![]() |
नए साल के साथ देश को टेस्ला की सौगात! |
नितिन गडकरी मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के अनुसार इस नए साल 2021 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक कार कंपनी 'Tesla' भारत आने वाली है। यानी कि टेस्ला अपनी गाड़ियां भारत में बेचने वाली है। बेहद नए एवं बेहतरीन खूबियों के साथ यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ीयों को पेश कर रही है।
टेस्ला भविष्य को देखते हुए गाड़ियां बना रही है। यह गाड़ियां 'ऑटो पायलट' यानी कि बिना ड्राइवर के चल सकती है। इसकी बेहिसाब रफ्तार किसी हवाई जहाज को उसके रनवे पर ही हरा सकती है। एक इलेक्ट्रिक इंजन होने के बावजूद भी यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में प्राप्त करती है।
वहीं इसकी ताकत की बात करें तो टेस्ला के cars बोइंग 787 जैसे बड़े हवाई जहाज को अकेली खींच सकती है। टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से प्रदूषण रहित है तथा पेट्रोल ना लगने के वजह से उपभोक्ता के पैसे भी बचाती है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि टेस्ला की कीमत क्या है? Tesla Cars Price In India टेस्ला की सबसे सस्ती मॉडल X3 अमेरिका में $38000 की है, जो भारत की करेंसी के हिसाब से 28 लाख रुपए होती है, लेकिन यह टेस्ला भारत में आने के बाद ₹60 लाख से ज्यादा की कीमत की हो जाती है।
यहां कीमत का इतना बड़ा अंतर टेस्ला के CBU (Complete built-up) होने के कारण आता है। यानी कि टेस्ला पूरी बनी बनाई और चलने को तैयार गाड़ियां भारत में इम्पोर्ट करने वाली है।
जिस वजह से इन गाड़ियों पर 100% कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है और कीमत सीधा दोगुनी हो जाती है। भारत में और भी कई विदेशी कंपनियां हैं जो गाड़ियां बेच रही हैं, लेकिन यह कंपनियां अपने गाड़ियों को पार्ट बाय पार्ट में इंपोर्ट करती है और भारत में असेंबल करती है जिससे भारत में जॉब्स बढ़ते हैं, और इसके बदले में भारत सरकार इनके taxes कम कर देते हैं।
अभी आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि, बाकी कंपनियों की तरह टेस्ला की भी गाड़ीयां भारत में क्यों नहीं बनाई जा रही हैं?
टेस्ला के भारत में ना बनने का मूल कारण इस में उपयोग होने वाली बैटरी का लिथियम है, जो कि भारत में इतनी मात्रा में उपलब्ध नहीं है कि टेस्ला की बैट्रियां बनाई जा सके। इस वजह से टेस्ला के C.E.O Elon Musk ने चाइना में टेस्ला की बैटरी बनाने का फैसला लिया, क्योंकि चाइना में लीथीयम के छठे सबसे बड़े खदान हैं।
इन्हे भी जाने:Shocking Facts About Elon Musk
भारत में टेस्ला की ही तरह और भी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां जैसे TATA, Mahindra, Ashok Leyland मौजूद है। अब देखना यह है कि भारत की मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी और नई आई टेस्ला के बीच कंपटीशन कितना टफ़ होने वाला है, और इस कंपटीशन में ग्राहकों को कितना फायदा होने वाला है.
0 टिप्पणियाँ