इनमें से एक भी दस्तावेज न होने पर आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
महिला का आधार कार्ड जो बैंक खाते से लिंक हो।
राशन कार्ड
निवासी प्रमाणपत्र
1 साल का आय प्रमाणपत्र
यदि विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाणपत्र
तलाकशुदा है तो उससे जुड़े प्रमाणपत्र
बैंक खाता पासबुक
2 पासपोर्ट फ़ोटो
बिजली का बिल
वोटर कार्ड
निष्कर्ष
सुभद्रा योजना को 2024 में ओडिसा की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, इसलिए हर साल करीब 1 करोड़ महिलाओं को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि महिला के आधार लिंक बैंक खाते में DBT के माध्यम में डाले जाएंगे। सुभद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसे “Subhadra portal” कहते है। सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यह एक अच्छा साधन है जिस वजह से जल्द से जल्द फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
तो देरी किस बात की, सुभद्रा योजना की शुरुआत हो चुकी है, यदि आप भी ओडिसा की मूल निवासी है और आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच है तो आज ही अपने करीबी CSC सेन्टर या फिर MKC सेन्टर जाकर अपना सुभद्रा योजना फॉर्म भर ले और आनेवाले 2025 के महिला दिन और रक्षाबंधन को 10 हजार रुपए की राशि का लाभ उठाए।
अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल - जवाब
1) सुभद्रा योजना क्या है?
सुभद्रा योजना ओडिसा की एक योजना है जिसमें महिलाओं को साल में 10 हजार रूपए मिलते है। यह 10 हजार 2 किश्तों में महिलाओं को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए जाते है।
2) ओडिसा में कौनसी महिला योजनाए है?
ओडिसा में अभी तक कुल 6 से अधिक सरकारी योजनाएं है जो केवल महिलाओं के लिए है, जैसे कि सुभद्रा योजना, महिला स्वास्थ्य योजना, महिला सुरक्षा योजना, कन्या धन योजना, महिला समूह विकास योजना, महिला उद्यमिता विकास योजना आदि।
3) सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कौनसी वेबसाइट पर जाना होगा?
Subhadra Yojana Online Apply 2024 करने के लिए आपको सुभद्रा पोर्टल (https://subhadra.odisha.gov.in) पर जाना होगा या फिर प्ले स्टोर से सुभद्रा ऍप डाऊनलोड करना होगा।
4) क्या Subhadra Yojana form को ऑफलाइन भी भरा जा सकता है?
हा! Subhadra Yojana form को अपने करीबी आंगनबाड़ी केंद्र या सरकारी कार्यालय में जाकर भी भरा जा सकता है।
5) में अपनी Subhadra yojana list कहापर चेक कर सकता हूँ?
Subhadra yojana list को चेक करने के लिए आपको सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा, अपने प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा, उसके बाद आपको ऊपर ‘beneficiary list’ का एक टैब दिखेगा उसपर क्लिक करते ही आपको सभी लाभकर्ताओं की लिस्ट मिल जाएगी।
6) Subhadra portal क्या है?
Subhadra Portal एक अधिकारिक वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप सुभद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
7) सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई डेट क्या है?
सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई डेट तो जारी कर दी गई है, जो कि 18 सप्टेंबर है और आवेदन शुरू भी हो चुके है।
0 टिप्पणियाँ
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।