Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में धूम मचाएगी ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार (N4 इवी)

ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार (N4 इवी)
ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार (N4 इवी)


बढ़ते प्रदूषण और तेल की कीमतों के कारण भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में आ रहा है बदलाव. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री ने इन समस्याओं के कारण अपना पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक कारो की ओर केंद्रित कर दिया है.

इसके साथ-साथ "Value For Money" को भी ध्यान में रखते हुए भी भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों का बाज़ार रफ़्तार पकड़ने लगा है.

इनकी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी कंपनिया, जो इलेक्ट्रिक कार (ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार (N4 इवी) बनाती है, वह सभी भारत आने की की तैयारी कर चुकी है.

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति, Elon Musk की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपना पहला कदम भारत की और बढ़ा दिया है. 

टेस्ला के C.E.O, Elon Musk ने साफ़ तौर पे कह दिया है, कि वह जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच करने वालें है.

इन्हें भी जाने:

    ˃ Facts About Elon Musk Hindi

    ˃ Tesla News In Hindi 

टेस्ला के अलावा एक और अमेरिकी कंपनी ट्राइटन ने भारत आने की घोषणा कर दी है. ट्राइटन अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार N4 इवी भारत में लांच करने वाली है.

इनकी बैटरी काफी पावरफुल मानी जाती है. जिनकी रेंज 500 से 700 Kilometre के आस-पास है. ट्राइटन कंपनी भारत में प्रवेश करने के साथ-साथ भारत में अपने कंपनी के भविष्य की नीतियों के बारें में भी योजना बना ली है.

इसी कारण ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार (N4 इवी) कंपनी, भारत सरकार के उपक्रम "भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड" [BEL] से अपनी बात आगे बढ़ा रही है.


भारत में नए इलेक्ट्रिक कार 

अगर हम वर्तमान की बात करें तो, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या बहुत ही कम है, पर भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या में अधिक रफ़्तार आएगा. 

सिर्फ विदेशी कंपनियों ही नही, अब भारतीय कंपनियों ने भी, अपना पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक कार बनाने में दे दिया है.


टाटा द्वारा निर्मित नेक्साँन इवी और टिगोर इवी 

टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित नेक्साँन इवी और टिगोर इवी का टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वर्शन लांच कर लिया है, तथा टाटा मोटर्स का कहना है कि, वह जल्द-से-जल्द इसे भारतीय बाज़ार में लांच करने वाले है.

टाटा मोटर्स का कहना है कि, नेक्साँन इवी को फुल चार्ज करने पर यह 312 Km तक चल सकती है. अगर इसकी स्पीड की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 Second's में अधिकतम 100 Km की रफ़्तार से चल सकती है.

इसके Fast Charging Mode इसे और भी बेहतर बनाता है. यह एक घंटे में आधे से ज्यादा लगभग 80% तक चार्ज हो जाता है.


महिंद्रा की E 20 Plus और E Verito 

महिंद्रा एक मात्र भारत की ऐसी कंपनी है, जिसने इलेक्ट्रिक कार बनाना और बेचना शुरू कर दिया है. महिंद्रा E 20 Plus को अगर एक बार फुल चार्ज कर दिया तो, यह लगभग 110 Km का सफ़र तय कर सकती है. इसके अलावा E Verito 140 Km फुल चार्ज पे चल सकती है.


MG मोटर्स की ZS इवी 

MG मोटर्स ने भी भारत में ZS इवी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच किया है. इसी अगर फुल चार्ज कर दिया जाये तो, यह 340 Km तक चल सकता है. फ़ास्ट चार्ज मोड के कारण यह 1 घंटे में 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखता है.


हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

भारत में सबसे अधिक रेंज वाले इलेक्ट्रिक कार, "हुंडई कोना इलेक्ट्रिक" को माना जाता है. एक बार में फुल चार्ज पर यह लगभग 452 Km तक का फासला तय कर सकती है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ