![]() |
Starship SN10 |
स्पेसएक्स एक प्राइवेट स्पेस आर्गेनाईजेशन है, जिनके हेड एलोन मस्क है।स्पेसएक्स reusable रॉकेट बनाने के लिए प्रसिद्ध है।
हाल ही में 3 मार्च 2021 को इस ऑर्गनाइजेशन द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी रॉकेट Starship SN10 ने अपनी तीसरी बार की कोशिश के बाद सफल लैंडिंग किया है।लैंडिंग के कुछ देर बाद Starship SN10 ब्लास्ट हो गया। रॉकेट में आग लगने के कारण रॉकेट बुरी तरह से जल गया था।
Starship SN10 ने इससे भी पहले दो बार उड़ान भरने की कोशिश की थी पर दोनों बार यह असफल रहा। इसके बाद तीसरे प्रयास में SN10 ने सफल लैंडिंग किया है। ब्लास्ट होने के बाद भी स्पेसएक्स के मेंबर्स और C.E.O एलोन Musk इसके सफल लैंडिंग से खुश है।
एलोन मस्क ने ट्वीट करके भी अपनी खुशी जाहिर की है। एलोन Musk ने लिखा कि SN10 के सफल लैंडिंग के कारण उनके द्वारा स्पेस ट्रैवल को आसान बनाने का सपना पूरा होता दिख रहा है। Elon Musk का सपना है कि वह Starship के जरिए मार्स तथा मून की स्पेस यात्रा को आसान बना सकें। Elon Musk ने ट्वीट करके यह भी लिखा है कि Starship SN10 के सफल लैंडिंग का पूरा श्रेय उनके टीम तथा स्पेसएक्स के मेंबर्स को जाता है।
इन्हें भी जाने: Shocking Fact's About Elon Musk Hindi
2023 तक Musk स्पेस में 12 यात्रियों को Starship के द्वारा भेजना चाहते हैं। इसके अलावा 2023 तक NASA के एस्ट्रोनॉट को भी चंद्रमा तथा मार्स तक भेजने की योजना बना रहे हैं।
नोट: Starship SN10 को टेक्सस मौजूद स्पेसएक्स के बोका चीका से (10 किलोमीटर ऊंचाई तक) लांच किया गया था।
फ्री में चांद पर जाने का सपना पूरा करें
जापान के सबसे अमीर व्यक्ति यूसकु ने भी ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि वह पूरे दुनिया में से 8 लोगों को फ्री में स्पेस ट्रैवल करने का मौका देंगे।
2018 में भी इसी प्रकार एक व्यक्ति जिनका नाम मीजावा था उन्हें Space x द्वारा पहले ही बुक कर लिया गया है, फ्री स्पेस ट्रैवल के लिए। इसके अलावा मीजावा को पहले स्पेस यात्री के रूप में भी जाना जाता है।
अगर आपका भी चाँद पर जाने का सपना है तो आप भी अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। इसके लिए बस आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जो कि 14 मार्च तक ही भरा जाएगा।
इसमें आपको अपना नाम, ईमेल, देश का नाम तथा अपना एक फोटो और एड्रेस भरना है। ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया के बाद 21 मार्च से स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू होगा तथा लास्ट मई तक चिकित्सा जांच किया जाएगा।
पर इसके अलावा Space x ऑर्गेनाइजेशन ने फ्री स्पेस ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए कुछ शर्त भी रखे हैं जैसा कि स्पेस ट्रैवल करते समय अपने क्रू मेंबर्स का साथ देना तथा एक दूसरे का समर्थन करना।
तो, देर किस बात का है? जल्द से जल्द फ्री में रजिस्ट्रेशन कर चांद पर जाने का मजा लीजिए।
0 टिप्पणियाँ