NPS वात्सल्य योजना क्या है? जाने कैसे मिल सकता है आपके बच्चो को पेंशन

परिचय

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है: हाल ही में जारी किए गए 2024 - 25 के बजट में वित्तमंत्री द्वारा एक नए योजना की घोषणा की गई, जिसका नाम nps वात्सल्य योजना है। यह योजना नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS से जुड़ी हुई है जिसमे नाबालिक बच्चो के लिए पेंशन की सुविधा दी गई है। आखिर एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है, इसके लिए कौन पात्र है और आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है यह सबकुछ हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको विस्तार में बताने वाले है तो अंत तक जरूर पढ़ें। 


nps vatsalya yojana kya hai
एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है

NPS vatsalya scheme overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम


एनपीएस वात्सल्य योजना

योजना का नाम (English)

NPS vatsalya yojana

योजना की शुरुवात

18 सप्टेंबर साल 2024 

विभाग



पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA)

उद्देश्य


बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश 

लाभार्थी


देश का हर एक नाबालिग बच्चा

मुख्य लाभ



हर महीने कम से कम निवेश पर 18 साल की उम्र के बाद पेंशन

पात्रता



देश के नाबालिक बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम है

आयु

0 से 17 साल

आवेदन प्रक्रिया


ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से

आवश्यक दस्तावेज


बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड

आवेदन की समय सीमा

अभी तक जारी नही की गई है

टोल फ्री नम्बर



011-26517501, 011-26517503, 011-26517097

NPS वात्सल्य योजना क्या है

NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम, इसके साथ एक नई योजना को जोड़ा गया है, जिसका नाम nps वात्सल्य योजना रखा गया हैं। दरसअल इस वर्ष के बजट में इस योजना का खास जिक्र किया गया है। एनपीएस वात्सल्य योजना के माध्यम नाबालिक बच्चो के नाम पर मातापिता हर महीने कुछ राशि जमा कर सकते है जिसकी मैच्युरिटी होने पर बच्चे को पेंशन के तौर पर हर महीने पैसे मिलते जाएंगे, इससे बच्चों को अपने आनेवाले भविष्य में आर्थिक सहायता मिल सकेगी। 


nps वात्सल्य योजना में देशभर में लगभग 75 जगहों पर कैम्प लगाए जाएंगे जिसमें सभी 18 साल से कम नाबालिक बच्चो को PRAN सदस्यता भी दी जाएगी। PRAN एक तरह का आइडेंटिटी कार्ड है जो बच्चो को nps वात्सल्य योजना से जोड़ता है। इस योजना में निवेश करने पर वह राशि अलग अलग तरह के स्टॉक्स में लगाई जाएगी जिसके आधार पर पैसे में बढ़ोतरी होती रहेगी। इसे ऐसा समझ लीजिए कि यदि आप हर महीने अपने बच्चे के नामपर 15000₹ nps वात्सल्य योजना में डालते है तो लगभग 15 साल के निवेश के बाद आपको 9 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हो सकती है। इसका वार्षिक रिटर्न्स 14% या इससे कम ज्यादा हो सकता है। 


एनपीएस वात्सल्य योजना से मिलने वाले लाभ

एनपीएस वात्सल्य योजना को हाल ही में शुरू किया गया है। इसलिए इसके मुख्य लाभ ही अभी तक सामने आए है। योजना से मिलने वाले लाभों की सूची कुछ इसप्रकार है - 


  1. बच्चो को 18 साल की आयु के बाद हर महीने पेंशन की सुविधा


  1. मातापिता के NPS एकाउंट की तरह बच्चो का भी अलग Nps वात्सल्य योजना एकाउंट बनेगा जिसमे निवेश करने का मौका मिलेगा। 


  1. हर महीने/साल कम से कम 1000₹ की राशि जमा करके 18 साल के बाद एक अच्छा रिटर्न्स पाने का मौका


  1. ज्यादा से ज्यादा कितना भी निवेश किया जा सकता है।


  1. हर साल एक अच्छा ब्याज दर और लंबे समय तक निवेश करने का मौका


  1. बच्चे के नामपर खाता खोलने का मौका


  1. निवेश के 3 साल बाद बच्चे के पढ़ाई या स्वास्थ के लिए निवेश किये हुए पैसों में से 25% राशि निकालने की सुविधा


  1. 18 साल से कम उम्र के कोई भी नाबालिक इसमें निवेश कर सकता है। 


  1. 18 सालों के निवेश में, इमरजेंसी में 3 बार 25% निवेश राशि मे से निकालने की सुविधा।


  1. बच्चो को Nps वात्सल्य योजना के लिए PRAN यानी कि ‘परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर’ दिया जाएगा जी 12 अंकों का है।


  1. वात्सल्य योजना में बनाया हुआ यह पेंशन खाता बच्चो के 18 साल के हो जाने के बाद एक परमानेंट NPS खाते में बदल जायेगा, जिसमें हर महीने निवेश करते रहने पर 60 साल के बाद पेंशन मिलेगी। 


  1. कोई भी सामान्य परिवार अपने बच्चों के लिए वात्सल्य योजना का लाभ उठा सकता है।  


एनपीएस वात्सल्य योजना की पात्रता 

NPS वात्सल्य योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता मापदंडों को रखा गया है, वह कुछ इसप्रकार है -


  1. 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा इस योजना के पात्र है।


  1. बच्चे के पास खुदका आधार कार्ड होना जरूरी है।


  1. हर महीने/साल कम से कम 1000₹ निवेश करने होंगे।


  1. माता-पिता अपने बच्चे के लिए निवेश कर सकते है।


  1. केवल भारतीय नागरिक ही योजना के पात्र है।


NPS वात्सल्य योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

NPS वात्सल्य योजना में आवेदन करने के लिए 2 तरह की प्रक्रिया है, पहली ऑनलाइन और दूसरी ऑफलाइन।

प्रक्रिया 1 - वात्सल्य योजना ऑनलाइन प्रक्रिया


  1. सबसे पहले nps वात्सल्य योजना के अधिकारिक पोर्टल पर या फिर NPS के पोर्टल पर जाए।


  1. यहाँपर “एनपीएस वात्सल्य योजना” का फॉर्म जल्द ही एक्टिव किया जाएगा, उसे आपको सटीकता से भरकर देना है। 


  1. इसके अलावा आप अपने बैंक के अधिकारिक पोर्टल/इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट/मोबाइल ऍप के माध्यम से भी वात्सल्य योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 


  1. NPS वात्सल्य हेतु भारत सरकार की योजना BOB (बैंक ऑफ बड़ोदा), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में भरी जा सकती है। 


  1. प्राइवेट बैंकों में से HDFC, ICICI और AXIS बैंक में एनपीएस वात्सल्य योजना का फॉर्म भरा जा सकता है। 

प्रक्रिया 2 - ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया


  1. अपने करीबी किसी भी पेंशन फण्ड के ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है।


  1. किसी भी करीबी बैंक में जाए, और उनसे योजना के बारेमें जानकारी पूछकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। 


  1. आवेदन के समय बच्चे का कार्यालय में मौजूद होना अनिवार्य है, यदि बच्चा 3 साल से कम उम्र का है तो अभिभावक के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


इसप्रकार दोनों तरह से आप अपने बच्चे के लिए nps वात्सल्य योजना फॉर्म भर सकते है और उसके लिए PRAN कार्ड प्राप्त कर सकते है। और साथ ही योजना ने हर महीने कितना निवेश करना है यह भी आप फॉर्म भरते वक़्त तय कर सकते है। बस सारी जानकारी आपको सहिसे दर्ज करनी है और यदि कोई समस्या है तो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप वात्सल्य योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।


वात्सल्य योजना में लगनेवाले दस्तावेज

Nps vatsalya yojana में आवेदन करने के लिए यह कुछ दस्तावेज होना जरूरी है - 


  1. बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र

  2. बच्चे का आधार कार्ड

  3. माता/पिता का पैन कार्ड

  4. माता/पिता का आधार कार्ड

  5. बच्चे का पासपोर्ट साइज फ़ोटो

  6. मोबाइल नंबर


Nps vatsalya calculator

Nps vatsalya yojana में निवेश करने के बाद कितना रिटर्न्स मिल सकता है इसका एस्टीमेट कैलकुलेशन करने के लिए Nps vatsalya calculator का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कैलकुलेटर पूरी तरह से सटीक नही है पर आप आनेवाले समय मे इसमें वर्तमान ब्याज दर और अन्य आंकड़ों को बदलकर सही कैलकुलेशन प्राप्त कर सकते है। 


NPS Vatsalya Scheme Calculator

NPS Vatsalya Scheme Calculator


Nps योजना विवरण pdf

Nps योजना के बारेमें वैसे तो हमने आपको सबकुछ बता दिया है, पर यदि आपको Nps योजना विवरण pdf चाहिए तो NPS Vatsalya Scheme PDF ऐसे गूगल में सर्च करें आपको पहले स्थान पर static.pib.gov.in यह वेबसाइट मिलेगी, जिसपर क्लिक करते ही आपको Nps योजना विवरण pdf मिल जाएगी। 


निष्कर्ष

NPS वात्सल्य योजना क्या है इसका जवाब तो आपको मिल चुका होगा। तो क्या आप अपने बच्चे में अच्छे भविष्य के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश करना चाहते है? यदि हाँ! तो आज ही अपने नजदीकी बैंक में जाकर अपने बच्चे का वात्सल्य योजना एकाउंट बना लीजिए। आप इसमें हर महीने 1000₹ से भी कम पैसों का निवेश कर सकते है और बच्चे के 18 साल के हो जाने के बाद हर महीने बच्चे को पेंशन मिलेगा जिसका इस्तेमाल वह अपने पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए कर सकता हैं। इतना ही नही साथ ही आप पूरे निवेश काल मे आपातकालीन समय के लिए कुल निवेश में से 25% राशि को निकाल भी सकते है और यह 3 बार किया जा सकता है। है ना बेहतरीन! 


तो बिना किसी देरी के आज ही अपने बच्चे के लिए nps vatsalya scheme की शुरुआत करें और बच्चे का भविष्य करे सिक्योर। 


अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है

एनपीएस वात्सल्य योजना एक केंद्रीय योजना है जो 18 सितंबर को शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य नाबालिक बच्चो को 18 साल की उम्र के बाद पेंशन सुविधा देना है।

2) क्या कोई भी nps वात्सल्य योजना का फॉर्म भर सकता है?

जी! कोई भी 18 साल से कम उम्र का बच्चा फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की वह nps वात्सल्य योजना का फॉर्म भर सकता है। 

3) वात्सल्य योजना का फॉर्म भरने के लिए कहाँ जाना होगा?

वात्सल्य योजना की अधिकारिक वेबसाइट जल्दी ही जारी की जाएगी जिसके बाद घर बैठे ऑनलाइन ही इसका फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा अपने करीबी बैंक में जाकर भी आप nps वात्सल्य योजना का फॉर्म भर सकते है।

4) nps vatsalya scheme में इन्वेस्टमेंट करने में बाद कितना पैसा मिलता है?

ऐसा कोई सटीक जवाब नही है। पर यदि आप हर महीने 1000₹ का निवेश करते है तो 15 साल के बाद 14% ब्याज के हिसाब से आपको 6 लाख से अधिक का रिटर्न्स मिल सकता हैं। पर हर साल इसके ब्याज दर में बदलाव होता रहेगा इसलिए कैलकुलेशन में बदलाव हो सकते है। पर कैलकुलेशन का तरीका कुछ इसप्रकार ही होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ