परिचय

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना: हाल ही में 25 नवंबर 2024 को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना रखा गया है। इस योजना उद्देश्य बेरोजगार लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है। ये लगभग मनरेगा योजना की तरह ही है, बस इसमें शहर में रहनेवाले बेरोजगार परिवारों को 100 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। योजना में अभी क्या बदलाव हुए है, इसका क्या क्या लाभ है और आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम आजके इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे तो अंत तक बने रहे। 


indira gandhi shahri rozgar guarantee yojana
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारेंटी योजना राजस्थान

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है?

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जिसे अब मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना से जाना जाता है, इसकी शुरुआत सन 2022 में की गई थी। तबसे देशभर में शहरी इलाको में इस योजना के माध्यम से कई बेरोजगार परिवारों को हर साल 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। पर अभी हाल ही में योजना में कई तरह के बदलाव किए गए है, जैसे कि अब 100 दिनों के बदले 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा, और साथ ही आयु सीमा को 18 - 55 साल से 18 - 60 साल कर दिया गया है। अब योजना के लिए हर साल 800 करोड़ रुपयों का बजट दिया जाएगा, यानी सरकार द्वारा कोशिश की जाएगी कि राजस्थान के हर किसी बेरोजगार नागरिक को काम मिल सके। 


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में किस तरह के काम मिलते है इसकी अगर बात करे तो यह काम बेहद सामान्य से होते है, जैसे कि वृक्षारोपण करना, डिवाइडर लगाना, डिवाइडर पर पेड़ लगाना, उन्हें पानी देना, अलग अलग सरकारी दफ्तरों में नर्सरी लगाना, रोड बनाना, सरकारी बिल्डिंग बनाने का काम, साफ सफाई का काम आदि। इसमें सभी काम महिलाए, लड़की, लड़के, पुरुष, बुजुर्ग सबके लिए वर्गीकृत किये गए है। किसी को भी उनके क्षमता से बड़ा काम नही दिया जाता है। साथ ही काम होने के ठीक 15 दिनों बाद काम के पैसे बैंक खाते में जमा हो जाते है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल क्या है?

मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ सभी बेरोजगार और पात्र नागरिको को मिले इसलिए इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल का निर्माण किया गया। इस पोर्टल पर योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी हुई है। यहाँसे आवेदक अपने लिए 125 दिनों के रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है, और साथ ही अपना जॉब कार्ड भी प्राप्त कर सकता है। पोर्टल पर सारी सुविधाएं दी गई है जिसके माध्यम से सबकुक ऑनलाइन ही हो जाता है, आवेदक को कही भी जाने की आवश्यकता नही है। और किसी भी समस्या के निवारण के लिए पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। 


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल पर जाने के लिए https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। इसमें योजना से जुड़े सभी ताजा खबरे भी दी हुई होती है।   

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड क्या है?

जॉब कार्ड एक तरह का प्रमाणपत्र होता है जो यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति एक मजदूर है और इस कार्य के पात्र हैं। इसलिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना) में आवेदन करने वाले सभी बेरोजगार पात्र लोगो को एक जॉब कार्ड दिया जाता है, जिसमें व्यक्ति का नाम, पता, परिवार सदस्यों का विवरण, जॉब कार्ड नंबर, कौनसा काम करता है उसका विवरण, मजदूर के कार्य प्रकार के बारेमे विवरण, बैंक खाते की जानकारी, जन आधार कार्ड संख्या, कार्ड में आवेदन से अंतिम तिथि, अभी तक कितना काम किया उसका ब्यौरा, और एक QR या बारकोड….यह सबकुक इसमें दर्ज होता है। यह जॉब कार्ड ही उस मजदूर की पहचान होती है, और इस इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड से व्यक्ति को अन्य कई सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में सहायता भी मिलती है। 


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (अभी की मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना) से मिलने वाले लाभ प्राप्त रखने हेतु जॉब कार्ड का होना आवश्यक है, इसलिए पात्र लोगो के ऑनलाइन ही या फिर ई-मित्र केंद्र की सहायता से जॉब कार्ड बनाये जाते है, यह जॉब कार्ड हर साल रिन्यू भी किये जाते है। 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की पात्रता क्या है?

मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना यानी पूर्व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन करने के बाद ही जॉब कार्ड बनाता है, और जॉब कार्ड बनने के बाद ही रोजगार मिलता है, पर यह सब करने से पहले कुछ पात्रताओं को रखा गया है, जिन्हें पूरा करने वाला व्यक्ति की योजना के पात्र माना जाता है, और उन्हें ही जॉब कार्ड मिलता है। 


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की पात्रता सूची

    1. आवेदक राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है, क्योंकि यह राजस्थान की सरकारी योजना है
    2. आवेदक शहरी इलाके में रहने वाला होना चाहिए
    3. आवेदन करने वाले व्यक्ति या तो बेरोजगार हो या फिर वह ऐसे परिवार से आता हो जिनकी आर्थिक स्थिती कमजोर है
    4. व्यक्ति का नाम जन आधार में पंजीकृत होना ही चाहिए
    5. जन आधार कार्ड से व्यक्ति का बैंक खाता लिंक होना चाहिए
    6. आवेदक किसी भी काम पर नियमित रूप से नियुक्त ना हो
    7. आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए
    8. आवेदक शहरी इलाकों में रहता है इसका प्रमाण देने वाला कोई दस्तावेज होना चाहिए

केवल यह पात्रता जिस व्यक्ति में है, वह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल - IRGY Urban rajasthan gov in पर जाकर आवेदन कर सकता है।