परिचय
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बालिकाओं को 12 वी कक्षा तक कि पढ़ाई मुफ्त में दी जाती है। यह पढ़ाई एक आवासीय स्कूल में होगी जो हर एक राज्य में स्थित है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने हेतु सर्व शिक्षा अभियान के साथ kasturba gandhi balika vidyalaya yojana को जोड़ा गया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना |
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Yojana Overview
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना क्या है?
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना खासतौर पर पिछड़े क्षेत्रो में रहने वाली लड़कियों के लिए आवासीय स्कूलो में शिक्षा प्रदान करना है। ज्यादातर पिछड़ा वर्ग परिस्थितियों के चलते अपनी बालिकाओं को कम से कम 12 कक्षा तक कि भी पढ़ाई नही करवा पाते है, इसलिए ऐसे लड़कियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के माध्यम से स्कूल में रहकर पढ़ाई करने का मौका दिया जाता हैं। यह योजना पूरी तरह से मुफ्त है और इसमें दी जानेवाली सारी सुविधाएं भी मुफ्त है।
आजकी इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है, कैसे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट 2024 पर फॉर्म भरना है, कौनसे दस्तावेज आपके पास होने चाहिए और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश की अन्य प्रक्रियाए कौनसी है इसके बारेमें हम आगे विस्तार से जानेंगे।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के उद्देश्य
देशभर में ऐसे कई जगह है जहाँपर अभी तक शिक्षा नही पहुच चुकी है, इसका कारण स्कूलों से दूर दराज में गाँव का होना, लोगो को समय पर ऑटो रिक्शा या बस न मिलना, या फिर लड़कियों को दूर शहर में पढ़ाई के लिए ना भेजना ऐसे कई कारण है। इन्ही कारणों को मध्यनजर रखते हुए हर लड़की को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है।
“कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय” देश के हर राज्य में है, क्योंकि इसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से जोड़ा गया है। यानी सभी गरीब से गरीब लड़कियों को इसका लाभ मिलना चाहिए इसलिए आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया गया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के उद्देश्य की सूची कुछ इसप्रकार है -
लड़कियों के साक्षरता को बढ़ाना - बहुत सारी ऐसे लड़किया है जिन्हें 10 वी कक्षा तक कि भी पढ़ाई पूरी करने का अवसर नही मिला है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे कि लड़कियों की शिक्षा को महत्व न देना, लड़की को पढ़ाने के लिए पैसे न होना आदि। इसीलिए देश के ऐसे हर एक कोने में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के माध्यम से लड़कियों को पढ़ाई का पूरा मौका दिया जाएगा वो भी मुफ्त में।
लड़कियों को स्कूल में सारी सुविधाएं देना - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना में आवेदन करने के बाद, जब लड़की का एडमिशन हो जाता है, तबसे उसे रहने के लिए रूम, सुबह नाश्ता से लेकर, दुपहर और रातका खाना, समय पर चिकित्सा सुविधा, माहवारी के समय मुफ्त पैड, किताबे, और छात्रवृत्ति जैसे कई सुविधाएं दी जाती है।
लड़कियों को शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाना - लड़कियों का निरक्षर होना समाज को बेहद कमजोर बना सकता है और यदि समाज कमजोर तो देश कमजोर होगा। इसलिए लड़कियों को साक्षर होने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
समाज मे लड़कियों को समानता प्रदान करना - समाज मे जिस प्रकार लड़के - लड़कियों में भेदभाव किया जाता है, उसे पूरी तरह से नष्ट करना और लड़कियों को समान दर्जा प्राप्त कराना यह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के मुख्य उद्देश्यों में से एक है।
सामाजिक विकास के लिए लड़कियों के योगदान को बढ़ावा देना - लड़कियों को साक्षर बनाने से उनके द्वारा किये जानेवाले कार्यो से समाज का ही भला होगा। जैसे डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर, रिपोर्टर यह सभी पोस्ट पर काम करने वाली लड़किया, समाज/देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान दे रही है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना 2024 से मिलने वाले लाभ
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना पूरी तरह से केवल लड़कियों के लिए ही बनाई गई है। इसके कुल लाभों की सूची कुछ इसप्रकार है -
मुफ्त में शिक्षा - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत सभी गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी।
मुफ्त में खाना - लड़कियों को हर दिन 3 टाइम पोषक आहार दिया जाएगा।
रहने की सुविधा - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना में आवासीय सुविधा ही सबसे बड़ा लाभ है। इस विद्यालय में सभी लड़कियों के लिए रहने के लिए रूम और सोने के लिए गद्दा दिया जाता है। यानी कि लड़कियों को रहने के लिए एक फुल फर्निश रूम दी जाएगी।
खेल से जुड़े/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन - हर सफ्ताह लड़कियों को कला एवं गुणों को निहारने के लिए अलग अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रमों में खेल से लेकर नृत्य, संगीत, चित्रकला जैसे कई एक्टिविटी होती है, जिनमें प्रवेश लेकर लडकिया अपने अंदर छुपे कलाओं को बाहर ला सकती है।
अलग अलग तरह की स्किल्स सिखाना - विद्यालय में कंप्यूटर से लेकर अन्य स्किल्स को सिखाया जाएगा, जिससे लड़कियों को कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
छात्रवृत्ति - सभी पात्र लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ हर साल छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही यदि कोई छात्रा 10 वी कक्षा में या 12 वी कक्षा में अव्वल आती है तो उन्हें भारत सरकार की कई योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की पात्रता
किसी भी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के दौरान जो पत्रताए होती है, वैसे ही पात्रताए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की भी है। पर इसमें कुछ अतिरिक्त मापदंडों को भी रखा गया है, क्योंकि यह खासतौर पर पिछड़े वर्ग की लड़कियों के लिए बनाई गई है। और हर राज्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना लागू है, इसलिए हर एक राज्य के अनुसार सबके अपने अपने पात्रता मापदण्ड है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की पात्रता सूची कुछ इसप्रकार है -
जिस कक्षा में लड़की प्रवेश लेना चाहती है उसकी उम्र उस कक्षा सीमा के अनुसार होनी चाहिए।
यदि लड़की को 6 वी कक्षा में प्रवेश लेना है तो पिछली कक्षा में उसे उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
योजना केवल अनु. जाती और अनु. जनजाति की लड़कियों के लिए ही है इसलिए प्राथमिकता उन्हें दी जाएगी। क्योंकि जाती के अनुसार सीटें आरक्षित है।
जहाँपर विद्यालय मौजूद है उसी के आसपास के गाँव की लड़कियों को यह आवासीय सुविधा मिलेगी।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना में आवेदन करने के लिए 2 मुख्य तरीके है - ऑनलाइन और ऑफलाइन
1) ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
हर राज्य में, हर विद्यालय की अपनी अलग प्रक्रिया है। पर कुछ विद्यालय ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा प्रवेश लेते है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
सबसे पहले “kasturba gandhi balika vidyalaya official website” ऐसा इंटरनेट पर सर्च करें। इसमें आपको कई सारी KGBV की official websites देखने को मिलेगी, इसमें से आपको अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है।
यदि आपको अपने करीबी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बारेमें पता है तो उनकी official website पर जाकर आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वह “new registration” का टैब दिखेगा, वहाँपर क्लिक करके अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और आपका एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने प्रोफाइल पर लॉगिन कर ले।
लॉगिन करने के बाद “Apply for Admission” ऐसा टैब दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
अब आपका एडमिशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आपको कौनसी कक्षा में एडमिशन करना है वो चुने। अब एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपका नाम, आपकी कास्ट, आपका पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे सारी जानकारी दर्ज करें।
फॉर्म को सहीसे पूरा करने के बाद, आपका फ़ोटो, दस्तखत और अन्य दस्तावेजों को सही से स्कैन करके अपलोड कर दे। और फॉर्म को सबमिट करे।
फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको अपने फॉर्म की एक प्रिंट लेनी है और उसके साथ सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स और उनकी 1-1 झेरोक्स कॉपी को साथमें जोड़कर विद्यालय में जाकर जमा करनी है।
विद्यालय में एडमिशन डिपार्टमेंट होता है आपको वहां अपना ये फॉर्म देना है। आपको वो सभी डाक्यूमेंट्स को साथमे लेके जाना है जो आपने ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म में सबमिट किये है।
इसप्रकार से आप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के माध्यम से विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
2) ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के जरिए एडमिशन करने के लिए दूसरी मार्ग है कि आप व्यक्तिगत रूप विद्यालय में जाकर अपना एडमिशन फॉर्म सबमिट करें। वह कैसे करना है इसकी प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले अपने करीबी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जाये। आपको नए सत्र शुरू होने के 1 महीने पहले ही विद्यालय में जाना है।
विद्यालय में ‘एडमिशन डिपार्टमेंट’ में जाए और आपको जिस कक्षा में प्रवेश लेना है उस कक्षा का एडमिशन फॉर्म माँगे।
फॉर्म पर पूछी गई सारी जानकारी, जैसे आपका नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पिछले कक्षा में सभी मार्क्स को दर्ज करें और अपना एक फोटो लगाकर, फॉर्म पर दस्तखत कर दे।
अब इस फॉर्म को आपको वह सभी दस्तावेज लगाने है जो हमने नीचे बताए है।
सभी मुख्य दस्तावेज जैसे कि जाति प्रमाणपत्र, पिछले वर्ष की मार्कशीट्स, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि सब ओरिजिनल ही देनी है। और इनके 1-1 झेरोक्स कॉपी भी साथमे जोड़कर दे।
ये फॉर्म आपको वही एडमिशन डिपार्टमेंट में देनी है।
आपका फॉर्म लेकर वहिसे आपको एक रिसीप्ट दी जाएगी। उसे आपको संभालकर रखना है।
इसप्रकार आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का फॉर्म भर सकते है।
3) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया
ऑनलाइन और ऑफलाइन यह दो मुख्य माध्यम है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश लेने के। पर कुछ विद्यालयों में अभी प्रवेश प्रक्रिया को जटिल कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब “प्रवेश परीक्षा” का दौर आ गया है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जिज्ञासु और होनहार लड़कियो को चुनने में सहायता मिलती है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना 2024 में सीट्स लिमिटेड और आरक्षित होती है। ऐसे में हर किसी को एडमिशन देना संभव नही है, इसलिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पात्र लड़कियो को चुनने में सहायता मिलती है। यह प्रक्रिया कम से कम 1 महीने तक चलती है।
इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले अपने करीबी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की इंटरनेट के माध्यम से खोज करें।
उसके बाद यह पता कर की विद्यालय में प्रवेश के लिए क्या प्रक्रिया है।
यदि प्रक्रिया ‘प्रवेश परीक्षा’ के माध्यम से होती है, तो प्रवेश परीक्षा के फॉर्म शुरू हुए है या नही यह पता करें।
प्रवेश परीक्षा के फॉर्म यदि शुरू है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर ले।
फॉर्म भरने के कुछ दिनों बाद आपको परीक्षा की हॉल टिकट आ जाएगी।
प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करें। यदि आपके अंक ज्यादा आते है तो आपका विद्यालय द्वारा सिलेक्शन किया जाएगा। यदि आपको कम अंक आते है तो आपका एडमिशन नही हो पायेगा।
प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक आनेपर एक मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी, इसमें आपका नाम होगा तो उसके अनुसार आपका एडमिशन होगा।
एडमिशन के दिन आपको साथ मे अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाना है।
इसप्रकार यह 3 तरीकों से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना 2024 में आवेदन किया जा सकता है।
Kasturba gandhi balika vidyalaya yojana में लगनेवाले दस्तावेज
आवेदन की प्रक्रिया के बारेमे तो हमने जान लिया, अब जानते है कि कौन कौनसे दस्तावेज आपको अपने साथ आवेदन के समय रखने है। दस्तावेजों की सूची कुछ इसप्रकार है -
जाती प्रमाणपत्र
जन्म प्रमाणपत्र
आधार कार्ड
पिछले कक्षा की मार्कशीट
2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
निवास प्रमाणपत्र
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना PDF कैसे प्राप्त करें
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना pdf प्राप्त करने के लिए कई तरीके है, जैसे -
शिक्षा मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट से
राज्य की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट 2024 से
जिला कार्यालय
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय
KGBV से जुड़े स्कूलों से
स्कूल के कार्यालय से
Google में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना pdf सर्च करें
इसप्रकार से आप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना pdf प्राप्त कर सकते है। इस pdf में आपको वह सारी जानकारी मिल जाएगी, जो आप चाहते है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना राजस्थान
देशभर में सभी राज्यों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना लागू है। सबके लिए अलग अलग नियम है। पर सभी विद्यालयों में बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा का अवसर दिया जाएगा। और साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं मुफ्त में दी जाएगी।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना राजस्थान में आवेदन करने वाली लड़कियों को राजस्थान की निवासी होना आवश्यक है और वह गरीब परिवार से होनी चाहिए। पास में जो भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है उसमे जाकर ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर लडकिया अपना एडमिशन कर सकती है।
हर राज्यों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की संख्या 2023 तक 5000 से अधिक थी। अभी आनेवाले समय लगभग 750 विद्यालयों का निर्माण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत किया जाएगा। इन आवासीय स्कूलों में 75 % सीट्स अनु. जाती और अनु. जनजाति के लिए आरक्षित होंगे, अन्य 25% सीटें सभी गरीब परिवार की लड़कियों के लिए होंगे।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना राजस्थान के तहत राजस्थान में कुल 16 आवासीय विद्यालय है। ऐसे ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय UP की संख्या लगभग 700 से अधिक है।
निष्कर्ष
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के माध्यम से गरीब परिवार की लड़कियों को आवासीय स्कूलों में शिक्षा लेने का मौका मिलता है। यह आवासीय स्कूल देशभर में सभी राज्यो में है और यह पूरी तरह से मुफ्त है। मुफ्त रहना, खाना, किताबे और अन्य कई लाभ इस योजना में माध्यम से दिए जाते है। हर राज्य की अपनी एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट 2024 है, इसके माध्यम से आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
kasturba gandhi balika vidyalaya yojana से मिलनेवाले लाभ लड़कियों के जीवन को पूरी तरह से बदल सकते है। यदि आपको भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना में आवेदन करना है तो आज ही अपने करीबी शिक्षा कार्यालय में जाए और ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें।
अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल और जवाब
1) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कितने वर्ष तक शिक्षा दी जाती है?
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 6 वी कक्षा से 12 वी कक्षा तक यानी कि कुल 6 वर्षों तक शिक्षा दी जाती है।
2) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मुख्य योगदान क्या हैं?
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मुख्य योगदान - गरीब परिवार की जरूरतमंद लड़कियों को आवासीय सुविधा के साथ मुफ्त शिक्षा प्रदान करना। समाज मे लड़कियों के प्रति समानता की भावना लाना और लड़कियों के साक्षरता के प्रमाण को बढ़ाना।
3) मुझे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश कैसे मिल सकता है?
यदि आपको कक्षा 6 वी से 12 के बीच मे किसी भी कक्षा में प्रवेश लेना है तो - आप पात्रता मापदंडों में आने चाहिए, आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, आप विद्यालय के परीसर में आनेवाले गाँव मे निवासी होना आवश्यक है और आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट में यदि आपका नाम आता है तो ही आप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश ले सकती है।
4) भारत में कितने कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं?
भारत मे 2023 के आंकड़ों अनुसार कुल 5000 से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हर राज्य में है।
5) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट 2024 क्या है?
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट हर राज्य और हर स्कूल के लिए अलग अलग है। आपको जिस राज्य में आवेदन करना है उसकी official website आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी। इंटरनेट पर खोजने के लिए “kasturba gandhi balika vidyalaya official website (आपका राज्य/जिला)” ऐसे सर्च करें।
6) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय UP में कितने है?
देशभर में 5000 से अधिक जगहों पर KGBV है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय UP की अगर बात करे तो वहाँ 500 से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) है।
7) Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya logo कैसा है?
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya logo हरे रंग में बना एक गोलाकार आकृति है, जिसमें 1के किताब और 3 लड़कियां बानी हुई है। साथ ही नीचे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन लिखा हुआ है।
8) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना PDF कैसे डाऊनलोड करूँ?
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना PDF डाऊनलोड करने के लिए आपको स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर शिक्षा मंत्रालय, या शिक्षा विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा और ढूंढना होगा।
हर राज्य के लिए अलग अलग वेबसाइट है जैसे -
उत्तरप्रदेश के लिए - http://www.kgbv.upsdc.gov.in/
राजस्थान के लिए - https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/girlshostel/home.aspx
आंध्रप्रदेश के लिए - https://apkgbv.apcfss.in/
बोकारो के लिए - https://transformingbokarokgbv.com/
0 टिप्पणियाँ
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।