महाराष्ट्र की मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना दे रही 95% सब्सिडी पर कृषिपंप

परिचय

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना: महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गई “मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना” किसानों के लिए किसी वरदान से कम नही। ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना के माध्यम से किसानों सोलर पर चलने वाला कृषि पंप दिया जाएगा, जिससे अब खेती में लगनेवाले पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। यह सोलर पंप पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 90% से ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी यानी 5 - 10% राशि भरकर किसान अपने खेती के लिए सौर कृषी पंप खरीद सकता है। 


magel tyala saur krushi pump yojana
मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना

Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana (MTSKPY) Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम


मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना

योजना का नाम (English)


Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana (MTSKPY)

योजना की शुरुवात

2017 से

विभाग



महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित (महावितरण)

उद्देश्य



हर गरीब किसान को सौर कृषिपंप उपलब्ध कराना

लाभार्थी


केवल महाराष्ट्र के किसान

मुख्य लाभ



90% से 95% तक कि सब्सिडी पर सोलर पर चलने वाला कृषिपंप

पात्रता







कोई भी गरीब किसान जिसके पास खुदकी कम से कम ढाई एकड़ की जमीन है और जमीन पर पानी का स्त्रोत मौजूद है। (नदी, नाले, कुँवा, बोरवेल आदि)

आवेदन प्रक्रिया



ऑनलाइन या फिर कृषिपंप विक्रेता के माध्यम से

आवश्यक दस्तावेज



आधार, पैन, जमीन का 7/12, सर्वे नंबर, फ़ोन नंबर आदि

आवेदन की समय सीमा

फॉर्म शुरू है।


संपर्क जानकारी



टोल फ्री नंबर 1800-233-3435 और 1800-212-3435

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना क्या है?

Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana के माध्यम से गरीब किसान को सौर कृषि पंप दिया जाएगा जो पूरी तरह से सोलर यानी सूर्य की गर्मी से चलेगा। इसमें किसी भी तरह के बिजली की आवश्यकता नही और यह पूरी तरह से मुफ्त में बिजली बनाकर देगा। सोलर कृषि पंप की मदद से अब किसानों को किसी भी डीज़ल पर चलनेवाले पंप या फिर बिजली पर चलनेवाले पंप पर निर्भर रहने की आवश्यकता नही। यह पंप पूरी तरह से सोलर प्लांट्स पर चलेगा जो किसान के खेत मे ही बिठाकर दिया जाएगा। इस प्लांट की मदद से दिन भर बिजली बनेगी और फिर उस बिजली के मदद से सौर पंप चलेगा। इसप्रकार बेहद आसानी से बिना पर्यावरण को हानि पहुचाए किसान अपनी खेती में पानी पंहुचा सकता है। 


मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह कृषि पंप खरीदने के लिए किसानों को केवल 5 - 10% ही राशि भरनी है बाकी पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। आसान शब्दों में कहे तो सौर कृषी पंप पर सरकार 90 - 95% की सब्सिडी देगी। यानी अब हर किसान अपने लिए सौर कृषी पंप खरीद सकता है। 


आगे हम जानेंगे कि, मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में कौन और कैसे फॉर्म भर सकता है। इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 


मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना से मिलनेवाले लाभ

कृषिपंप योजना देशभर में कई राज्यों में चलाई जा रही है, वैसे ही महाराष्ट्र में भी पहले से “अटल सौर कृषि पंप योजना” चलाई जा रही है अभी तक इसके 2 पड़ाव पूरे हो चुके हैं। पर इस योजना के माध्यम से जिन किसानों को कृषि पंप का लाभ एभी तक नही मिला है, उन्हें लाभ दिलाने हेतु “मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना” की शुरुआत की गई है। योजना के नाम का ही अर्थ है कि “जिसे चाहिए, उसे मिलेगा”। आइए अब नजर डालते है मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना के अन्य लाभों के बारेमें -


  1. योजना के माध्यम केवल 5 - 10% राशि भरकर सोलर पर चलनेवाला कृषिपंप दिया जाएगा। 


  1. हर किसान को अपना खुदका कृषि पंप मिलेगा जो 10 सालों से अधिक चलेगा। 


  1. सामान्य समूह के किसानों को 90% की सब्सिडी दी जाएगी यानी केवल 10% राशि भरनी होगी।


  1. SC और ST के किसानों को केवल 5% राशि ही भरनी होगी।


  1. कृषि पंप पर 5 साल की वारंटी दी जाएगी यानी पंप में कोई भी खराबी आती है तो उसे मुफ्त में ठीक करके दिया जाएगा। 


  1. कृषि पंप पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलेगा, इसलिये इसके लिए किसी भी बिजली की आवश्यकता नही, यानी कि लोडशेडिंग और बिजली बिल की समस्या खत्म।


  1. किसान की खेती के आकार अनुसार पंप दिया जाएगा। 2.5 एकड़ की खेती के लिए 3hp का पंप दिया जाएगा, 5 एकड़ की खेती के लिए 5hp का पंप दिया जाएगा, और 5 से ज्यादा एकड़ खेती होनेपर 7.5hp का कृषि पंप फ़िया जाएगा। 


  1. जिन लोगो के पास पहले से ही कृषि पंप है जो बिजली पर या डीज़ल पर चलता है उन्हें भी मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना के माध्यम से सौर कृषि पंप दिया जाएगा। (नियम एवं शर्ते लागू)


  1. कृषिपंप को किसी भी देखभाल की आवश्यकता नही, केवल सौर पैनल पर मिट्टी या धूल जमा होने पर उसे साफ करना जरूरी है। 


  1.  आपके खेती में लगाया हुआ यह सौर कृषिपंप यदि चोरी हो जाता है तो उसके लिए आप अपने नजदीकी थाने में चोरी की केस दर्ज कर सकते है और FIR की कॉपी कृषिपंप एजेंसी में जमाकर अपने पंप का मुआवजा प्राप्त कर सकते है।


  1. यदि किसी कारणवश आपके खराब सौर कृषिपंप को वारंटी के तहत रिपेयर करके नही दिया जाता है तो इसकी जानकारी आप महावितरण मध्यवर्ती ग्राहक तक्रार सेवा केंद्र में या फिर 1800-233-3435 और 1800-212-3435 इस टोल फ्री नंबर पर अपनी केस दर्ज करा सकते है।


मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना की पात्रता

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना वैसे तो महाराष्ट्र के हर किसान के लिए है पर इसके अलावा इसके कुछ जरूरी मापदंड है, जिसके आधार पर ही पात्र किसान चुने जाएंगे। पात्रता मापदंडों की सूची कुछ इसप्रकार है - 


  1. किसान महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।


  1. किसान के खेती में पहले से कोई पानी का स्त्रोत होना चाहिए जहाँसे खेती के लिए पानी निकाला जा सके। 


  1. 2.5 एकड़ से 5 एकड़ या उससे अधिक खेती धारक किसान पात्र होंगे।


  1. जिन किसानों ने अटल सौर कृषि पंप योजना या कुसुम योजना का लाभ लिया है वह पात्र नही होंगे।


  1. जिन किसानों के पास पहले से बोरवेल, या कुँवा है या फिर जिनकी खेती नदी या नाले के पास बनी है वह भी मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में आवेदन कर सकते हैं।


  1. गरीब परिवार के किसानों को प्राधान्य दिया जाएगा।

 

  1. खेती किसान के नाम पर होनी चाहिए, यानी 7/12 प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।


मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और बेहद आसान है इसके लिए महावितरण द्वारा एक स्वतंत्र पोर्टल का निर्माण किया गया है, जहाँपर जाकर आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर magel tyala saur krushi pump yojana में आवेदन किया जा सकता है। 


आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है - 


  1. सबसे पहले महावितरण द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर जाना है https://www.mahadiscom.in/solar_MTSKPY/index_mr.php


  1. इसके बाद पोर्टल पर ‘लाभार्थी सुविधा’ का टैब दिखेगा उसपर क्लिक करना है। 


  1. क्लिक करते ही नीचे 3 विकल्प देखने को मिलेंगे - 1) अर्ज करा, 2) अर्जाची सद्यस्थिती, 3) देयकाची रक्कम भरणा करा।


  1. इसमें पहले विकल्प में जानेपर मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना का फॉर्म भरा जा सकता है। दूसरे विकल्प में जानेपर आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है। तीसरे विकल्प में आपको कृषि पंप के लिए जो 5 - 10% की राशि भरनी है वह ऑनलाइन भर सकते है।


  1. तो आवेदन प्रक्रिया के लिए पहले विकल्प ‘अर्ज करा’ पर जाए। या फिर इस लिंक पर क्लिक करे - https://offgridmtsup.mahadiscom.in/AGSolarPumpMTS/PMKusumCons?uiActionName=getA1Form


  1. लिंक ओर जाते ही एक बड़ा सा फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपको वह सारी जानकारी डालनी है जो * (स्टार) की हुई है। 


  1. फॉर्म कुल 10 चरणों मे है यानी 10 तरह की जानकारी आपको दर्ज करनी है, तो एक एक करते सब समझते है। 


  1. सबसे पहले आपसे पूछा गया है कि आपके पास यदि पहले से बिजली पर चलनेवाला कृषि पंप है और उसके लिए आप महावितरण से बिजली सप्लाई लेते है तो आपका जो भी बिजली बिल होगा वो पूरा करें।


  1. दूसरे चरण में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे - नाम, पता, खेती के जमीन से जुड़ी जानकारी (सर्वे नंबर आदि), जाती, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज करनी है। मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा। 


  1. तीसरे चरण में आपका पूरा पता, जैसे - घर क्रमांक, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर आदि दर्ज करना है। 


  1. चौथे चरण में इर्रिगेशन यानी पानी के स्त्रोत के संबंध में जानकारी देनी है जैसे कि - पास में नदी या नाला है, या फिर खेत मे बोरवेल बनाई है आदि।


  1. पाँचवे चरण में आपको अपने फसल के बारेमें बताना है। पिछले साल और उससे पिछले साल कौनसी फसल ली थी आदि।


  1. छँटे चरण में आपके पुराने पंप की जानकारी देनी है (यदि था तो) जैसे कि कौनसे प्रकार और कितनी कैपेसिटी (hp) का पंप था आदि।


  1. सांतवे चरण में आपको यानी आवेदनकर्ता की बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी है। 


  1. अंत मे एक ‘डिक्लेरेशन’ फॉर्म दिया हुआ है, उसे अच्छेसे पढ़कर उज़के आगे दिए हुए बॉक्सेस पर क्लिक करना है। इसके साथ बीचमें जमीन का सर्वे नंबर दर्ज करना है।


  1. इसके बाद नीचे दिए हुए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है। यह कुछ 7 दस्तावेज है। 


बस! यह सारे चरण पूरे हो जाने में पश्चात अंत मे “सबमिट एप्लीकेशन” की नीली बटन पर क्लिक करके अपना magel tyala saur krushi pump yojana online form सबमिट कर दे। आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा, जिसके बाद आपको एक Ack. No. मिलेगा जिसके माध्यम से आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिती यानी स्टेटस को चेक कर सकते है। 


Magel tyala saur krushi pump yojana के लिए लगनेवाले दस्तावेज

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में आवेदन करते वक़्त 7 मुख्य दस्तावेज लगते है। इनमें से 4 अत्यावश्यक है और अन्य 3 दस्तावेज केवल ऑप्शनल यानी आवश्यकता पड़ने पर ही देने है। तो Magel tyala saur krushi pump yojana documents की सूची कुछ इसप्रकार है - 


  1. किसान का आधार कार्ड

  2. बैंक पासबुक

  3. 7/12 प्रमाणपत्र (यदि जमीन का एक ही मालिक है)

  4. 7/12 प्रमाणपत्र के साथ 200₹ के स्टैम्प पेपर पर NOC (यदि जमीन के एक से अधिक मालिक है)

  5. पासपोर्ट साइज कलर फ़ोटो

  6. यदि जमीन पर पहले से पानी का स्त्रोत है और उसका इस्तेमाल करने वाले 1 से अधिक किसान है, तो ऐसे में NOC 

  7. SC और ST किसान होनेपर जाती प्रमाणपत्र

  8. पैन कार्ड

  9. जमीन का सर्वे नंबर

  10. मोबाइल नंबर

  11. ईमेल आईडी


Magel tyala saur krushi pump yojana status चेक करने की प्रक्रिया

जैसे कि हमने शुरुवात में ही बताया, आवेदन की प्रक्रिया के बाद आप जब चाहे तब अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते है। तो चलिए समझते है इस प्रक्रिया को - 


  1. सबसे पहले इस लिंक पर जाए - https://offgridmtsup.mahadiscom.in/AGSolarPumpMTS/PMKusumCons?uiActionName=trackA1FormStatus


  1. पेज के खुल जानेपर Application Status का एक बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको अपना ‘Beneficiary ID’ डालना है, जो आवेदन करने के बाद आपको मिली है। (Ack. No.)


  1. आईडी डालने के बाद ‘Search’ पर क्लिक करे आपको आपके आवेदन की स्थिति के बारेमे सारी जानकारी मिल जाएगी। 


  1. यदि आवेदन स्थिती ‘Pending’ है तो कुछ दिनों तक इन्तेजार करना पड़ेगा, यदि आवेदन स्थिती ‘Accept’ दिख रहा है तो आपको जल्द ही सौर कृषि पंप मिल जाएगा। और यदि आवेदन ‘Rejected’ है तो इसका मतलब आपका फॉर्म अस्वीकार हुआ है, जिसका कारण आप हेल्पलाइन नंबर पर - 1800-233-3435 और 1800-212-3435 सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है। 


निष्कर्ष

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना महाराष्ट्र के सबसे सफल योजनाओं में से एक है और किसान कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब किसानों को, जो सिंचाई के लिए कृषि पंप नही खरीद सकते है उन्हें सरकार की तरफ से 90 से 95% की सब्सिडी पर सौर कृषिपंप दिया जाता है। यह कृषिपंप 5 साल से अधिक की वारंटी के साथ आता है और इसके रिपेयर की जिम्मेदारी भी सरकार द्वारा लो जाती है। 3hp से 7.5hp तक के कृषिपंप किसानों को दिए जाएंगे, जिसमें सोलर प्लांट को लगाकर देने से लेकर सारी प्रक्रिया सरकार द्वारा की जाएगी। 


किसानों को केवल अपने नजदीकी किसी भी इ-सेवा केंद्र में जाकर Magel tyala saur krushi pump yojana का ऑनलाइन फॉर्म भरना है और SC/ST के किसानों को 5% राशि और अन्य किसानों को 10% की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से भरनी है। कुछ ही दिनों में उन्हें अपना खुदका सौर कृषिपंप मिल जाएगा। 


यदि आप भी महाराष्ट्र के किसान है जिनके पास 2.5 एकड़ से अधिक जमीन है और उसमे पानी का स्त्रोत है तो आज ही अपने करीबी सौर पंप केंद्र में जाकर आवेदन करे या फिर इस लिंक पर जाकर https://www.mahadiscom.in/solar_MTSKPY/index_mr.php स्वयं अपना आवेदन करें। 


अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना के लिए पैसे कैसे भरने है?

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में किसानों को केवल 5 - 10% राशि ही भरनी है, जिसके लिए ऑनलाइन UPI, डेबिट कार्ड द्वारा या फिर ऑफलाइन कृषि पंप एजेंसी में जाकर भी भरी जा सकती है। या फिर नजदीकी बैंक में जाकर डिमांड ड्राफ्ट की सहायता से पैसे भरे जा सकते है।

2) महाराष्ट्र में सौर कृषिपंप की और कौनसी योजना है?

महाराष्ट्र में महाऊर्जा कुसुम योजना, अटल सौर कृषिपंप योजना आदि अन्य समान योजनाए है। 

3) मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://offgridmtsup.mahadiscom.in/AGSolarPumpMTS/PMKusumCons?uiActionName=getA1Form यह है। 

4) एक परिवार में कितने लोग कृषिपंप के लिए आवेदन कर सकते है?

एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति कृषिपंप के लिए आवेदन कर सकता है। क्योंकि यदि परिवार में एक ही जमीन के कई मालिक है तो 200₹ के स्टैम्प पेपर पर NOC देकर मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना में आवेदन किया जा सकता है। 

5) क्या सौर कृषि पंप के खराब हो जानेपर उसे बदलकर दिया जाएगा?

नहीं! यदि आपका कृषिपंप किसी कारणवश खराब हो जाता है तो उसे एजेंसी में ले जाकर या फिर उनके टेक्नीशियन को बुलाकर पंप को रिपेयर कर सकते है। 5 सालों में कभी भी आप अपने पंप को रिपेयर कर सकते है यह पूरी तरह मुफ्त होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ