Ticker

6/recent/ticker-posts

MBA में करियर कैसे बनाए / Career options in MBA in hindi

MBA में करियर कैसे बनाए
MBA में करियर कैसे बनाए 

बहुत से छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करना चाहते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, एप्पल, विप्रो, आई. टी. सी. आदि कंपनियों में देश विदेश में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

तो दोस्तों, आज मैं आपको एमबीए से जुड़ी सारी जानकारी जैसे एमबीए में एडमिशन पढ़ाई, फीस कैरियर, जॉब, सैलरी आदि सहित पूरी जानकारी देने वाला हूं। 


MBA क्या है / MBA का full form क्या होता है: 

MBA  (Masters of Business Administration) एक (PG) Post Graduation कोर्स है। यह 2 साल का होता है। MBA में व्यापार करना, व्यापार को संभालना और व्यापार को सुचारू रूप से चलाते हुए कंपनी को फायदा कराना सिखाया जाता है। 


MBA में Admission कैसे लें 

 एमबीए में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

 General और OBC वाले छात्रों को 50% एवं  SC/ST छात्रों को 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट होने वाले सभी छात्र - छात्राएं MBA में admission ले सकते हैं। 

 कई विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

 वहीं कुछ टॉप के कॉलेजों में एमबीए में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं ली जाती हैं।


एमबीए में एडमिशन के लिए कुछ चर्चित प्रवेश परीक्षाएं! 

 CAT  (Common Admission Test) 
 MAT  (Management Aptitude Test)
 GMAT  (Graduate Management Aptitude Test)
 CET  (Common Entrance Test)
 SNAP  (Symbiosis Natural Aptitude Test)


भारत में एमबीए करने के लिए 10 बेस्ट कॉलेज! 


एमबीए करने में कितना पैसा लगता है? 

 एमबीए कॉलेजों की फीस अलग-अलग कॉलेजों की सुविधाओं एवं प्लेसमेंट पर आधारित होती हैं।

 कुछ टॉप कॉलेजों में एमबीए करने के लिए 2 साल में 20 से 25 लाख रुपए लिए जाते हैं

 वहीं कुछ निम्न स्तर की कॉलेजों में या फीस 2 से 2.5 लाख तक की भी हो सकती है। 

 लेकिन सामान्यतः एक अच्छे MBA कॉलेज की फीस 5 से 6 लाख की होती है। 

 सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं के तहत छात्र एजुकेशन लोन लेकर भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। 


MBA में क्या पढ़ाया जाता है? 

एमबीए 2 साल की एक पीजी डिग्री कोर्स है जिसे 6 - 6 महीने के 4 semesters में बांटा गया है।
एमबीए में सामान्यत 8 विषयों की पढ़ाई होती है।

 Essentials of Language and Soft Skills.
 Organizational Behavior.
 Principles and Practices of Management.
 Managerial Economics.
 Accounting for Managers.
 Quantitative Techniques for Managers.
 Management Information System and e-Governance.
 Personality Development. 

 MBA हिंदी माध्यम में नहीं कराया जाता है। 


Specializations in MBA / Four Main Streams of MBA!

एमबीए में मुख्यतः 4 वर्गों में स्पेशलाइजेशन को बांटा गया है।

 H.R. (Human Resources)
 Finance sector.
 I.T.  (Information and Technology)
 Marketing.

एमबीए डिग्री में 1 साल की पढ़ाई के बाद छात्रों को अपनी इच्छा और रुचि के आधार पर कार्यक्षेत्र चुनने का अवसर दिया जाता है। 


भारत में एमबीए के बाद नौकरी 

 अगर आपने किसी टॉप कॉलेज से MBA किया है तो आपकी MBA के दौरान ही कई  Job Offers आने लगते हैं, और MBA खत्म होते ही आपको एक अच्छी खासी Job एक बड़ी कंपनी में मिल जाती है। 

 वही एक सामान्य कॉलेज से एमबीए करने के बाद भी यदि आप में काबिलियत है तो भी आपको वैसे ही एक बहुत अच्छी जॉब मिल सकती है। 

 एमबीए के बाद किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए एक कठिन इंटरव्यू देना पड़ता है और इसी इंटरव्यू के आधार पर आपको जॉब मिल जाती है। 


एमबीए के बाद विदेशों में नौकरी के अवसर:

 MBA के बाद लोग अपनी इच्छा एवं काबिलियत के आधार पर भारत एवं विदेशों में भी बड़ी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। 

 अधिकतर MBA के टॉप 20 से टॉप 50 कॉलेजों के कुछ छात्रों को विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं। कई लोग एमबीए करने के बाद विदेशों में कार्यरत रहे और वही बस भी चुके हैं।
 

एमबीए करने के बाद सैलरी! 

 एमबीए करने के बाद शुरुआती दौर में एक औसतन एमबीए डिग्री वाले की सैलरी ₹30 हज़ार से ₹50 हजार तक की होती है। सैलेरी  का यह आंकड़ा अनुभव के साथ बढ़ता भी जाता है।

 वहीं किसी टॉप एमबीए कॉलेज डिग्री होल्डर की शुरुआती सैलरी  ₹1 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है। यह आंकड़ा भी अनुभव और प्रमोशंस के साथ बढ़ता जाता है। 

 जबकि विदेशों में भारतीय एमबीए डिग्री वालों की सैलरी भारत के मुकाबले सीधा 4 गुना या 5 गुना हो जाती है तथा उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ