Ticker

6/recent/ticker-posts

#5 Best Motivational Hindi Poems

दोस्तों, Hindipedia.in का यह आर्टिकल [Motivational Hindi Poems] उन लोगो के लिए है, जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते है और जो खुद को सफल इंसान बनाना चाहते है.

ऐसे में निचे दिए गए कुछ ऐसे Inspiring Poem's है जो आपके मनोबल को बढ़ाएगा और इसके अलावा आपके और आपके लक्ष्य के बीच जितनी भी बाधाएं है, उनसे लड़ने में आपकी मदद करेगा.


Motivational Hindi Poem's
मंजिल तुम्हे पाना है.


 Motivational Hindi Poems #1. 

मंजिल तुम्हे पाना है

मंजिल तुम्हे पाना है!

मंजिल तुम्हे पाना है!

सब आएंगे तुम्हे रोकने

तुम्हे पथ पे ना ठहर जाना है

मंजिल तुम्हे पाना है!

मंजिल तुम्हे पाना है!


नजर न तुम्हे झुकाना है

बस पथ पे चलते जाना है

मंजिल तुम्हे पाना है!

मंजिल तुम्हे पाना है!


सफल ना तुम हो पाओगे

अगर मंजिल को ना पा पाओगे,

सफल ना तुम हो पाओगे

अगर मंजिल को ना पा पाओगे,

पथ पे कांटे आएंगे 

तुम्हे फिर भी चलते जाना है

तुम्हे फिर भी चलते जाना है,

मंजिल तुम्हे पाना है!

मंजिल तुम्हे पाना है!


सफल तुम खुद हो जाओगे

अगर मंजिल को पाओगे

तुम्हे पथ पे ना ठहर जाना है

मंजिल तुम्हे पाना है!

मंजिल तुम्हे पाना है!

                                                              - Rajeev_ROut


कविता का अर्थ- अगर आपको अपने मंजिल को पाना है, तो उसके लिए आपको हर परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा, कठिन परिस्थितियों में भी आपको रुकना नहीं है बस अपने मंजिल की और देखना है और आगे चलते रहना है. 

  

Motivational Hindi Poem's
समय के साथ चलना है.


 Motivational Hindi Poems #2.
 

समय के साथ चलना है

समय!

क्या है यह समय?

जो लौट कर वापस ना आए, वह है समय


जो समय के साथ चलता है

वही सफलता पाता है

जो समय से दूर जाता है 

वह सपनोँ में खो जाता है.


ना समय के पीछे रहना है!

ना समय के आगे चलना है

अगर जीवन में सफलता पाना है!

तो,समय के साथ चलना है.

                                                                    - Rajeev_ROut


कविता का अर्थ-  इंसान अपने जीवन में सफलता तब पाता है, जब वह समय का सही उपयोग करता है.  

जैसा की इस कविता में लिखा गया है, की हमे ना तो समय के पीछे रहना है और ना ही समय के आगे चलना है, जो व्यक्ति समय से पीछे चलता है वह सपनो की दुनिया में जीता है, वैसा सपना जो उनके भविष्य को नस्ट कर देता है,

र जो व्यक्ति समय से आगे बढ़ने की कोशिश करता है वह इंसान अहंकारों में डूब जाता है, इसलिए हमे समय के साथ कदम-से-कदम मिला के चलना चाहिए ताकि हमे अपने मंजिल को पाने से कोई रोक ना सके.


Motivational Hindi Poem's
तुम्हें आगे बढ़ते जाना है.


 Motivational Hindi Poems #3.

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है

रास्तों में कांटे है मगर,

तुम्हें रुकना नही, चलते जाना है

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है.


कोई साथ दे या ना दे मगर

तुम्हें सफलता की सीढ़ी पाना है

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है.


रास्तें अनेक आएंगे मगर 

तुम्हेँ मंजिल से ना भटक जाना है,

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है.

तुम्हें आगे बढ़ते जाना है.

                                                                     - Rajeev_ROut


कविता का अर्थ- बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि, हम अपने लक्ष्य की और चलते समय लक्ष्य से भटकने लगते है या किसी के साथ ना देने के कारण हमे अपना लक्ष्य दूर दिखाई देने लगता है.

ऐसे परिस्थिति में हमे बस धीरे-धीरे अपने लक्ष्य के और बढ़ते चलना है. क्यूंकि छोटे-छोटे कदम ही बड़े सफलता दिलाते है. 


Motivational Hindi Poem's
रुको नही आगे बढ़ो.


 Motivational Hindi Poems #4.

रुको नही आगे बढ़ो 

क्यूँ बैठे हो हाथ-पे-हाथ रखकर?

क्यूँ? दर गए लक्ष्य की दुरी देखकर

क्या भय बड़ा है तुम्हारें लक्ष्य से?

अगर, हाँ!

तो, थोड़ा शर्म करों 

पर, रुको नही आगे बढ़ो.


बहुत से वादे किए होंगे तुमने,

लक्ष्य को चुनते समय

बहुत से वादे किए होंगे तुमने,

लक्ष्य को चुनते समय

फिर भी बैठे हो अनजान बनकर 

क्यूँ दर गए लक्ष्य की दुरी देखकर?

अगर, हाँ!

तो, थोड़ा शर्म करों 

पर, रुको नही आगे बढ़ो

रुको नही आगे बढ़ो!

                                                                  - Rajeev_ROut

कविता का अर्थ- हर इंसान के जीवन में कोई-ना-कोई लक्ष्य होता ही है, बिना लक्ष्य के इंसान 'समुद्र में बहते कचरे की तरह होता है', जिसे समुद्र अपनी मर्जी से इधर-उधर नचाता है और एक जगह पर जाकर फेक देता है.

ठीक कविता में भी यही लिखा गया है की, हमे अपने लक्ष्य के ओर बढ़ते समय यह नहीं सोचना है कि हमारे लक्ष्य की दुरी कितना है और ना ही लक्ष्य के बिच आने वाले समस्याओ को देखकर पीछे हटना है.


क्यूँ डरते हो हार से!

विजय होना सब चाहते है, पर विजय वही होते है,

जो डरते नहीं है हार से!

फिर क्यूँ डरते हो हार से,

फिर क्यूँ डरते हो हार से!

 


निष्कर्ष 

हमे आशा है की, यह लेख Motivational Hindi Poems पढ़कर आपको अपने लक्ष्य को पाने तथ असफलताओं से सीख कर कामयाब होने की नई प्रेरणा मिली होगी.





















 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. This algorithm helps to combine how these digital roulette games perform and decide how wins and losses are made through the course of play. More software program selections, make for a extra numerous gaming expertise with roulette and all our different casino games. Absolutely, all of the casinos that we advocate enable players to get pleasure from roulette for extensive range|a variety} of stakes. Simply select your 우리카지노 location below and we are going to advocate the best actual cash roulette websites.

    जवाब देंहटाएं